आपके Google खाते के स्टोरेज को Google Drive, Gmail, और Google Photos के बीच शेयर किया जाता है.
- खाते का स्टोरेज खत्म हो जाने पर, आपको Drive में फ़ाइलें अपलोड करने या बनाने की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही, Gmail में ईमेल भेजे या पाए नहीं जा सकेंगे और Google Photos में फ़ोटो या वीडियो का बैक अप भी नहीं लिया जा सकेगा.
- अगर आपका स्टोरेज कोटा खत्म हुए दो साल हो गए हैं, तो हम आपके Gmail, Drive, और Photos में मौजूद कॉन्टेंट को मिटा सकते हैं.
- Google खाते के स्टोरेज से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
इस लेख में, Google खाते के स्टोरेज को बेहतर तरीके से मैनेज करने का तरीका बताया गया है. अपने Google खाते का स्टोरेज मैनेज करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- देखें कि आपके पास कितना स्टोरेज है
- स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें
- जानें कि कौनसे आइटम आपके स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं और कौनसे नहीं करते. साथ ही, यह भी जानें कि स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है
- प्लान के हिसाब से स्टोरेज की नीतियों में बदलाव के बारे में जानें
देखें कि आपके पास कितना स्टोरेज है
आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है. यह पता लगाने के लिए कि आपके पास कितना स्टोरेज है और उसे कैसे मैनेज किया जाए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.
अगर आपके खाते का स्टोरेज भरने वाला है या भर चुका है, तो:
- स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें
- ज़्यादा स्टोरेज पाएं:
Google One की सदस्यता में आपके खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. इस स्टोरेज का इस्तेमाल Google Drive, Gmail, और Google Photos में किया जा सकता है.
Google One की सदस्यता लेने पर, आपके चुने गए प्लान के मुताबिक आपके खाते का कुल स्टोरेज बढ़ जाता है.
Google One की सदस्यता लें और ज़्यादा स्टोरेज पाएं
स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें
आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है. यह पता लगाने के लिए कि आपके पास कितना स्टोरेज है और उसे कैसे मैनेज किया जाए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.
जानें कि कौनसे आइटम आपके स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं और कौनसे नहीं करते. साथ ही, यह भी जानें कि स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है
आपके Google खाते के स्टोरेज को Gmail, Google Photos, और Google Drive के बीच शेयर किया जाता है. हालांकि, WhatsApp के बैकअप या Drive for desktop को सिंक करने जैसे अन्य कामों में भी स्टोरेज का इस्तेमाल होता है.