अपने Drive, Gmail, और Photos का स्टोरेज मैनेज करना

आपके Google खाते के स्टोरेज को Google Drive, Gmail, और Google Photos के बीच शेयर किया जाता है.

  • खाते का स्टोरेज खत्म हो जाने पर, आपको Drive में फ़ाइलें अपलोड करने या बनाने की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही, Gmail में ईमेल भेजे या पाए नहीं जा सकेंगे और Google Photos में फ़ोटो या वीडियो का बैक अप भी नहीं लिया जा सकेगा. 
  • अगर आपका स्टोरेज कोटा खत्म हुए दो साल हो गए हैं, तो हम आपके Gmail, Drive, और Photos में मौजूद कॉन्टेंट को मिटा सकते हैं.
  • Google खाते के स्टोरेज से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में, Google खाते के स्टोरेज को बेहतर तरीके से मैनेज करने का तरीका बताया गया है. अपने Google खाते का स्टोरेज मैनेज करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

देखें कि आपके पास कितना स्टोरेज है

आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है. यह पता लगाने के लिए कि आपके पास कितना स्टोरेज है और उसे कैसे मैनेज किया जाए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.

अपने Google खाते से साइन इन करें

अगर आपके खाते का स्टोरेज भरने वाला है या भर चुका है, तो:

Google One की सदस्यता में आपके खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. इस स्टोरेज का इस्तेमाल Google Drive, Gmail, और Google Photos में किया जा सकता है.

Google One की सदस्यता लेने पर, आपके चुने गए प्लान के मुताबिक आपके खाते का कुल स्टोरेज बढ़ जाता है.

Google One की सदस्यता लें और ज़्यादा स्टोरेज पाएं

स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें 

आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है. यह पता लगाने के लिए कि आपके पास कितना स्टोरेज है और उसे कैसे मैनेज किया जाए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.

अपने Google खाते से साइन इन करें

जानें कि कौनसे आइटम आपके स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं और कौनसे नहीं करते. साथ ही, यह भी जानें कि स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है

आपके Google खाते के स्टोरेज को Gmail, Google Photos, और Google Drive के बीच शेयर किया जाता है. हालांकि, WhatsApp के बैकअप या Drive for desktop को सिंक करने जैसे अन्य कामों में भी स्टोरेज का इस्तेमाल होता है.

प्लान के हिसाब से स्टोरेज की नीतियों में बदलाव के बारे में जानें

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
8604643823950145589
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false