Google पर किसी फ़ैमिली में शामिल होना

जब आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होते हैं, तो अपने परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों के साथ पूरे Google पर परिवार सेवाएं शेयर कर सकते हैं.
अहम जानकारी: वे सदस्य भी फ़ैमिली ग्रुप के पांच सदस्यों में शामिल होंगे जिन्हें न्योता भेजा गया है, लेकिन उन्होंने न्योता स्वीकार नहीं किया है.

फ़ैमिली ग्रुप कैसे काम करते हैं

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • पूरे परिवार के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करना: आपके फ़ैमिली मैनेजर को पूरे परिवार के लिए पैसे चुकाने का तरीका सेट अप करना होगा. इससे, आपको Google Play पर खरीदारी करने के लिए इसका इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.
  • परिवार सेवाओं का इस्तेमाल करना: Google One, Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी या YouTube Premium फ़ैमिली प्लान जैसी परिवार सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है या इनका सदस्य बना जा सकता है. ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है वे YouTube की कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अपने परिवार के लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानने के लिए, g.co/YourFamily पर जाएं. 

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना

अगर किसी ने आपको परिवार में शामिल होने के लिए न्योता दिया है, तो आपको ईमेल या मैसेज से न्योता मिलेगा. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के बारे में कौन-कौनसी जानकारी दिखती है

जब आप फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होते हैं, तो आपके परिवार के सदस्यों को आपका नाम, फ़ोटो और ईमेल पता दिख सकता है.

आपका फ़ैमिली मैनेजर पूरे परिवार के पैसे चुकाने के तरीके के लिए ज़िम्मेदार होता है, इसलिए उसे हर उस चीज़ की रसीद मिलेगी जो आपने पूरे परिवार के पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके खरीदी है.

आपके परिवार के सदस्य, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा गया कॉन्टेंट देख सकते हैं.

अगर आपके परिवार के सदस्य, Google One की सदस्यता शेयर करते हैं, तो वे देख पाएंगे कि आपने शेयर किया गया कितना स्टोरेज इस्तेमाल किया है. हालांकि, आपकी फ़ाइलें आपके परिवार के सदस्यों के साथ शेयर नहीं की जातीं. Google One के स्टोरेज को अपने परिवार के साथ शेयर करने या उसे बंद करने का तरीका जानें.

परिवार में शामिल होने की शर्तें

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए:

  • आपके पास Google खाता होना चाहिए. आप अपने ऑफ़िस, स्कूल या किसी दूसरे संगठन से मिले Google खाते से किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हो सकते.
  • आप और फ़ैमिली मैनेजर एक ही देश में रहते हों.
  • आपको किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
  • यह ज़रूरी है कि आप पिछले 12 महीने में एक फ़ैमिली ग्रुप छोड़कर किसी दूसरे ग्रुप में शामिल न हुए हों.

फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना या बदलना

एक फ़ैमिली ग्रुप से दूसरे में जाने के लिए, आपको मौजूदा ग्रुप छोड़ना होगा.
अगर आप फ़ैमिली ग्रुप छोड़ देते हैं, तो क्या होता है
  • फ़ैमिली ग्रुप 12 महीने बाद ही बदला जा सकता है. मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप को छोड़कर, किसी नए ग्रुप में शामिल होने पर, अगले 12 महीने तक किसी अन्य फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हुआ जा सकता. अगर आपके पास Google की पैसे चुकाकर ली गई कोई सदस्यता है, तो ही 12 महीने का नियम लागू होगा. जैसे: Google One या YouTube Premium की सदस्यता.
  • पूरे परिवार के लिए पैसे चुकाने का तरीका इस्तेमाल करके, खरीदारी नहीं की जा सकेगी. सभी अधूरी खरीदारियों का शुल्क अब भी लिया जा सकता है.
  • आपके पास 'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' का ऐक्सेस नहीं रहेगा. साथ ही, आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों ने जिन आइटम को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा है उन्हें ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
  • Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी में आपने जो भी आइटम जोड़े हैं उन्हें हटा दिया जाएगा. साथ ही, आपके परिवार के सदस्य उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
  • अगर आपके फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्य आपस में Google One की सदस्यता शेयर करते हैं और आप Google One प्लान के एडमिन हैं, तो फ़ैमिली ग्रुप के बाकी सदस्य, आपके 'शेयर किए गए स्टोरेज' का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर किसी सदस्य का स्टोरेज खत्म हो जाता है, तो उसकी मौजूदा फ़ाइलें सेव रहेंगी. हालांकि, वह कोई नया आइटम सेव नहीं कर पाएगा. इस बारे में ज़्यादा जानें कि किसी सदस्य का स्टोरेज खत्म होने पर क्या होता है.
    • आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को, Google One की सदस्यता के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे और Google विशेषज्ञों से सहायता पाने की सुविधा भी नहीं मिलेगी.
  • अगर आपके फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्य आपस में Google One की सदस्यता शेयर करते हैं और कोई अन्य सदस्य, Google One प्लान का एडमिन है, तो आपके पास उसके 'शेयर किए गए स्टोरेज' का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं होगा. साथ ही, आपको Google One की सदस्यता के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे और Google विशेषज्ञों से सहायता पाने की सुविधा भी नहीं मिलेगी.
  • आपके Google खाते का ऐक्सेस बना रहेगा. साथ ही, आपने पूरे परिवार के लिए पैसे चुकाने का तरीका इस्तेमाल करके, जो कॉन्टेंट खरीदा है उसे भी पहले की तरह ऐक्सेस किया जा सकेगा.
फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना
अहम जानकारी: फ़ैमिली मैनेजर अपने फ़ैमिली ग्रुप को नहीं छोड़ सकता.

