Google Drive में अपनी फ़ाइलें व्यवस्थित करना

Drive में अपनी फ़ाइलें व्यवस्थित करने के लिए, फ़ोल्डर बनाए जा सकते हैं. इससे फ़ाइलों को ढूंढना और दूसरों के साथ शेयर करना आसान हो जाता है.

ध्यान दें: अगर आपने एक बार में बहुत सारी फ़ाइलें या फ़ोल्डर व्यवस्थित किए हैं, तो इन बदलावों को दिखने में कुछ समय लग सकता है.

फ़ाइलें बनाना, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, और उनकी कॉपी बनाना

फ़ोल्डर बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, नयाउसके बाद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  3. फ़ोल्डर को कोई नाम दें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें.
आइटम या फ़ाइलों को किसी फ़ोल्डर में ले जाना

अहम जानकारी: किसी फ़ाइल को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए, आपके पास इसकी अनुमति होनी चाहिए. अनुमति न होने पर भी अगर फ़ाइल को किसी दूसरी जगह ले जाने की कोशिश की जाती है, तो डेस्टिनेशन फ़ोल्डर में एक शॉर्टकट बन जाता है.

आइटम या फ़ाइलों को किसी फ़ोल्डर में ले जाने के कई तरीके हैं. इन जगहों पर मौजूद आइटम या फ़ाइलों को किसी फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है:

  • मुख्य विंडो
  • बायां पैनल
  • Google Drive में खोज के नतीजे

ध्यान दें: अगर ऐसे फ़ोल्डर की जगह बदली जाती है जिसमें कई फ़ाइलें या सब-फ़ोल्डर हों, तो बदलावों को दिखने में कुछ समय लग सकता है.

आइटम को मैन्युअल तरीके से किसी फ़ोल्डर में ले जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस आइटम पर राइट क्लिक करें जिसे किसी फ़ोल्डर में ले जाना है.
  3. व्यवस्थित करें ले जाएं  पर क्लिक करें.
  4. कोई फ़ोल्डर चुनें या नया फ़ोल्डर बनाएं.
  5. ले जाएं पर क्लिक करें.

आइटम को खींचकर किसी फ़ोल्डर में ले जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस आइटम को खींचें जिसकी जगह बदलनी है.
  3. आइटम को उस फ़ोल्डर के ऊपर ले जाकर छोड़ दें जिसमें उसे ले जाना है.

सलाह: आइटम को Google Drive में मौजूद किसी भी फ़ोल्डर में ले जाने के लिए, बाएं पैनल पर जाएं.

आइटम को किसी फ़ोल्डर में ले जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Chrome पर ही उपलब्ध है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. कोई फ़ाइल चुनें.
  3. इस फ़ाइल को कट करने के लिए, Ctrl+ x दबाएं.
  4. नई जगह पर जाएं.
  5. कोई विकल्प चुनें:
    • फ़ाइल को नई जगह पर चिपकाने के लिए, Ctrl + v दबाएं.
    • नई जगह पर फ़ाइल का शॉर्टकट बनाने के लिए, Ctrl + Shift + v दबाएं.

अहम जानकारी: उपयोगकर्ता, ब्राउज़र की एक विंडो से दूसरी विंडो पर जा सकते हैं.

किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर के लिए शॉर्टकट बनाना

शॉर्टकट की मदद से आप या आपकी टीम, Google Drive में अलग-अलग जगहों पर मौजूद फ़ाइलें और फ़ोल्डर आसानी से ढूंढ सकती है और उन्हें व्यवस्थित कर सकती है. शॉर्टकट एक ऐसा लिंक होता है जिससे किसी दूसरी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर पहुंचा जा सकता है. 

शॉर्टकट बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें जिसका शॉर्टकट बनाना है.
  3.  व्यवस्थित करें  > शॉर्टकट जोड़ें  पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि शॉर्टकट को कहां जोड़ना है.
  5. शॉर्टकट जोड़ें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: Drive फ़ोल्डर में, किसी शॉर्टकट की कॉपी बनाई जा सकती है, लेकिन उसका कोई और शॉर्टकट नहीं बनाया जा सकता.

शॉर्टकट बनाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Chrome पर ही उपलब्ध है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. फ़ाइल चुनें.
  3. फ़ाइल को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Ctrl + c दबाएं.
  4. नई जगह पर जाएं.
  5. शॉर्टकट को नई जगह पर चिपकाने के लिए, Ctrl + Shift + v दबाएं.

शॉर्टकट मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. जिस शॉर्टकट को हटाना है उस पर राइट क्लिक करें.
  3. हटाएं पर क्लिक करें.

अगर आपको इस शॉर्टकट को हमेशा के लिए मिटाना है, तो अपना ट्रैश खाली करें.

अहम जानकारी: किसी शॉर्टकट को मिटाने पर, उसकी ओरिजनल फ़ाइल नहीं मिटती.

अन्य ऐप्लिकेशन में, किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर का लिंक बनाना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Chrome पर उपलब्ध है.

Google Drive में मौजूद किसी फ़ाइल और/या फ़ोल्डर का नाम कॉपी करके, Google Editor के दस्तावेज़ों और अन्य ऐप्लिकेशन में चिपकाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. कोई फ़ाइल चुनें.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • फ़ाइल या फ़ोल्डर के नाम को लिंक के रूप में क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Ctrl + c दबाएं. 
    • फ़ाइल या फ़ोल्डर के यूआरएल को लिंक के तौर पर क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Ctrl + Shift + c दबाएं.
  4. फ़ाइल या फ़ोल्डर को किसी Google दस्तावेज़ या अन्य ऐप्लिकेशन में चिपकाने के लिए, Ctrl + v दबाएं.
किसी फ़ाइल की कॉपी बनाना

अहम जानकारी:

  • यह सुविधा सिर्फ़ Chrome पर उपलब्ध है.
  • यह सुविधा, 'डेस्कटॉप के लिए Drive' पर उपलब्ध नहीं है.
  • सिर्फ़ फ़ाइलें कॉपी की जा सकती हैं, फ़ोल्डर नहीं.
  • किसी फ़ोल्डर को आसानी से ढूंढने के लिए, उसका शॉर्टकट बनाया जा सकता है.

किसी फ़ाइल को मैन्युअल तरीके से कॉपी करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. फ़ाइल पर राइट क्लिक करें.
  3. कॉपी बनाएं Make a copy पर क्लिक करें.

फ़ाइल कॉपी करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. कोई फ़ाइल चुनें.
  3. फ़ाइल को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Ctrl + c दबाएं.
  4. नई जगह पर जाएं.
  5. नई जगह पर फ़ाइल की कॉपी बनाने के लिए, Ctrl + v दबाएं.

ध्यान दें: उपयोगकर्ता, ब्राउज़र की एक विंडो से दूसरी विंडो पर जा सकते हैं.

किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को मिटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें जिसे मिटाना है.
  3. हटाएं पर क्लिक करें.

अगर आपने गलती से किसी आइटम को ट्रैश में डाल दिया है, तो उस आइटम को वापस लाया जा सकता है.

अपने फ़ोल्डर का रंग बदलना

‘मेरी ड्राइव’ और ‘शेयर की गई ड्राइव’ में मौजूद फ़ोल्डर और उनके शॉर्टकट का रंग, अपनी पसंद के मुताबिक बदला जा सकता है. हालांकि, Drive में किसी फ़ोल्डर का रंग बदलने पर यह बदलाव सिर्फ़ आपको दिखेगा.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें जिसका रंग बदलना है.
  3. रंग बदलें पर क्लिक करें और अपनी पसंद का रंग चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2067647591633134816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false