उपयोगकर्ताओं के लिए, Classroom का ऐक्सेस कंट्रोल करना

यह लेख Google Workspace एडमिन के लिए है.

Google Workspace एडमिन के तौर पर, Google Admin console का इस्तेमाल करके शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को Classroom का ऐक्सेस दें.

उपयोगकर्ता खातों के बारे में जानकारी

उपयोगकर्ता खाते के टाइप

उपयोगकर्ता इनमें से किसी भी उपयोगकर्ता खाते का इस्तेमाल करके, Classroom में साइन इन कर सकते हैं:
  • स्कूल वाला खाता—इसे Google Workspace for Education खाता भी कहा जाता है. इस खाते को ऐसा स्कूल सेट अप कर सकता है जिसे मान्यता मिली हुई है. 
  • निजी Google खाता—इसे छात्र-छात्राएं, माता-पिता या अभिभावक सेट अप करते हैं. आम तौर पर, निजी Google खाते का इस्तेमाल स्कूल से बाहर के कामों में किया जाता है. जैसे, घर पर पढ़ाई करने के लिए. 
  • Google Workspace खाता—इसे संगठन का Google Workspace एडमिन सेट अप करता है. 
Classroom के लिए दी जाने वाली सहायता
आपके Google Workspace के वर्शन से तय होता है कि आपको Classroom के लिए, किस लेवल की सेवा और मदद मिल सकती है.
Google Workspace का वर्शन कहां और किस तरह की मदद मिलेगी
Google Workspace for Education या Workspace for Nonprofits
Workspace Basic, Business या Google Workspace for Education Plus Classroom, Google की एक अतिरिक्त सेवा है. यह सेवा, Google सहायता या सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के दायरे में नहीं आती है. मदद पाने के लिए, Google Classroom सहायता समुदाय या Classroom सहायता केंद्र पर जाएं.
क्रॉस-डोमेन क्लास की सदस्यता के काम करने का तरीका
Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के उपयोगकर्ता, अन्य संगठन या डोमेन नेम के उपयोगकर्ताओं के साथ सीमित तरीके से इंटरैक्ट कर सकते हैं. नीचे दी गई टेबल में बताया गया है कि Google Workspace के डोमेन अन्य डोमेन के साथ काम करते हैं या नहीं.
अगर कोई उपयोगकर्ता इनका इस्तेमाल करके Classroom ऐक्सेस करता है: मुख्य शिक्षक इनका इस्तेमाल करके Classroom ऐक्सेस करता है... क्या उपयोगकर्ता, क्लास में शामिल हो सकता है?
  • Google Workspace for Education
  • Workspace for Nonprofits
  • Google Workspace for Education
  • Workspace for Nonprofits
हां, अगर दोनों संगठनों की क्लास की सेटिंग इसकी अनुमति देती हैं.
  • Workspace Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise
  • Google Workspace Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise
हां, अगर दोनों संगठनों की क्लास की सेटिंग इसकी अनुमति देती हैं.
  • Google Workspace for Education
  • Workspace for Nonprofits
  • Google Workspace Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise
  • निजी Google खाता
नहीं
  • Workspace Basic
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise
  • Google Workspace for Education
  • Workspace for Nonprofits
  • निजी Google खाता
नहीं
निजी Google खाता
  • Google Workspace for Education
  • Workspace Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise
हां, अगर Google Workspace इस्तेमाल करने वाला संगठन इसकी अनुमति देता है.
निजी Google खाता निजी Google खाता हां
Google Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए कोई सेवा चालू या बंद करना उम्र के हिसाब से, Google की सेवाओं का ऐक्सेस कंट्रोल करना

उपयोगकर्ताओं के लिए, Classroom का ऐक्सेस कंट्रोल करना

पहला चरण: उपयोगकर्ताओं को संगठन की इकाइयों में जोड़ना

अगर चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए Classroom को चालू या बंद करना है, तो उनके खातों को संगठन की किसी इकाई में जोड़ें. संगठनात्मक संरचना के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरा चरण: उपयोगकर्ताओं को Classroom का ऐक्सेस देना

  1. Google Admin console में एडमिन खाते से साइन इन करें.

    एडमिन खाते के बिना Admin console को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.

  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • अगर Google Workspace for Education या Workspace for Nonprofits का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ऐप्लिकेशनइसके बादGoogle Workspaceइसके बादClassroom पर क्लिक करें.
    • अगर Workspace Basic, Business या Google Workspace for Education Plus का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ऐप्लिकेशनइसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंइसके बादClassroom पर क्लिक करें.
  3. सेवा का स्टेटस पर क्लिक करें.
    बाईं ओर, संगठन के टॉप-लेवल की इकाई और कोई पैरंट इकाई या संगठन की उप-इकाइयां देखी जा सकती हैं.
(ज़रूरी नहीं) संगठन की किसी इकाई के लिए कोई सेवा चालू या बंद करने के लिए:
  1. बाईं ओर, संगठन की इकाई चुनें.
  2. सेवा का स्टेटस बदलने के लिए, चालू करें या बंद करें को चुनें.
  3. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • अगर सेवा का स्टेटस इनहेरिट की गई पर सेट है और पैरंट सेटिंग में बदलाव होने के बावजूद आपको अपडेट की गई सेटिंग बनाए रखनी है, तो बदलें पर क्लिक करें.
    • अगर सेवा का स्टेटस बदली गई पर सेट है, तो पैरंट सेटिंग के जैसी सेटिंग वापस लाने के लिए, इनहेरिट करें पर क्लिक करें. अगर पैरंट सेटिंग में बदलाव होने के बावजूद नई सेटिंग बनाए रखनी है, तो सेव करें पर क्लिक करें.
      ध्यान दें: संगठनात्मक संरचना के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: इन बदलावों को लागू होने और सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने में 24 घंटे लग सकते हैं.

तीसरा चरण: क्लास की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना

Classroom के लिए दो सेटिंग कॉन्फ़िगर की जा सकती हैं:

  • क्लास की सदस्यता—तय करें कि आपके डोमेन की क्लास में कौनसे उपयोगकर्ता और किस क्लास के उपयोगकर्ता शामिल हो सकते हैं.

  • अनुमति वाली सूची में शामिल डोमेन—उन डोमेन के उपयोगकर्ताओं को क्लास में शामिल होने की अनुमति दें जिन पर आपको भरोसा है. साथ ही, अन्य डोमेन के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को जानकारी शेयर करने की अनुमति दें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लास की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना लेख पढ़ें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16706111912394359662
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false