Google Drive की फ़ाइलें मिटाना

अहम जानकारी: एक साथ कई फ़ाइलें या फ़ोल्डर मिटाने या हमेशा के लिए मिटाने पर, बदलाव दिखने में कुछ समय लग सकता है.

Google Drive की फ़ाइलों को मिटाने के लिए, उन्हें ट्रैश में ले जाएं. ट्रैश में मौजूद फ़ाइलें 30 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाती हैं.

अगर फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना है, तो ट्रैश खाली करें पर क्लिक करें.

जानें कि किसी फ़ाइल को मिटाने पर क्या होता है

मिटाई गई फ़ाइल को वापस पाने का तरीका जानें

किसी फ़ाइल को ट्रैश में ले जाना

किसी फ़ाइल को Drive से हटाने के लिए, उसे ट्रैश में ले जाएं. फ़ाइल 30 दिनों तक ट्रैश में सेव रहती है. इसके बाद, हमेशा के लिए मिट जाती है. किसी फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. फ़ाइल पर राइट क्लिक करें:
    • अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो ट्रैश में ले जाएं निकालें पर क्लिक करें.
    • अगर फ़ाइल का मालिक कोई और है, तो हटाएं निकालें पर क्लिक करें.

किसी फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने पर: 

  • अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो अन्य लोग उसे तब तक ऐक्सेस कर सकते हैं, जब तक फ़ाइल को हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता.
  • अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, तो लोग फ़ाइल को ऐक्सेस कर सकते हैं. भले ही, आपने फ़ाइल को ट्रैश से मिटा दिया हो.

फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना

अहम जानकारी: अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाने पर, जिस व्यक्ति के साथ फ़ाइल शेयर की गई थी वह उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

ट्रैश में मौजूद सभी फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. पक्का करें कि ट्रैश में कोई ऐसी फ़ाइल न हो जिसे आपको नहीं मिटाना है.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ट्रैश खाली करें पर क्लिक करें.

किसी फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाना:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. कोई फ़ाइल चुनें.
  4. सबसे ऊपर, हमेशा के लिए मिटाएं निकालें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अन्य लोगों को अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस देने के लिए, उन्हें फ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा सकता है. किसी अन्य व्यक्ति को अपनी फ़ाइल का मालिक बनाना.

Drive for desktop में फ़ाइलें मिटाना

अगर Google Drive या आपके कंप्यूटर के बीच फ़ाइलों को स्ट्रीम किया जाता है या उनका डुप्लीकेट वर्शन बनाया जाता है, तो किसी एक जगह से फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने पर, वह दूसरी जगह भी ट्रैश में चली जाती है.

अहम जानकारी: अगर Google Photos पर बैक अप लिया जाता है, तो सिर्फ़ फ़ोटो और वीडियो अपलोड किए जाएंगे. बदलाव आपके कंप्यूटर और Google Photos के बीच सिंक नहीं होंगे. इनमें इमेज मिटाना भी शामिल है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12871585203020275577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false