Google Drive की फ़ाइलें मिटाना

मिटाई जा सकने वाली फ़ाइलों के बारे में जानकारी और उन्हें मिटाने का तरीका

अहम जानकारी: अगर आपने फ़ाइल को ट्रैश में भेज दिया, तो याद रखें कि:

  • आपने जिस व्यक्ति के साथ अपनी फ़ाइल शेयर की है वह तब तक उसे ऐक्सेस कर सकता है, जब तक उस फ़ाइल को हमेशा के लिए नहीं मिटा दिया जाता.
  • ट्रैश में मौजूद फ़ाइलें आपके स्टोरेज में तब तक गिनी जाती हैं, जब तक उन्हें हमेशा के लिए नहीं मिटा दिया जाता.

अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो आपको उसे ट्रैश में भेजने की सुविधा मिलती है.

किसी फ़ाइल को ट्रैश में भेजने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com खोलें.
  2. उस फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और:
    • ट्रैश में ले जाएं निकालें पर क्लिक करें.
    • अगर फ़ाइल का मालिकाना हक किसी और के पास है, तो हटाएं निकालें पर क्लिक करें.

उन फ़ाइलों के बारे में जानकारी जिन्हें नहीं मिटाया जा सकता

अगर आपके पास किसी फ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, तो आपको उसे मिटाने की सुविधा नहीं मिलती. उसे सिर्फ़ अपने Drive से हटाने का विकल्प मिलता है.

किसी फ़ाइल को हटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com खोलें.
  2. उस फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और हटाएंनिकालें पर क्लिक करें.
आपके पास उस फ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, इसलिए उसे हटाने के बावजूद अन्य लोगों के पास उसका ऐक्सेस रहेगा.

किसी फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाने का तरीका

Drive में हमेशा के लिए मिटाई गई फ़ाइलों के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: अगर आपके पास किसी फ़ाइल का मालिकाना हक है और आपने उस फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटा दिया, तो जिस व्यक्ति के साथ आपने वह फ़ाइल शेयर की थी वह उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी फ़ाइल का मालिकाना हक देने का तरीका जानें.

ट्रैश में मौजूद सभी फ़ाइलों को हमेशा के लिए मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com खोलें.
  2. बाईं ओर, ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. पक्का करें कि ट्रैश में कोई ऐसी फ़ाइल न हो जिसे आपको नहीं मिटाना है.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ट्रैश खाली करें इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं पर क्लिक करें.

किसी फ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाना:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com खोलें.
  2. बाईं ओर, ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. कोई फ़ाइल चुनें.
  4. सबसे ऊपर, ट्रैश खाली करें इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं निकालें पर क्लिक करें.

सलाह: अन्य लोगों को अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस देने के लिए, उन्हें फ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा सकता है. किसी अन्य व्यक्ति को अपनी फ़ाइल का मालिक बनाना.

Drive for desktop इस्तेमाल करके फ़ाइलें मिटाना

अहम जानकारी: अगर Google Photos पर बैक अप लिया जाता है, तो सिर्फ़ फ़ोटो और वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इमेज मिटाने जैसे बदलाव आपके कंप्यूटर और Google Photos के बीच सिंक नहीं होते.

अगर Google Drive या आपके कंप्यूटर के बीच फ़ाइलों को स्ट्रीम किया जाता है या उनका डुप्लीकेट वर्शन बनाया जाता है, तो किसी एक जगह से फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने पर, वह दूसरी जगह भी ट्रैश में चली जाती है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13465922657488328722
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false
false