Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करें


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

Google Sheets एक ऑनलाइन स्प्रेडशीट ऐप्लिकेशन है. इसकी मदद से, स्प्रेडशीट बनाई और फ़ॉर्मैट की जा सकती हैं. साथ ही, स्प्रेडशीट पर दूसरे लोगों के साथ काम किया जा सकता है.

काम की बातों की सूची डाउनलोड करें

चरण 1: स्प्रेडशीट बनाना

नई स्प्रेडशीट बनाने के लिए:

  1. sheets.google.com पर Sheets की होम स्क्रीन खोलें.
  2. नया Plus पर क्लिक करें. इससे आपकी नई स्प्रेडशीट बनकर खुल जाएगी.

इस यूआरएल sheets.google.com/create पर जाकर भी नई स्प्रेडशीट बनाई जा सकती हैं.

दूसरा चरण: किसी स्प्रेडशीट में बदलाव करना और उसे फ़ॉर्मैट करना

किसी स्प्रेडशीट में टेक्स्ट, संख्याएं या फ़ॉर्मूले जोड़े जा सकते हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें फ़ॉर्मैट किया जा सकता है.

तीसरा चरण: दूसरों के साथ स्प्रेडशीट शेयर करना और मिलकर काम करना

आपको लोगों के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, यह भी तय करने की सुविधा मिलती है कि कौन उन फ़ाइलों या फ़ोल्डर को देख सकता है, उनमें बदलाव कर सकता है या टिप्पणी कर सकता है.

मिलते-जुलते लेख

Docs, Sheets, और Slides में मौजूद टूल फ़ाइंडर के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16430020438009691606
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false