YouTube और YouTube Kids में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानना

अगर आपके बच्चे के Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज किया जाता है, तो आपके पास इन सेवाओं के लिए 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा को सेट अप करने का विकल्प है:

 माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव लेने वाले परिवारों के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी

अगर आप अपने बच्चे को YouTube Kids का ऐक्सेस देना चाहते हैं या 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' इस्तेमाल करने देना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चे का Google खाता बनाना होगा.

पहला विकल्प: YouTube Kids

YouTube Kids कैसे काम करता है

YouTube Kids के ऐप्लिकेशन और इसकी वेबसाइट पर, बच्चों के लिए लोकप्रिय वीडियो और नया कॉन्टेंट उपलब्ध होता है. यह कॉन्टेंट, बच्चों के लिए सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान होता है.

आपको अपने बच्चे के लिए, YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि वह इसका इस्तेमाल कर सके.

Family Link की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
  • कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग चुनना
  • अपने बच्चे को YouTube Kids में खोजने की सुविधा इस्तेमाल करने की अनुमति देना
  • वीडियो अनब्लॉक करना
सलाह: आपका बच्चा कुछ सुविधाओं को कंट्रोल कर सकता है. जैसे, साउंड इफ़ैक्ट और कास्ट करने की सुविधाएं. अगर आपको इन सुविधाओं से जुड़ी कुछ YouTube Kids सेटिंग में बदलाव करना है, तो इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, माता-पिता के लिए YouTube Kids की गाइड पढ़ें.

YouTube Kids की सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: सेटिंग अपडेट करने से पहले, आपको अपने बच्चे को YouTube Kids का ऐक्सेस देना होगा.

Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

YouTube के कंट्रोल सेट अप करें

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. “YouTube Kids सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग अपडेट करना.
    • Search को चालू या बंद करना.
    • YouTube Kids का ऐक्सेस हटाना.
सलाह: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा, YouTube पर ज़्यादा कॉन्टेंट ऐक्सेस करे, तो आप 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' सेट अप कर सकते हैं.

YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद माता-पिता के लिए सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  5. “YouTube Kids सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग अपडेट करना
    • खोज की सुविधा चालू या बंद करना
    • YouTube Kids का ऐक्सेस हटाना

दूसरा विकल्प: माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव

अहम जानकारी: अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) से ज़्यादा है और वह अपना खाता मैनेज करने का विकल्प चुनता है, तो इन कंट्रोल की मदद से, YouTube पर उसकी गतिविधियों को मैनेज नहीं किया जा सकता. ऐसी स्थिति में, आपके पास यह तय करने का विकल्प नहीं होगा कि आपका बच्चा, YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट देख सकता है या किन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है. अपने बच्चे के खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने पर, आपके पास पाबंदी मोड इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इसकी मदद से, ऐसे कॉन्टेंट को फ़िल्टर किया जा सकता है जो शायद वयस्कों के लिए हो.

'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' कैसे काम करता है

अहम जानकारी: फ़िलहाल, YouTube की कुछ सुविधाएं, निगरानी में रखे गए Google खाते का इस्तेमाल करने वाले 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' के बारे में ज़्यादा जानें.

आपका बच्चा, 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' की मदद से, YouTube Kids के बदले YouTube का इस्तेमाल कर सकता है. इसमें, 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा चालू रहती है. निगरानी में रखे गए खाते से, कई काम किए जा सकते हैं. इसकी मदद से, अनचाहे कॉन्टेंट को फ़िल्टर किया जा सकता है और बच्चे के लिए, डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा को मैनेज किया जा सकता है. इससे यह भी तय किया जा सकता है कि आपके बच्चे को YouTube पर कितना ऐक्सेस मिले.

Family Link की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • YouTube के कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग के तीन विकल्पों में से किसी एक को चुनना: एक्सप्लोर करें, ज़्यादा एक्सप्लोर करें या YouTube के ज़्यादातर वीडियो.
  • देखने या खोजने का इतिहास रोकना.
  • वीडियो अनब्लॉक करना: आपने जिन वीडियो और चैनलों को YouTube Kids पर ब्लॉक किया है उन्हें अनब्लॉक करना.
    • जब YouTube Kids पर किसी वीडियो को ब्लॉक या अनब्लॉक किया जाता है, तब वह आपके बच्चे के, निगरानी में रखे गए YouTube खाते पर भी ब्लॉक या अनब्लॉक हो जाता है.

