सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google खाता कनेक्ट करना

Duo को अपने Google खाते से कनेक्ट करने पर: 

  • आप अलग-अलग डिवाइस पर Duo का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर या Gmail पते जैसी Google खाते की जानकारी है, वे देख सकते हैं कि आप Duo इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही, वे इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आपको कॉल भी कर सकते हैं. . 

Google Duo के बारे में ज़्यादा जानें.

अच्छी तरह देख लें कि आपके पास ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन है. 

अपना 'Google खाता' जोड़ना

अगर आपने साइन-अप के दौरान अपना Google खाता नहीं जोड़ा था, तो आप उसे बाद में ऐप्लिकेशन की सेटिंग के ज़रिए जोड़ सकते हैं.

  1. Duo खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू उसके बाद सेटिंग सेटिंग उसके बाद Google खाता पर टैप करें.
  3. आप जिस 'Google खाते' को जोड़ना चाहते हैं, उस पर टैप करें. अगर आपके पास अपने डिवाइस पर पहले से कोई खाता नहीं है, तो खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिखाए गए कदमों को फ़ॉलो करें.

अपना 'Google खाता' हटाना

अगर आप अपना 'Google खाता' हटा देते हैं, तो: 

  • आपके फ़ोन नंबर से सत्यापित एक डिवाइस को छोड़कर, आपको सभी डिवाइस पर Duo से साइन आउट कर दिया जाएगा. 
  • आपका फ़ोन नंबर अब Duo में आपके 'Google खाते' से लिंक नहीं रहेगा. 

अपना 'Google खाता' हटाने के लिए: 

  1. Duo खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू उसके बाद सेटिंग सेटिंग उसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
  3. 'हटाएं' पर टैप करें.

अपना फ़ोन नंबर डिसकनेक्ट करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9051189054777736948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false