Google Drive में अपनी फ़ाइलें व्यवस्थित करना

Drive में अपनी फ़ाइलें व्यवस्थित करने के लिए, फ़ोल्डर बनाए जा सकते हैं. इससे फ़ाइलों को ढूंढना और दूसरों के साथ शेयर करना आसान हो जाता है.

ध्यान दें: अगर आपने एक बार में बहुत सारी फ़ाइलें या फ़ोल्डर व्यवस्थित किए हैं, तो इन बदलावों को दिखने में कुछ समय लग सकता है.

फ़ाइलें बनाना, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, और उनको कॉपी करना

फ़ोल्डर बनाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, जोड़ें सवाल जोड़ें पर टैप करें.
  3. फ़ोल्डर पर टैप करें.
  4. फ़ोल्डर को नाम दें.
  5. बनाएं पर टैप करें.
फ़ाइल या फ़ोल्डर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

अहम जानकारी: किसी फ़ाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, आपके पास फ़ाइल को सोर्स से डेस्टिनेशन पर ले जाने की अनुमति होनी चाहिए. ऐसा न होने पर, फ़ाइल ट्रांसफ़र नहीं होगी. इसके बजाय, डेस्टिनेशन फ़ोल्डर में शॉर्टकट बन जाता है.

Google Drive में किसी भी आइटम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की सुविधा होती है. इसमें मुख्य विंडो, बायां पैनल या खोज के नतीजे शामिल है.

ध्यान दें: अगर बहुत सारी फ़ाइलों या सब-फ़ोल्डर वाले फ़ोल्डर की जगह बदली जाती है, तो बदलावों को दिखने में कुछ समय लग सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस फ़ाइल को आपको कॉपी करना हो उसके बगल में, ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद ले जाएं पर क्लिक करें.
  3. कोई फ़ोल्डर चुनें, इसके बाद ले जाएं पर टैप करें.
    • नया फ़ोल्डर बनाने के लिए, फ़ोल्डर नया फ़ोल्डर बनाएं पर टैप करें.

Drive ऐप्लिकेशन में स्क्रीन पर दिख रहे आइटम पर टैप करके उसी स्क्रीन पर मौजूद दूसरे फ़ोल्डर में भेजा जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: Drive के दोनों इंस्टेंस एक ही खाते से लॉग इन किए जाने चाहिए.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Drive ऐप्लिकेशन के दो इंस्टेंस साथ-साथ खोलें.
  2. अपने मुख्य Drive खाते में, उस फ़ाइल या फ़ोल्डर को दबाकर रखें जिसे आपको कहीं भेजना है.
  3. अपनी चुनी हुई फ़ाइल या फ़ोल्डर को खींचकर उसकी नई जगह पर ले जाएं.
किसी फ़ाइल की कॉपी बनाना

किसी फ़ाइल की कॉपी बनाने के लिए, कंप्यूटर पर drive.google.com पर जाएं.

किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को मिटाना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस फ़ाइल को आपको कॉपी करना हो उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. हटाएं पर टैप करें.

अगर आपने गलती से किसी आइटम को ट्रैश में डाल दिया है, तो उस आइटम को वापस लाया जा सकता है.

अपने फ़ोल्डर का रंग बदलना

‘मेरी ड्राइव’ और ‘शेयर की गई ड्राइव’ में मौजूद फ़ोल्डर और फ़ोल्डर के शॉर्टकट का रंग, अपनी पसंद के मुताबिक बदला जा सकता है. हालांकि, Drive में किसी फ़ोल्डर का रंग बदलने पर यह बदलाव सिर्फ़ आपको दिखेगा.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस फ़ोल्डर का रंग बदलना हो उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद रंग बदलें पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद का रंग चुनें.

फ़ाइलों को खींचकर Drive में लाना और उससे बाहर ले जाना

Drive में फ़ाइलें अपलोड करने के लिए, उन्हें खींचकर Drive में छोड़ा जा सकता है. फ़ाइलों को Drive से बाहर खींचकर, दूसरे ऐप्लिकेशन में भी ले जाया जा सकता है. किसी फ़ाइल को Drive से खींचकर किसी अन्य ऐप्लिकेशन में छोड़ने पर, वहां उस फ़ाइल का लिंक दिखता है.
अहम जानकारी: आपके डिवाइस में Android N या उसके बाद वाला वर्शन होना चाहिए. साथ ही, वह दो-स्क्रीन मोड में होना चाहिए. सभी ऐप्लिकेशन में, 'खींचें और छोड़ें' सुविधा काम नहीं करती है.
  1. आइटम को दबाकर रखें.
  2. आइटम को खींचकर किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में छोड़ें.
  3. आइटम को छोड़ने के लिए अपनी उंगली हटाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2038472466212594403
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false