जानें कि Google Drive से किसी फ़ाइल को मिटाने पर क्या होता है

जब किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो वह 30 दिनों तक उसी फ़ोल्डर में रहता है.

  • 30 दिनों के बाद, आपकी फ़ाइलें हमेशा के लिए मिट जाती हैं.
  • ट्रैश फ़ोल्डर को मैन्युअल तरीके से खाली करने पर, फ़ाइल हमेशा के लिए मिट जाती है.
  • आपके ट्रैश में मौजूद आइटम, Google Drive के स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा तब तक होता है, जब तक उन्हें हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता.

किसी फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने पर: 

  • अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो अन्य लोग उसे तब तक ऐक्सेस कर सकते हैं, जब तक फ़ाइल को हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता.
  • अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, तो लोग उसे ऐक्सेस करना जारी रख सकते हैं. भले ही, आपने ट्रैश खाली कर दिया हो.

अपने ट्रैश में मौजूद फ़ाइलों को वापस लाया जा सकता है. साथ ही, हमेशा के लिए मिटाई गई फ़ाइलों को वापस लाया जा सकता है. मिटाई गई फ़ाइलों को वापस पाने का तरीका जानें

अगर फ़ाइल मिटाई नहीं गई है और आप उसे खोज नहीं पा रहे हैं, तो उसे Google Drive में खोजा और ढूंढा जा सकता है. किसी फ़ाइल को खोजने और ढूंढने का तरीका जानें

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12921086593169378178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false