सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo के बारे में सुझाव भेजना

आप जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं या Duo के बारे में सुझाव भेज सकते हैं.

'वेब के लिए Duo' से सुझाव भेजना

  1. अपने कंप्यूटर पर, duo.google.com पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, सुझाव सुझाव पर क्लिक करें.
  3. अपनी टिप्पणी लिखें या अपनी परेशानी का ब्यौरा दें.
  4. (वैकल्पिक) स्क्रीनशॉट और लॉग शामिल करें. इस जानकारी से हमें आपकी परेशानी समझने में मदद मिल सकती है.
  5. ऊपर दाईं ओर, भेजें भेजें चुनें.

Chromebook से सुझाव भेजना

  1. अपने Chromebook पर, Duo खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद मदद और सुझाव चुनें.
  3. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सुझाव भेजें चुनें.
  4. अपनी टिप्पणी लिखें या अपनी परेशानी का ब्यौरा दें.
  5. (वैकल्पिक) स्क्रीनशॉट और लॉग शामिल करें. इस जानकारी से हमें आपकी परेशानी समझने में मदद मिल सकती है.
  6. ऊपर दाईं ओर, भेजें भेजें चुनें.

कॉल के बारे में सुझाव भेजें

कॉल पूरा करने के बाद, आपसे कॉल को अच्छे या खराब के तौर पर रेट करने के लिए कहा जा सकता है.

  1. अगर आपसे कहा जाए, तो अपनी रेटिंग डालें. 
  2. अगर आप कॉल को "बुरा" के रूप में रेट करते हैं, तो कृपया हमें बताएं कि आपको क्या दिक्कत आई.

बुरे कॉल के बारे में कुछ जानकारी अपने आप Google को भेजी जाएगी ताकि हम इस समस्या को बेहतर ढंग से समझ सकें. इस जानकारी में कॉल की सामग्री शामिल नहीं होगी.

क्या आपको ज़्यादा मदद चाहिए?

अगर आपको और मदद चाहिए, तो आप Duo सहायता फ़ोरम में जा कर सवाल पूछ सकते हैं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
183881251755678030
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false
false