Google पर बच्चों की प्रोफ़ाइल के साथ, Google TV का इस्तेमाल करना

'बच्चों की प्रोफ़ाइल' की मदद से आपके बच्चे, Google TV डिवाइसों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको अपने बच्चों के लिए, अलग से कोई ईमेल पता और पासवर्ड बनाने की ज़रूरत नहीं होती.

अहम जानकारी: 

  • हो सकता है कि 'बच्चों की प्रोफ़ाइल' बनाने की सुविधा कुछ इलाकों में या कुछ Google TV डिवाइसों पर उपलब्ध न हो.
  • 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा की निगरानी के लिए, Family Link का इस्तेमाल करें. Family Link के सभी 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा, 'बच्चों की प्रोफ़ाइल' के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

'बच्चों की प्रोफ़ाइल' कैसे काम करती है

'बच्चों की प्रोफ़ाइल' की मदद से, आप ये काम कर सकते हैं:

  • डाउनटाइम और रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा सेट करना: Google TV पर अपने बच्चे के लिए, डाउनटाइम और रोज़ाना इस्तेमाल की समयसीमा चुनी जा सकती है. आपको ये विकल्प सिर्फ़ Google TV पर मिलते हैं, Family Link पर नहीं.
  • बच्चे की ऐप्लिकेशन गतिविधि पर नज़र रखना: इसके लिए Family Link का इस्तेमाल करें.
  • ऐप्लिकेशन जोड़ना और उन्हें मैनेज करना: अपने बच्चे के लिए ज़रूरी ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जा सकते हैं और बच्चा उन्हें Google TV पर अपनी Google प्रोफ़ाइल से ऐक्सेस कर सकता है. साथ ही, Family Link की मदद से बच्चे के लिए कुछ ऐप्लिकेशन ब्लॉक और अनब्लॉक किए जा सकते हैं.
  • कॉन्टेंट पर पाबंदियां सेट करना: अपने बच्चे के खाते के लिए कॉन्टेंट पर पाबंदियां सेट करके, यह तय किया जा सकता है कि आपके बच्चे की Google प्रोफ़ाइल पर कौनसी मूवी और टीवी शो दिखें. कॉन्टेंट पर पाबंदियां सेट अप करने का तरीका जानें.
  • प्रोफ़ाइल पर 'माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल' सेट अप करना: Google TV पर अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल को लॉक भी किया जा सकता है.
  • Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना: अपने बच्चे को फ़ैमिली लाइब्रेरी में शेयर किए गए कॉन्टेंट का ऐक्सेस दिया जा सकता है. फ़ैमिली लाइब्रेरी सेट अप करने का तरीका जानें.
  • वॉचलिस्ट मैनेज करना: अपने बच्चे की वॉचलिस्ट में, मूवी और टीवी शो जोड़ें या हटाएं. अपनी या अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल से ऐसा किया जा सकता है. अपने बच्चे की वॉचलिस्ट को मैनेज करने का तरीका जानें.

अगर Google पर आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल है, तो उसे किसी Google खाते या पासवर्ड की ज़रूरत नहीं है. माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चे के लिए, सीधे Google TV पर बच्चों की प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

सलाह: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा, Google TV के अलावा दूसरे ऐप्लिकेशन या डिवाइसों का भी इस्तेमाल करे, तो आप उसके लिए Google खाता बना सकते हैं.

'बच्चों की प्रोफ़ाइल' सेट अप करना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर जाएं.
  2. "कौन देख रहा है" में जाकर, बच्चे की प्रोफ़ाइल जोड़ें इसके बाद शुरू करें को चुनें.
  3. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • अगर आपके फ़ैमिली ग्रुप में बच्चे का Google खाता या बच्चों की प्रोफ़ाइल है, तो: उस बच्चे का नाम चुनें जिसका खाता आपको सेट अप करना है.
    • अगर आपने अपने फ़ैमिली ग्रुप में बच्चे का खाता सेट अप नहीं किया है, तो: बच्चे का खाता जोड़ें चुनें. इसके बाद, स्क्रीन पर निर्देशों का पालन करें.
  4. वे ऐप्लिकेशन चुनें जिन्हें आप बच्चे को दिखने वाली होम स्क्रीन पर शामिल करना चाहते हैं.
  5. 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालने करें.

