सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

छूटे या देरी से आने वाले कॉल की सूचनाओं को ठीक करना

अगर आपको कॉल सूचनाएं नहीं मिल रही हैं या वे देरी से मिल रही हैं, तो समस्या को ठीक करने के लिए ये सलाह आज़माएं.

ठीक करने के सामान्य तरीके अपनाना

  • ऐप्लिकेशन फिर से खोलें: Duo को दोबारा शुरू करने के लिए, ऐप्लिकेशन से बाहर आएं और उसे फिर से खोलें.
  • ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन डाउनलोड करें: देख लें कि आपके पास 'Play स्टोर' पर उपलब्ध Duo का सबसे नया वर्शन है. अगर नहीं है, तो पेज पर "अपडेट करें" नज़र आएगा.
  • वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें: अगर आप मोबाइल डेटा के बजाय वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का कर लें कि आपका वाई-फ़ाई चालू है.
    1. अपने Android डिवाइस पर, अपने डिवाइस की 'सेटिंग' सेटिंग खोलें. 
    2. 'वाई-फ़ाई' उसके बाद 'सेटिंग' सेटिंग पर टैप करें.
    3. निष्क्रिय रहने के दौरान वाई-फ़ाई चालू रखें को चालू करें.

अधिक सुधारों को आज़माना

अगर आपको अधिक टिप्स की ज़रूरत है, तो इन्हें आज़माकर देखें:

Duo नोटिफ़िकेशन चालू करें

देख लें कि इन दोनों जगहों पर सूचनाओं को ब्लॉक नहीं किया गया है:

  • आपकी डिवाइस सेटिंग: अपने डिवाइस की 'सेटिंग' सेटिंग  उसके बाद 'ऐप्लिकेशन और सूचनाएं'  उसके बाद Duo उसके बाद 'ऐप्लिकेशन सूचनाएं' खोलें और देख लें कि सूचनाएं चालू हैं. 
  • ऐप्लिकेशन में: Duo खोलें, फिर उसके बाद 'अधिक' ज़्यादा उसके बाद 'सूचनाएं' उसके बाद 'कॉल सूचनाएं' चालू करें.
अवरोधित नंबर जांचें
देख लें कि कहीं फ़ोन नंबर ब्लॉक तो नहीं है.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Duo उसके बाद 'अधिक' ज़्यादा उसके बाद 'सेटिंग' उसके बाद 'ब्लॉक किए गए नंबर' खोलें.
  2. देख लें कि कहीं फ़ोन नंबर उस सूची में तो नहीं है.
"ज़बरदस्ती रोकें" का इस्तेमाल न करें

जब Duo ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा था, तब अगर आपने उसे बंद करने के लिए "ज़बरदस्ती बंद करें" विकल्प का इस्तेमाल किया था, तो ऐप्लिकेशन से सूचनाएं पाने के लिए आपको उसे फिर से खोलना होना.

  1. अपने ऐप्लिकेशन की सूची पर जाएं.
  2. Duo खोलने के लिए उसे टैप करें. 
Duo को बैकग्राउंड में काम करने दें

देख लें कि Duo और Google Play सेवाओं के लिए बैकग्राउंड डेटा चालू है या नहीं.

  1. अपने Android डिवाइस पर, अपने डिवाइस की 'सेटिंग' सेटिंग खोलें. 
  2. 'ऐप्लिकेशन' उसके बाद Duo उसके बाद 'डेटा खर्च'  पर टैप करें.
  3. बैकग्राउंड डेटा चालू करें.
  4. Google Play सेवाओं के लिए ऊपर बताए गए चरणों को दोहराएं.
"बैटरी सेवर" मोड बंद करें

बैटरी सेवर Duo से नोटिफ़िकेशन भेजे जाना अवरुद्ध कर सकता है. बैटरी सेवर को बंद करने का तरीका जानें.

जो ऐप्लिकेशन Google ने नहीं बनाए हैं, जैसे Juice Defender या Antivirus, हो सकता है वे नोटिफ़िकेशन को काम न करने दें. बैटरी सेवर मोड की जांच करने के अन्य निर्माताओं के उनके खुद के तरीके हो सकते हैं:

  • Sony: “Stamina” मोड को अक्षम करके देखें.
  • Huawei: 'Energy Saver'  उसके बाद 'Protected Apps' पर जा कर Duo को सुरक्षित ऐप्लिकेशन के रूप में मार्क करें.
  • Xiaomi/MIUI: जांचें कि पावर सेविंग मोड बंद है. साथ ही, सुरक्षा ऐप्लिकेशन उसके बाद इजाज़त उसके बाद  Duo को Autostart में जोड़ें खोलें. Task Manager शुरू करें, Duo ढूढें और उसे तब तक नीचे खींचें जब तक कि पैडलॉक आइकन दिखाई न देने लगे.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13807933610647803691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false