Google Drive की फ़ाइलें मिटाना

अहम जानकारी: एक साथ कई फ़ाइलें या फ़ोल्डर मिटाने या हमेशा के लिए मिटाने पर, बदलाव दिखने में कुछ समय लग सकता है.

Google Drive की फ़ाइलों को मिटाने के लिए, उन्हें ट्रैश में ले जाएं. ट्रैश में मौजूद फ़ाइलें 30 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाती हैं.

अगर फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना है, तो ट्रैश खाली करें पर क्लिक करें.

जानें कि किसी फ़ाइल को मिटाने पर क्या होता है

मिटाई गई फ़ाइल को वापस पाने का तरीका जानें

किसी फ़ाइल को ट्रैश में ले जाना

किसी फ़ाइल को Drive से हटाने के लिए, उसे ट्रैश में ले जाएं. फ़ाइल 30 दिनों तक ट्रैश में सेव रहती है. इसके बाद, यह अपने-आप मिट जाती है.

अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो अन्य लोग उसे तब तक ऐक्सेस कर सकते हैं, जब तक फ़ाइल को हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता. अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, तो लोग फ़ाइल को ऐक्सेस कर सकते हैं. भले ही, आपने फ़ाइल को ट्रैश से मिटा दिया हो.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस फ़ाइल को मिटाना है उसके बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, हटाएं पर टैप करें.

फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना

किसी फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाना

किसी फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है या ट्रैश खाली किया जा सकता है. फ़ाइल मिटाने के बाद, जिस व्यक्ति के साथ आपने फ़ाइल शेयर की थी वह उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. अन्य लोगों को अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस देने के लिए, उन्हें फ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा सकता है.

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  2. ट्रैश पर टैप करें.
  3. जिस फ़ाइल को मिटाना है उसके बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.

ट्रैश में मौजूद सभी फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  2. ट्रैश पर टैप करें.
  3. पक्का कर लें कि वहां ऐसी फ़ाइल न हो जिसकी आपको बाद में ज़रूरत हो.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  5. ट्रैश खाली करें पर टैप करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11706174899005270949
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false