अपने Chromebook का ऑफ़लाइन इस्तेमाल करना

भले ही आपका इंटरनेट चालू न हो, फिर भी आपके पास Chromebook से कई काम करने की सुविधा होती है.

अहम जानकारी:

  • कुछ ऑफ़लाइन ऐप्लिकेशन या सेवाएं, गुप्त या मेहमान मोड में काम नहीं करेंगी.
  • ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Gmail का इस्तेमाल करने पर, 'ऑफ़लाइन Gmail' की सेटिंग बदलने में, एडमिन की मदद ली जा सकती है.

अपना ईमेल देखना

इंटरनेट चालू न होने पर भी, आपके पास अपने Gmail मैसेज पढ़ने, उनका जवाब देने, और उन्हें खोजने की सुविधा होती है. इसके लिए, आपको mail.google.com पर जाना होगा. इस सुविधा के सेट अप के लिए:

  1. Chrome Chrome खोलें. अहम जानकारी: 'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा, गुप्त मोड में काम नहीं करेगी.
  2. ऑफ़लाइन Gmail की सेटिंग पर जाएं.
  3. "ऑफ़लाइन मेल चालू करें" को चुनें.
  4. अपनी सेटिंग चुनें, जैसे कि आपको कितने दिनों के मैसेज सिंक करने हैं.
  5. बदलाव सेव करें को चुनें.
  6. इंटरनेट चालू न होने पर Gmail का इस्तेमाल करने के लिए, mail.google.com पर जाएं.

अहम जानकारी: ऑफ़लाइन रहकर ईमेल भेजने पर, आपका ईमेल एक नए "आउटबॉक्स" फ़ोल्डर में चला जाता है और इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद, उसे आगे भेज दिया जाता है. 'ऑफ़लाइन Gmail' का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्म या संगीत चलाना या गेम खेलना

फ़िल्में या टीवी शो ऑफ़लाइन देखना

सबसे पहले, Google Play Movies पर कोई फ़िल्म या टीवी शो खरीदें.

कोई शो डाउनलोड करना

इसके बाद, अपनी फ़िल्म या टीवी शो को अपने Chromebook पर डाउनलोड करने के लिए:

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Google Play Movies ऐप्लिकेशन Play - फिल्में को चुनें.
  3. मेरी फ़िल्में या मेरे टीवी शो को चुनें.
  4. आपको जिस फ़िल्म या टीवी एपिसोड को डाउनलोड करना है उसके बगल में, डाउनलोड करें डाउनलोड करें को चुनें.

फ़िल्म या टीवी एपिसोड कितना डाउनलोड हुआ है, यह दिखाने के लिए 'डाउनलोड करें' आइकॉन लाल रंग का हो जाएगा. 'डाउनलोड करें' आइकॉन के आगे सही का निशान दिखने का मतलब है, आपकी फ़िल्म या टीवी एपिसोड डाउनलोड हो गया है और अब उसे ऑफ़लाइन देखा जा सकता है.

अगर डाउनलोड करने में समस्या हो, तो वीडियो डाउनलोड करने से जुड़ी समस्याओं का हल करने के बारे में जानें.

ऑफ़लाइन देखे

बिना इंटरनेट के कोई फ़िल्म या टीवी शो देखने के लिए, Google Play Movies ऐप्लिकेशन Play - फिल्में खोलें.

वीडियो हटाने के लिए, डाउनलोड किए गए डाउनलोड हो गए को चुनें.

संगीत को ऑफ़लाइन सुनना
YouTube Music for Chromebook, संगीत को ऑफ़लाइन चलाने की सुविधा नहीं देता है. संगीत को ऑफ़लाइन सुनने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
गेम को ऑफ़लाइन खेलना

सबसे पहले, ऐसे गेम ढूंढें और इंस्टॉल करें जिन्हें ऑफ़लाइन खेला जा सकता है:

  1. Chrome वेब स्टोर पर जाएं.
  2. बाईं ओर, गेम चुनें.
  3. ऑफ़लाइन चलता है वाले बॉक्स को चुनें.

कई गेम ऑफ़लाइन चलते हैं, जैसे कि Cut the Rope और Cube Slam. अगर आपके Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन काम करते हैं, तो ऑफ़लाइन चलने वाले गेम Google Play Store ऐप्लिकेशन में भी खोजे जा सकते हैं.

आपने जो गेम इंस्टॉल किया है उसे ढूंढने के लिए: 

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. गेम खोलें. 

नोट लेना

Google Keep का इस्तेमाल करके, ऑफ़लाइन नोट लिए जा सकते हैं. अगर आपने पहले ही नोट ले लिए हैं, तो सबसे पहले उन्हें सेव करना होगा ताकि आप उन्हें ऑफ़लाइन पढ़ सकें और उनमें बदलाव कर सकें:

  1. पक्का करें कि आपका Chromebook, इंटरनेट से कनेक्ट है.
  2. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  3. Google Keep ऐप्लिकेशन Keep खोलें.
  4. कुछ मिनट इंतज़ार करें. आपका Chromebook, आपके नोट अपने-आप सेव कर लेगा, ताकि आप उन्हें ऑफ़लाइन देख सकें.

जब आपका Chromebook आपके नोट सेव कर लेगा, तब आपके पास उनमें ऑफ़लाइन बदलाव करने या नए नोट बनाने का विकल्प होगा. जो भी बदलाव आपकी तरफ़ से किए जाएंगे वे अगली बार ऑनलाइन होने पर, Google Keep में दिखेंगे.

ऐसे अन्य काम जो ऑफ़लाइन किए जा सकते हैं

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू