अहम जानकारी: वेब ब्राउज़र पर तीसरे पक्ष की कुकी के साथ मिलकर काम न करने पर, हो सकता है कि कुछ ऐड-ऑन ठीक से काम न करें. तीसरे पक्ष की कुकी को कुछ समय के लिए अनुमति देने का तरीका जानें.
ऐड-ऑन इंस्टॉल करना और उनका इस्तेमाल करना (सिर्फ़ अंग्रेज़ी)
Google Docs, Sheets, Slides, और Forms के साथ और भी बहुत कुछ करने के लिए ऐड-ऑन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह जानने के लिए कि कौनसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, Docs, Sheets, Slides, और Forms के ऐड-ऑन स्टोर पर जाएं.
अहम जानकारी: Google Editor ऐड-ऑन, Chrome Web Store से Google Workspace Marketplace में लाए जा रहे हैं. निम्न पर ध्यान दें:
- अगर कोई ऐड-ऑन Google Workspace Marketplace में नहीं ले जाया गया है, तो वह इंस्टॉल नहीं किया जा सकेगा.
- पहले से इंस्टॉल किए गए ऐसे ऐड-ऑन का इस्तेमाल अब भी किया जा सकता है जिसे Google Workspace Marketplace में नहीं ले जाया गया है.
- किसी दस्तावेज़ पर अन्य लोगों के साथ काम करने और Marketplace में नहीं ले जाए गए ऐड-ऑन चालू करने पर Google Workspace, सिर्फ़ वही लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जिन्होंने पहले से इस ऐड-ऑन को इंस्टॉल किया हुआ है.
- ऐसा हो सकता है कि पहले से इंस्टॉल किए गए कुछ ऐड-ऑन को Google Docs, Sheets, Slides, और Forms में फिर से इंस्टॉल करने की ज़रूरत हो. ऐड-ऑन इंस्टॉल करने का तरीका जानें.
- अगर आप डेवलपर हैं, तो अपने ऐड-ऑन को Google Workspace Marketplace में माइग्रेट करने का तरीका जानें.
Google Docs, Sheets, Slides
- अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
- एक्सटेंशन ऐड-ऑन ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
- किसी ऐड-ऑन के बारे में जानने के लिए माउस को उस पर लेकर जाएं. पूरी जानकारी देखने के लिए, उस ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
- उस ऐड-ऑन को इंस्टॉल करने के लिए, इंस्टॉल करें जारी रखें पर क्लिक करें.
- ज़्यादातर ऐड-ऑन के लिए, एक मैसेज दिखेगा. इसमें ऐड-ऑन के काम करने के लिए ज़रूरी डेटा का ऐक्सेस मांगा जाएगा. मैसेज पढ़ें, फिर अनुमति दें पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन इंस्टॉल होने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.
सलाह: अगर "ऐड-ऑन" नहीं दिख रहे हैं, तो हो सकता है कि आप Microsoft Office फ़ाइल में बदलाव कर रहे हों. किसी ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी फ़ाइल को Google Docs, Sheets या Slides के फ़ॉर्मैट में बदलें. Microsoft Office फ़ाइलों में बदलाव करने के बारे में जानें और Microsoft Office फ़ाइलों का फ़ॉर्मैट बदलने का तरीका जानें.
Google Forms
- अपने कंप्यूटर पर, फ़ॉर्म खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
- पूरी जानकारी देखने के लिए, ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन को इंस्टॉल करने के लिए, इंस्टॉल करें जारी रखें पर क्लिक करें.
- ज़्यादातर ऐड-ऑन के लिए, एक मैसेज दिखेगा. इसमें ऐड-ऑन के काम करने के लिए ज़रूरी डेटा का ऐक्सेस मांगा जाएगा. मैसेज पढ़ें, फिर अनुमति दें पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन इंस्टॉल होने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.
सलाह: अपने सभी इंस्टॉल किए गए ऐड-ऑन देखने के लिए, सबसे ऊपर, ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
ऐड-ऑन को किसी भी समय चालू या बंद किया जा सकता है. अपनी सभी फ़ाइलों से ऐड-ऑन निकालने के लिए, उसे अनइंस्टॉल करें.
Google Docs, Sheets, Slides
- अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
- एक्सटेंशन ऐड-ऑन ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन को चालू या बंद करने के लिए, ऐड-ऑन के आगे, विकल्प इस दस्तावेज़ में इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
Google Forms
- फ़ॉर्म खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
-
सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
ऐड-ऑन को चालू या बंद करने के लिए, ऐड-ऑन के आगे, विकल्प इस दस्तावेज़ में इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
Google Docs, Sheets, Slides
- अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
- एक्सटेंशन ऐड-ऑन ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन के आगे, विकल्प अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
किसी ऐड-ऑन में गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए, समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
Google Forms
- फ़ॉर्म खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन के आगे, विकल्प अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
Apps Script को Google Docs, Sheets, Slides, और Forms के साथ इस्तेमाल करना
Google Apps Script के साथ Google Docs, Sheets, Slides, और Forms में कस्टम मेन्यू, डायलॉग, और साइडबार जोड़े जा सकते हैं. शुरू करने के लिए, Google Apps Script पर जाएं.
AppSheet की मदद से वेब और मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाना
AppSheet का इस्तेमाल करके Google Sheets, Excel, Cloud SQL, और Salesforce जैसे डेटा सोर्स से मोबाइल और वेब ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, Workspace इवेंट से ट्रिगर किए गए वर्कफ़्लो बनाए जा सकते हैं. जैसे, Google Forms का जवाब मिलने पर ईमेल भेजना. AppSheet एक ऐसा डेवलपमेंट प्लैटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल करने के लिए, कोडिंग का अनुभव होना ज़रूरी नहीं है. AppSheet इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Looker Studio की मदद से रिपोर्ट बनाना
Looker Studio का इस्तेमाल करके, Google Sheets की किसी वर्कशीट या रेंज से रिपोर्ट बनाई जा सकती है. Looker Studio बिना किसी शुल्क के मिलने वाला टूल है. यह आपके डेटा को पूरी तरह से पसंद के मुताबिक डैशबोर्ड और रिपोर्ट में बदल देता है. Looker Studio का इस्तेमाल करके Google Sheets से रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.