अपने बच्चे के लिए, अन्य डिवाइस और सेवाएं सेट अप करना

अगर आप दूसरे डिवाइसों और Google सेवाओं पर अपने बच्चे की गतिविधियों की निगरानी करना चाहते हैं, तो उनकी प्रोफ़ाइल के लिए Gmail पता और पासवर्ड चुनें.
अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने अभिभावक के खाते से साइन इन किया है.
  1. g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. आप बच्चे की जिस प्रोफ़ाइल को अपग्रेड करना चाहते हैं उसे चुनें.
  3. प्रोफ़ाइल की जानकारी देने वाली स्क्रीन पर, [बच्चे का नाम] के लिए Gmail पता बनाएं विकल्प को चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. सभी निर्देशों को पूरा करने के बाद, स्क्रीन पर "हो गया!" दिखेगा.

Family Link की मदद से, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल मैनेज करना

Google TV पर अपने बच्चे की ऐप्लिकेशन गतिविधि पर नज़र रखना

सलाह: आपका बच्चा, Google TV पर कितना समय बिता रहा है इस पर नज़र रखने के लिए, आपको Google TV में साइन इन करना होगा.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. हाइलाइट करें इसके बाद डिवाइस के इस्तेमाल में बीता समय पर टैप करें.
    • ऐप्लिकेशन गतिविधि देखने के लिए, उन ऐप्लिकेशन तक स्क्रोल करें जिन्हें Google TV पर इस्तेमाल करने की अनुमति आपने अपने बच्चे को दी है.

किसी ऐप्लिकेशन को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की समयसीमा पर टैप करें इसके बादवह ऐप्लिकेशन चुनें जिसके इस्तेमाल की अनुमति देना है या जिसे ब्लॉक करना है.
  4. ब्लॉक करें को चालू या बंद करें.

सलाह: अगर किसी ऐप्लिकेशन का मोबाइल और टीवी दोनों वर्शन उपलब्ध है, तो यह पक्का करने के लिए कि आपका बच्चा, Google TV पर उस ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस न कर पाए, आपको उसके दोनों वर्शन ब्लॉक करने होंगे.

'बच्चों की प्रोफ़ाइल' पर माता-पिता के अन्य कंट्रोल सेट करना

माता-पिता/अभिभावक के ये कंट्रोल सेट करने के लिए, आपको Google TV का इस्तेमाल करना होगा:

  • रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा या डाउनटाइन सेट करने के लिए
  • बोनस टाइम सेट करने के लिए
  • प्रोफ़ाइल लॉक सेट करने के लिए

Google TV से 'बच्चों की प्रोफ़ाइल' हटाने या माता-पिता/अभिभावक के अन्य कंट्रोल सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

अगर मेरे बच्चे के पास पहले से ही Google खाता है, तो क्या होगा?

अगर आपके बच्चे के पास पहले से ही Google खाता है और वह फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा है, तो आप Google TV पर उसका खाता चुन सकते हैं. उसके लिए 'बच्चों की प्रोफ़ाइल' बनाने की ज़रूरत नहीं है.
अगर आपके बच्चे के पास पहले से ही Google खाता है और वह फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा है, तो Google TV पर उसका खाता चुनें. उसके लिए, बच्चों की प्रोफ़ाइल बनाने की ज़रूरत नहीं है.

कुछ ऐप्लिकेशन में साइन इन करने पर, मुझे अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल नहीं दिख रही. इसकी वजह क्या हो सकती है? 

ऐसे ऐप्लिकेशन, जिनमें बच्चों की प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं है उनमें बच्चों की प्रोफ़ाइल नहीं दिखेंगी. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा ऐसे किसी ऐप्लिकेशन में साइन इन करे, तो Gmail पता और पासवर्ड चुनें. 

  1. g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. आप बच्चे की जिस प्रोफ़ाइल को अपग्रेड करना चाहते हैं उसे चुनें.
  3. प्रोफ़ाइल की जानकारी देने वाली स्क्रीन पर, [बच्चे का नाम] के लिए Gmail पता बनाएं विकल्प को चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. सभी निर्देशों को पूरा करने के बाद, स्क्रीन पर "हो गया!" दिखेगा.

क्या Family Link में शामिल किसी 'बच्चों की प्रोफ़ाइल' को मेरे परिवार के सदस्य के तौर पर गिना जाएगा?

 मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11693910596827511074
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false