Drive, Gmail, और Photos के स्टोरेज को मैनेज करना

अगर आपके स्टोरेज कोटा को खत्म हुए दो साल हो गए हैं, तो हम आपके Gmail, Drive, और Photos में मौजूद कॉन्टेंट को मिटा सकते हैं. Google खाते के स्टोरेज से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

किन आइटम के लिए स्टोरेज इस्तेमाल किया जाता है और इसके भर जाने पर क्या होता है

आपके खाते के स्टोरेज को Google Drive, Gmail, और Google Photos के बीच शेयर किया जाता है. स्टोरेज भरने के बाद ये काम नहीं किए जा सकते:

  • Gmail से ईमेल भेजना या पाना.
  • Google Photos में फ़ोटो या वीडियो अपलोड करना.
  • ड्राइव पर फ़ाइल अपलोड करना या Google Docs, Sheets, Slides, Drawings, Forms, और Jamboard में नई फ़ाइलें बनाना.
Gmail

जानें कि Gmail के कौनसे आइटम, स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं

मैसेज और अटैचमेंट, स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं. जैसे- स्पैम और ट्रैश फ़ोल्डर में मौजूद आइटम.

जानें कि Gmail खाते का स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है

खाते का स्टोरेज भर जाने पर:

  • ईमेल न तो भेजे जा सकेंगे और न ही मिल सकेंगे.
  • आपको भेजे गए ईमेल, भेजने वाले के पास वापस चले जाएंगे.
Google Photos

जानें कि Google Photos के कौनसे आइटम, स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं

  • ओरिजनल क्वालिटी में बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो, स्टोरेज में जगह लेते हैं.
  • जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप 1 जून, 2021 के बाद, अच्छी क्वालिटी (इसका नया नाम स्टोरेज सेवर या एक्सप्रेस क्वालिटी है) में लिया गया है वे स्टोरेज में जगह लेते हैं. Photos पर बैकअप लेने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

जानें कि Google Photos के कौनसे आइटम, स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करते हैं

अगर फ़ोटो और वीडियो का बैक अप 1 जून, 2021 से पहले स्टोरेज सेवर क्वालिटी या एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया गया है, तो वे स्टोरेज में जगह नहीं लेते हैं.

जानें कि आपके Google Photos खाते का स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है

Google Drive

जानें कि Google Drive के कौनसे आइटम, स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं

  • 'मेरी ड्राइव' में मौजूद ज़्यादातर फ़ाइलें, स्टोरेज में जगह लेती हैं, क्योंकि इसमें वे फ़ाइलें और फ़ोल्डर होते हैं जिन्हें आपने अपलोड या सिंक किया हो. जैसे, .pdf फ़ाइलें, इमेज या वीडियो.
  • 'मेरी ड्राइव' में मौजूद स्पेस में, Google Docs, Sheets, Slides, और Forms वगैरह में बनाई गई फ़ाइलें भी शामिल होती हैं.
  • ट्रैश फ़ोल्डर में मौजूद आइटम भी स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं. ट्रैश को खाली करने का तरीका जानें.
  • ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Drive का इस्तेमाल करने पर, शेयर की गई ड्राइव के ट्रैश में मौजूद कॉन्टेंट भी आपके संगठन को मिले स्टोरेज का इस्तेमाल करता है.

अहम जानकारी:अगर आपने Google Docs, Sheets, Slides, Drawings, Forms, और Jamboard में नई फ़ाइलें बनाई हैं, तो वे आपके Google खाते का स्टोरेज इस्तेमाल करती हैं. पहले से मौजूद फ़ाइलें आपके खाते का स्टोरेज इस्तेमाल नहीं करती हैं. हालांकि, 1 जून, 2021 को या इसके बाद इन फ़ाइलों में बदलाव किया गया है, तो ये आपके खाते का स्टोरेज इस्तेमाल करेंगी.

जानें कि Google Drive के कौनसे आइटम, स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करते हैं

  • "मुझसे शेयर की गई" और शेयर की गई ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें, स्टोरेज में जगह नहीं लेतीं. ये फ़ाइलें सिर्फ़ उनके Google Drive में जगह लेती हैं जिनका इन पर मालिकाना हक है.
  • Google Sites.
  • पहले से मौजूद फ़ाइलें आपके खाते का स्टोरेज इस्तेमाल नहीं करती हैं. हालांकि, 1 जून, 2021 को या इसके बाद इन फ़ाइलों में बदलाव किया गया है, तो ये आपके खाते का स्टोरेज इस्तेमाल करेंगी.