'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' की सभी सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' को कौन सेट अप कर सकता है?

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) से कम है, तो आपके पास अपने बच्चे के लिए 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' सेट अप करने का विकल्प होता है.

इन स्थितियों में आपके पास, 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' सेट अप करने का विकल्प नहीं होगा, अगर:

  • आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) से ज़्यादा है. हालांकि, अगर आपने अपने बच्चे का खाता उस समय बनाया था, जब उसकी उम्र, Google खाता मैनेज करने के लिए आपके देश या इलाके में लागू उम्र से कम थी और आपके बच्चे ने अब भी (लागू उम्र से ज़्यादा होने के बाद भी) अपना खाता मैनेज करने का विकल्प नहीं चुना है, तो यह मोड सेट अप किया जा सकता है.

YouTube पर कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग बदलना

ज़रूरी जानकारी:

Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. "YouTube सेटिंग" में जाकर, बदलाव करें पर टैप करें.
  5. आपको जो कॉन्टेंट सेटिंग बदलनी है उसे चुनें
  6. पुष्टि करने के लिए, चुनें पर टैप करें.

YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चुनें.
  3. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  5. "YouTube सेटिंग" में जाकर, बदलाव करें पर टैप करें.
  6. आपको जो कॉन्टेंट सेटिंग बदलनी है उसे चुनें
  7. पुष्टि करने के लिए, चुनें पर टैप करें.

YouTube और YouTube Kids के लिए सामान्य सेटिंग अपडेट करना

ये सेटिंग, YouTube और YouTube Kids दोनों पर लागू होती हैं.

Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. “सामान्य सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • देखने का इतिहास रोकें या खोजने का इतिहास रोकें को चालू या बंद करना.
    • खोजने और देखने का इतिहास मिटाना.
    • वीडियो अनब्लॉक करना.

ध्यान दें: किसी वीडियो को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए, YouTube Kids सेट अप करना ज़रूरी है. YouTube Kids पर किसी वीडियो को ब्लॉक या अनब्लॉक करने पर, वह आपके बच्चे के निगरानी में रखे गए YouTube खाते पर भी ब्लॉक या अनब्लॉक हो जाता है.

YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चुनें.
  3. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  5. “सामान्य सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • देखने का इतिहास रोकें या खोजने का इतिहास रोकें चालू या बंद करना
    • खोजने और देखने का इतिहास मिटाना
    • वीडियो अनब्लॉक करना
      • किसी वीडियो को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए, YouTube Kids सेट अप करना ज़रूरी है. YouTube Kids पर किसी वीडियो को ब्लॉक या अनब्लॉक करने पर, वह आपके बच्चे के निगरानी में रखे गए YouTube खाते पर भी ब्लॉक या अनब्लॉक हो जाता है.

सलाह: आप अपने बच्चे के 'देखने का इतिहास' सिर्फ़ उसके डिवाइस पर देख सकते हैं.

मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ना

अगर 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) से कम उम्र के बच्चे के मौजूदा खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी जाती है, तो Google उस खाते से सभी सदस्यताएं और यह कॉन्टेंट मिटा देता है:

  • YouTube वीडियो, चैट, और टिप्पणियां
  • लाइव चैट, पोस्ट, प्लेलिस्ट, और स्टोरीज़
  • खरीदे गए और किराये पर लिए गए YouTube वीडियो

अहम जानकारी: Google यह सुझाव देता है कि बच्चों को पहले अपना डेटा डाउनलोड करना चाहिए. इसके बाद, माता-पिता को बच्चों के लिए निगरानी की सुविधा सेट अप करनी चाहिए.

पाबंदी मोड को चालू या बंद करना

जब आपका बच्चा 13 साल (या आपके देश/इलाके में लागू उम्र) का हो जाएगा, तब वह बिना निगरानी के YouTube का इस्तेमाल कर पाएगा. अगर आपको बच्चे को ऐसा कॉन्टेंट देखने से रोकना है जो शायद वयस्कों के लिए है, तो पाबंदी मोड चालू करें.

Family Link की मदद से, पाबंदी मोड को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद YouTube चुनें.
  3. पाबंदी मोड को चालू या बंद करें.

पाबंदी मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1327863520951603594
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false