जगहों के बारे में जानना

Google Earth में आप उन जगहों की फ़ोटो और जानकारी देख सकते हैं जिन्हें आप मैप पर ढूंढ रहे हैं.

कोई जगह खोजें या किसी जगह पर टैप करें. सबसे नीचे आपको एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें उस जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी होगी जिसे आप देख रहे हैं.

  • ज़्यादा जानने के लिए, बॉक्स पर टैप करें.
  • फ़ोटो देखने के लिए, बॉक्स पर टैप करें और फिर फ़ोटो पर टैप करें.

मिलती-जुलती जगहों के बारे में जानें

  • मिलती-जुलती जगहें ढूंढें: बॉक्स को स्वाइप करें.
  • मिलती-जुलती जगह पर जाएं: फ़्लाई फ़्लाई पर टैप करें.

दूसरों की खींंची गई फ़ोटो देखना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर फ़ोटो चालू करें पर टैप करें.
  3. मैप पर किसी फ़ोटो पर टैप करें.
  4. ज़्यादा फ़ोटो देखने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
    • ज़रूरी नहीं: किसी और व्यक्ति की खींची गई फ़ोटो देखने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर उनके नाम पर टैप करें.
  5. बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

Google Earth में अपनी फ़ोटो जोड़ना

आप अपनी फ़ोटो को Google Earth में सबमिट कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने पहले उन्हें Google Maps में पोस्ट किया हो. Google Maps में फ़ोटो जोड़ने का तरीका जानें.

सलाह: Google Earth में Google Maps फ़ोटो डेटाबेस से सबसे ज़्यादा काम की और आकर्षक लगने वाली फ़ोटो शामिल की जाती हैं. यहां जोड़ी गई सभी फ़ोटो में से, चुनिंदा फ़ोटो ही Google Earth में दिखती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7009184662246061430
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false