कोई असाइनमेंट सबमिट करना

यह लेख छात्र-छात्राओं के लिए है.

Classroom का इस्तेमाल करके, अपने काम को ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है. असाइनमेंट और अटैचमेंट टाइप के हिसाब से आपको सबमिट करें या 'हो गया' के तौर पर मार्क करें विकल्प दिखेगा.

अगर कोई असाइनमेंट तय तारीख के बाद सबमिट किया जाता है या 'हो गया' के तौर पर मार्क किया जाता है, तो उसे देर से सबमिट किया गया असाइनमेंट माना जाता है.

अहम जानकारी: 

  • असाइनमेंट को सिर्फ़ तय तारीख से पहले सबमिट किया जा सकता है.
  • अगर आपको सबमिट किए गए किसी असाइनमेंट में बदलाव करना है, तो सबमिट करने की तय तारीख से पहले असाइनमेंट को अनसबमिट करें. इसके बाद, उसमें बदलाव करें और फिर से सबमिट करें.

कोई असाइनमेंट सबमिट करना

ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने असाइनमेंट में एक या उससे ज़्यादा फ़ाइलें अटैच की जा सकती हैं.
  • कैमरा रोल से फ़ोटो अपलोड की जा सकती हैं.
  • Google Docs, Slides, Sheets, और Drawings में, अपने मालिकाना हक वाली फ़ाइलें खोलकर उन पर काम किया जा सकता है. इसके बाद, उन फ़ाइलों को असाइनमेंट में अटैच किया जा सकता है.

Turn in an Assignment Using Google Classroom (Web)

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लासइसके बादक्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. असाइनमेंट इसके बाद निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. कोई आइटम अटैच करने के लिए:
    1. आपका काम में जाकर, जोड़ें या बनाएं पर क्लिक करेंइसके बादGoogle Drive , लिंक लिंक या फ़ाइल  को चुनें.
    2. अटैचमेंट चुनें या लिंक का यूआरएल डालें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. कोई नया दस्तावेज़ अटैच करने के लिए:
    1. आपका काम में जाकर, जोड़ें या बनाएंइसके बादDocs दस्तावेज़, Slides , Sheets  या Drawings  पर क्लिक करें.
      आपके काम में एक नई फ़ाइल अटैच हो जाएगी और खुल जाएगी.
    2. फ़ाइल पर क्लिक करें और अपनी जानकारी डालें.
  6. (ज़रूरी नहीं) किसी अटैचमेंट को हटाने के लिए, अटैचमेंट के नाम के बगल में मौजूद, हटाएं पर क्लिक करें.
  7. (ज़रूरी नहीं) अगर आपको अपने शिक्षक के लिए कोई निजी टिप्पणी जोड़नी है, तो निजी टिप्पणियां में जाकर, अपनी टिप्पणी डालें. इसके बाद, पोस्ट करें पर क्लिक करें.
  8. सबमिट करें पर क्लिक करें और पुष्टि करें.

    ऐसा करने पर, असाइनमेंट का स्टेटस बदलकर सबमिट किया गया हो जाएगा.

    अहम जानकारी: अगर आपको सबमिट करें पर क्लिक करने पर, कोई गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो अपने शिक्षक को इसकी जानकारी दें.

क्विज़ वाला असाइनमेंट सबमिट करना

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लासइसके बादक्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. क्विज़ इसके बाद निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. फ़ॉर्म पर क्लिक करें और सवालों के जवाब दें.
  5. सबमिट करें पर क्लिक करें.
    अगर असाइनमेंट में सिर्फ़ फ़ॉर्म भरना है, तो असाइनमेंट का स्टेटस बदलकर, सबमिट किया गया हो जाएगा.
  6. अगर असाइनमेंट में और काम करने हैं, तो असाइनमेंट खोलें पर क्लिक करें.

असाइन किए गए दस्तावेज़ के साथ असाइनमेंट सबमिट करना

अगर आपके शिक्षक ने टाइटल में आपका नाम डालकर कोई दस्तावेज़ अटैच किया है, तो यह आपकी निजी कॉपी है. यह कॉपी आपको दस्तावेज़ की समीक्षा करने और उसमें बदलाव करने के लिए उपलब्ध कराई जाती है. सबमिट करें पर क्लिक करने से पहले, आपका शिक्षक आपके काम की समीक्षा कर सकता है. 

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लासइसके बादक्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. असाइनमेंट इसके बाद निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. असाइन की गई फ़ाइल खोलने के लिए, अपने नाम वाली इमेज पर क्लिक करें.
  5. अपना काम डालें.
  6. दस्तावेज़ में या Classroom में, सबमिट करें पर क्लिक करें और पुष्टि करें.

ऐसा करने पर, असाइनमेंट का स्टेटस बदलकर सबमिट किया गया हो जाएगा.

अहम जानकारी: अगर आपको सबमिट करें पर क्लिक करने पर, कोई गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो अपने शिक्षक को इसकी जानकारी दें.

किसी असाइनमेंट को 'हो गया' के तौर पर मार्क करना

अहम जानकारी: अगर आपने कोई असाइनमेंट तय तारीख के बाद फिर से सबमिट किया है या उसे 'हो गया' के तौर पर मार्क किया है, तो उसे देर से सबमिट किया गया असाइनमेंट माना जाएगा. भले ही, आपने शुरुआत में अपना काम तय तारीख से पहले सबमिट किया हो.

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लासइसके बादक्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. असाइनमेंट इसके बाद निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. (ज़रूरी नहीं) अगर आपको अपने शिक्षक के लिए कोई निजी टिप्पणी जोड़नी है, तो निजी टिप्पणियां में जाकर, अपनी टिप्पणी डालें. इसके बाद, पोस्ट करें पर क्लिक करें.
  5. 'हो गया' के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें और पुष्टि करें.

    ऐसा करने पर, असाइनमेंट का स्टेटस बदलकर सबमिट किया गया हो जाएगा.

किसी असाइनमेंट को अनसबमिट करना

क्या आपको सबमिट किए गए अपने असाइनमेंट में बदलाव करने हैं? इसके लिए, सबमिट किए गए असाइनमेंट को अनसबमिट करें. इसके बाद, उसमें बदलाव करें और फिर से सबमिट करें.

अहम जानकारी: अगर आपने कोई असाइनमेंट तय तारीख के बाद फिर से सबमिट किया है या उसे 'हो गया' के तौर पर मार्क किया है, तो उसे देर से सबमिट किया गया असाइनमेंट माना जाएगा. भले ही, आपने शुरुआत में अपना काम तय तारीख से पहले सबमिट किया हो. अगर आपने किसी असाइनमेंट को अनसबमिट किया है, तो तय तारीख से पहले उसे फिर से सबमिट करना न भूलें.

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लासइसके बादक्लासवर्क पर क्लिक करें.
  3. असाइनमेंट इसके बाद निर्देश देखें पर क्लिक करें.
  4. अनसबमिट करें पर क्लिक करें और पुष्टि करें.
    ध्यान दें: इस असाइनमेंट को अब अनसबमिट कर दिया गया है. तय तारीख से पहले इसे फिर से सबमिट करें.

  

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8186350702970776794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false