Google Drive से फ़ाइलें शेयर करना

आपने जो फ़ाइलें और फ़ोल्डर Google Drive में सेव किए हैं उन्हें किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है.

Google Drive से शेयर करने पर, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि क्या लोग फ़ाइल में बदलाव कर सकते हैं, टिप्पणी कर सकते हैं या उसे सिर्फ़ देख सकते हैं. Google Drive से कॉन्टेंट शेयर करने पर, Google Drive कार्यक्रम की नीतियां लागू होती हैं.

इस लेख में, आपको इनके बारे में जानकारी मिलती है:

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

फ़ाइल शेयर करने से जुड़ी बुनियादी जानकारी

कुछ ऑडियंस के साथ फ़ाइल शेयर करना

अहम जानकारी:

  • Google Docs, Sheets, Slides या Vids की किसी फ़ाइल में बदलाव करने के लिए, उसे एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 100 टैब या डिवाइसों पर ही खोला जा सकता है. अगर कोई फ़ाइल 100 से ज़्यादा टैब या डिवाइसों पर खुली होगी, तो मालिक और संपादक ही उसमें बदलाव कर पाएंगे.
  • किसी फ़ाइल को ज़्यादा से ज़्यादा 600 ईमेल पतों के साथ शेयर किया जा सकता है.

शेयर करने के बेहतर विकल्पों के बारे में जानें

सार्वजनिक तौर पर शेयर करने और साथ मिलकर काम करने के बारे में जानें

शेयर की गई फ़ाइलें मैनेज करना

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

14277564239747290706
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false