जानें कि आपके Google Drive खाते का स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है

खाते का स्टोरेज भर जाने पर:

  • नई फ़ाइलों को सिंक या अपलोड नहीं किया जा सकता.
  • आपको Google Docs, Sheets, Slides, Drawings, Forms या Jamboard में नई फ़ाइलें बनाने का विकल्प नहीं मिलता.
  • जब तक आपके इस्तेमाल किए जा रहे स्टोरेज को खाली नहीं किया जाता, तब तक आपको या किसी अन्य व्यक्ति को आपकी फ़ाइलों में बदलाव करने या उन्हें कॉपी करने की सुविधा नहीं मिलेगी.
  • 'मेरी ड्राइव' और आपके कंप्यूटर पर मौजूद Google Drive फ़ोल्डर, एक-दूसरे के साथ सिंक नहीं होंगे.
Google Drive for desktop पर इस्तेमाल हुए स्टोरेज में अंतर के बारे में जानकारी

किसी आइटम का साइज़, Google Drive for desktop और drive.google.com, दोनों जगहों पर अलग-अलग होता है.

  • ट्रैश में मौजूद आइटम, Google Drive के स्टोरेज में जगह लेते हैं, लेकिन आपके कंप्यूटर से सिंक नहीं होते हैं. ट्रैश खाली करने का तरीका जानें.
  • शेयर किए गए आइटम आपके कंप्यूटर का स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं, ये Google Drive का स्टोरेज इस्तेमाल नहीं करते.
  • कई फ़ोल्डरों में मौजूद आइटम, आपके कंप्यूटर के सभी फ़ोल्डर के साथ सिंक होते हैं और ज़्यादा जगह लेते हैं.
  • अगर कंप्यूटर से सिर्फ़ कुछ फ़ोल्डर सिंक किए जाते हैं, तो drive.google.com खाते में, कंप्यूटर की तुलना में ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल होता है.
  • आपके कंप्यूटर पर फ़ाइल का साइज़, drive.google.com पर दिख रहे साइज़ से अलग हो सकता है. ऐसा Mac या पीसी के अलग-अलग स्पेसिफ़िकेशन की वजह से होता है.
स्टोरेज का इस्तेमाल करने वाले अन्य आइटम के बारे में जानें

Gmail, Drive, और Photos के अलावा, अन्य फ़ाइलें भी आपके Google खाते का स्टोरेज इस्तेमाल कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, आपके WhatsApp मैसेज और मीडिया के बैकअप.

WhatsApp मैसेज का बैकअप लेने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर WhatsApp खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद चैट इसके बाद चैट का बैकअप इसके बाद Google Drive की सेटिंग पर जाएं.
  3. कभी नहीं टैप करें.

Google Drive ऐप्लिकेशन से भी अपने WhatsApp डेटा के बैकअप को मिटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: अपने WhatsApp बैकअप मिटाने के बाद, उन्हें Drive से वापस नहीं पाया जा सकता.

  1. अपने डिवाइस पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने सही Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद बैकअप पर टैप करें.
  4. WhatsApp की बैकअप फ़ाइल ढूंढें.
  5. मेन्यू ज़्यादा इसके बाद बैकअप मिटाएं पर टैप करें.

आपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है. यह पता लगाने के लिए कि आपके पास कितना स्टोरेज है और उसे कैसे मैनेज किया जाए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.

अपने Google खाते से साइन इन करें

प्लान के हिसाब से स्टोरेज की अलग-अलग नीतियों के बारे में जानें

Google Workspace खाते के स्टोरेज के बारे में जानें

Google Workspace स्टोरेज का इस्तेमाल Google Drive, Gmail, and Google Photos के लिए किया जा सकता है. जानें कि इस्तेमाल किए जा रहे स्टोरेज का हिसाब कैसे लगाया जाता है.

हर उपयोगकर्ता के लिए स्टोरेज की सीमा, Google Workspace के वर्शन के हिसाब से अलग-अलग होती है. Google Workspace के ज़्यादातर वर्शन में पूल किए गए स्टोरेज की सुविधा होती है. नीचे दी गई सभी टेबल में, पूल किए गए स्टोरेज की जानकारी दी गई है. इस स्टोरेज को दो तरह से दिखाया गया है: कुल स्टोरेज के तौर पर या फिर असली उपयोगकर्ताओं के लाइसेंस की संख्या और हर असली उपयोगकर्ता को मिलने वाले स्टोरेज को गुणा करके मिली संख्या के तौर पर.

Pooled storage is granted in stages:

  • At the time of purchase, you get part of your storage. 
  • As you make timely payments for your subscription, your storage increases up to your total storage limit. It can take up to 72 hours after a payment for your storage to increase.
Google Workspace का वर्शन या उसकी सदस्यता खाते के स्टोरेज की सीमाएं

G Suite Basic

अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है

हर असली उपयोगकर्ता के लिए 30 जीबी

G Suite Business

G Suite Business - वे उपयोगकर्ता जिनके खाते संग्रहित किए जा चुके हों

अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है

अनलिमिटेड स्टोरेज

हर ऐसे उपयोगकर्ता के लिए 1 टीबी जिनके खाते संग्रहित किए जा चुके हों

Google Workspace Business Starter असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 30 जीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या. इनमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल होते हैं जिनके खाते संग्रहित किए जा चुके हों
Google Workspace Business Standard असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 2 टीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या. इनमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल होते हैं जिनके खाते संग्रहित किए जा चुके हों
Google Workspace Business Plus असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 5 टीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या. इनमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल होते हैं जिनके खाते संग्रहित किए जा चुके हों
Google Workspace Enterprise Starter असली उपयोगकर्ताओं की संख्या गुणा 1 टीबी