मोबाइल या वेब ब्राउज़र

  1.  Google पर आपका परिवार पेज पर जाएं.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें इसके बाद ग्रुप छोड़ें चुनें.
अहम जानकारी: अगर आपने Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट (जैसे, Play Store, Family Link, Google One वगैरह) पर अपने फ़ैमिली ग्रुप को सेट अप किया है, तो आप इन निर्देशों का पालन करके उस ग्रुप को छोड़ सकते हैं.

Play Store ऐप्लिकेशन

  1. Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन इसके बाद सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें इसके बादग्रुप छोड़ें पर टैप करें.
  4. अपना पासवर्ड लिखें. इसके बाद, पुष्टि करें पर टैप करें.

Family Link ऐप्लिकेशन

अहम जानकारी: Family Link सिर्फ़ कुछ खास इलाकों में उपलब्ध है. Family Link पाने के लिए, g.co/YourFamily पर साइन अप करें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें पर टैप करें.
  3. "फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें" में जाकर, फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें चुनें.
  4. अपना पासवर्ड टाइप करें.
  5. पुष्टि करें पर टैप करें.

Google app​

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को छोड़ें इसके बाद ग्रुप को छोड़ें पर टैप करें.
  5. पुष्टि करें पर टैप करें.

Google One ऐप्लिकेशन (iPhone और iPad)

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग इसके बाद Google फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  3. अगर कहा जाए, तो अपने Google खाते में साइन इन करें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को छोड़ें इसके बाद ग्रुप को छोड़ें पर टैप करें.
  5. अपना पासवर्ड डालें.
  6. पुष्टि करें पर टैप करें.

समस्याएं हल करना

मेरे न्योते में समस्या 

न्योते का इस्तेमाल पहले ही कर लिया गया है

हर एक न्योते में ऐसा खास साइन अप लिंक होता है जिसे सिर्फ़ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आप अपना न्योता किसी और को भेजते हैं, तो वे फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए आपके खास लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपने किसी दूसरे Google खाते के साथ अपने न्योते का इस्तेमाल किया है, तो आप फ़ैमिली ग्रुप छोड़कर, अपने दूसरे ईमेल पते के साथ इस्तेमाल करने के लिए दूसरा न्योता मांग सकते हैं.

न्योते की समयसीमा खत्म हो गई

परिवार में शामिल होने के न्योते की समयसीमा दो हफ़्ते में खत्म हो जाती है.

अगर आपको मिले न्योते की समयसीमा खत्म हो गई है, तो फ़ैमिली मैनेजर से संपर्क करें और उनसे नया न्योता भेजने के लिए कहें.

मुझे एक गड़बड़ी मिली

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने में समस्या

  • परिवार बदलना: आप हर 12 महीने में सिर्फ़ एक बार परिवार बदल सकते हैं.
  • देश से जुड़ी पाबंदियां: आपको उसी देश में मौजूद होना चाहिए जहां आपका फ़ैमिली मैनेजर है.

आपका फ़ैमिली ग्रुप बंद कर दिया गया है

अपना खाता वापस पाने के लिए, आपके फ़ैमिली मैनेजर को  myaccount.google.com पर जाना होगा.

आप पहले से किसी फ़ैमिली ग्रुप में हैं

आप एक समय में सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं. अगर आप किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना होगा. इसके बाद ही आप नए ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.

मेरे फ़ैमिली मैनेजर ने हमारा फ़ैमिली ग्रुप मिटा दिया

अगर आपका फ़ैमिली मैनेजर आपका फ़ैमिली ग्रुप हटा देता है, तो:

  • आप पूरे परिवार के पैसे चुकाने का तरीका इस्तेमाल करके खरीदारी नहीं कर पाएंगे. हालांकि, पहले की गई खरीदारी के पैसे अगर बाकी हैं, तो वह लिए जाएंगे.
  • आपके पास से 'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' और उन सभी आइटम का ऐक्सेस चला जाएगा जो परिवार के सदस्यों ने जोड़े हैं.
  • Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी में आपने जो भी आइटम जोड़े हैं उन्हें हटा दिया जाएगा. साथ ही, आपके परिवार के सदस्य उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
  • अगर आप परिवार के साथ Google One की सदस्यता शेयर कर रहे हैं और आप Google One प्लान के एडमिन हैं, तो परिवार के सदस्य आपकी साझा मेमोरी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर किसी सदस्य की डिवाइस की मेमोरी खत्म हो जाती है, तो उनकी फ़ाइलें सुरक्षित रहेंगी, लेकिन वे नई चीज़ें सेव नहीं कर पाएंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें कि जब सदस्यों को दी गई मेमोरी खत्म हो जाती है, तो क्या होता है.
    • आपके परिवार को सदस्यता के दूसरे फ़ायदे और Google विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा नहीं मिलेगी.
  • अगर आपका परिवार शेयर की जा रही Google One सदस्यता में शामिल है और कोई दूसरा व्यक्ति Google One प्लान का एडमिन है, तो आपको उनकी शेयर की गई मेमोरी, सदस्यता के दूसरे फ़ायदे, और Google विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी.
  • आपका Google खाता और पूरे परिवार के पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके खरीदी गई सामग्री आपके पास बनी रहेगी.

ध्यान दें: आप साल में सिर्फ़ एक बार फ़ैमिली ग्रुप बदल सकते हैं. कोई नया फ़ैमिली ग्रुप बनाने या उसमें शामिल होने पर, अगले 12 महीने तक किसी अन्य फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हुआ जा सकता.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9495777332318710178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false