Google Drive और अन्य ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए अपना ब्राउज़र अपडेट करना

वेब ब्राउज़र की मदद से, वेबसाइटें खोजी जा सकती हैं और Google Drive जैसी ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपना ब्राउज़र अपडेट करना या किसी नए ब्राउज़र का इस्तेमाल करना

Google Drive, Docs, Sheets, Slides, और Forms का बेहतर अनुभव पाने के लिए, अपने ब्राउज़र को अपडेट करें. 

जानें कि आपके पास ब्राउज़र का कौनसा वर्शन है और उसे नए वर्शन में कैसे अपडेट करें.

अपना ब्राउज़र फिर से इंस्टॉल करना
अगर ब्राउज़र को अपडेट करने से, Google Drive या अन्य ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्या हल नहीं होती है, तो ब्राउज़र को फिर से इंस्टॉल करें. 
  1. अपना मौजूदा ब्राउज़र अनइंस्टॉल करें.
  2. अपना पसंदीदा ब्राउज़र डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  3. अपना ब्राउज़र खोलें.
  4. Google Drive को फिर से इस्तेमाल करने की कोशिश करें.
अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें

अगर ब्राउज़र अपडेट नहीं हो रहा है, तो:

  • नया ब्राउज़र इंस्टॉल करें या अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें.
  • किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करें.

अगर आपके पास Android फ़ोन, Android टैबलेट, iPhone या iPad है, तो Google Drive, Docs, Sheets, और Slides इंस्टॉल किए जा सकते हैं.

क्या आपको अब भी किसी तरह की मदद चाहिए?

अगर इससे आपको मदद नहीं मिलती है, तो Google Drive फ़ोरम में अन्य सुझाव देखें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6320920278215991527
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false
false