Google Workspace Enterprise Standard

Google Workspace Enterprise Plus

असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 5 टीबी से गुणा करके मिलने वाली संख्या. इनमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल होते हैं जिनके खाते संग्रहित किए गए हों

जिन ग्राहकों के पास पांच या उससे ज़्यादा असली उपयोगकर्ता खाते हैं वे Google Workspace के सहायता केंद्र पर अनुरोध करके, ज़्यादा स्टोरेज पा सकते हैं. इस अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने का फ़ैसला Google करता है. स्टोरेज के लिए अनुरोध करने का तरीका जानें.

Google Workspace for Education

Google Workspace का वर्शन या उसकी सदस्यता खाते के स्टोरेज की सीमाएं

Google Workspace for Education Fundamentals

Google Workspace for Education Standard

सभी असली उपयोगकर्ताओं के लिए कुल 100 टीबी
Google Workspace for Education Teaching and Learning Upgrade असली उपयोगकर्ताओं के लाइसेंस की संख्या को अतिरिक्त 100 जीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या
Google Workspace for Education Plus असली उपयोगकर्ताओं के लाइसेंस की संख्या को अतिरिक्त 20 जीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या

Google Workspace for Education के स्टोरेज के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, स्टोरेज की उपलब्धता और उसके इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें पर जाएं.

Google Workspace Essentials

Google Workspace Essentials वर्शन में Gmail शामिल नहीं है.

Google Workspace का वर्शन या उसकी सदस्यता खाते के स्टोरेज की सीमाएं

Google Workspace Essentials Starter

हर असली उपयोगकर्ता के लिए 15 जीबी

Google Workspace Essentials

अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है

असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 100 जीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या. ज़्यादा से ज़्यादा 2 टीबी
Google Workspace Enterprise Essentials असली उपयोगकर्ताओं की संख्या गुणा को 1 टीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या
Google Workspace Enterprise Essentials Plus असली उपयोगकर्ताओं की संख्या को 5 टीबी से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या

Google Workspace Frontline

Google Workspace का वर्शन या उसकी सदस्यता खाते के स्टोरेज की सीमाएं

Google Workspace Frontline Starter

Google Workspace Frontline Standard

हर असली उपयोगकर्ता के लिए 5 जीबी*

*स्टोरेज की यह सीमा, Google Workspace Frontline वर्शन के सभी असली उपयोगकर्ताओं पर लागू होती है. भले ही, ग्राहक ने Google Workspace की कोई ऐसी सदस्यता खरीदी हो जिसमें स्टोरेज की अलग सीमाएं हों.

Google Workspace for Nonprofits

Google Workspace का वर्शन या उसकी सदस्यता खाते के स्टोरेज की सीमाएं

Google Workspace for Nonprofits

सभी असली उपयोगकर्ताओं के लिए 100 टीबी स्टोरेज
Google One के स्टोरेज के बारे में जानें

Google One प्लान के स्टोरेज को Drive, Gmail, और Photos के बीच शेयर किया जाता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल परिवार के सभी खातों के लिए (जहां भी लागू हो) भी किया जा सकता है. हर उपयोगकर्ता के लिए स्टोरेज की सीमा, Google Workspace के वर्शन के हिसाब से तय होती है.

Google One प्लान

पेमेंट

उपलब्धता

100 जीबी

हर महीने या सालाना

सभी के लिए उपलब्ध

200 जीबी

हर महीने या सालाना

सभी के लिए उपलब्ध

2 टीबी

हर महीने या सालाना

सभी के लिए उपलब्ध

5 टीबी

हर महीने या सालाना

मौजूदा सदस्यों के लिए उपलब्ध अपग्रेड

10 टीबी

हर महीने

मौजूदा सदस्यों के लिए उपलब्ध अपग्रेड

20 टीबी

हर महीने

मौजूदा सदस्यों के लिए उपलब्ध अपग्रेड

30 टीबी

हर महीने

मौजूदा सदस्यों के लिए उपलब्ध अपग्रेड

Google One के सदस्य, फ़ैमिली ग्रुप के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों के साथ अपने प्लान की सुविधाएं शेयर कर सकते हैं.

हर उपयोगकर्ता को अपने Google खाते के साथ, 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज बिना किसी शुल्क के मिलता है. इसके अलावा, पैसे चुकाकर लिए जाने वाले Google One प्लान के स्टोरेज को फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. अपने फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ स्टोरेज शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

अगर आपको Google खाते का स्टोरेज खाली करना है और उससे जुड़ी समस्याएं हल करनी हैं, तो स्टोरेज मैनेजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू