Google Drive के साथ स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

Google Drive की मदद से, मोबाइल डिवाइस, टैबलेट या कंप्यूटर पर फ़ाइलें और फ़ोल्डर सेव करें, उन्हें शेयर करें, और उन पर साथ मिलकर काम करें.

इस लेख में काफ़ी कॉन्टेंट है. लेख के किसी भी सेक्शन पर तुरंत जाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:

शुरू करना

सुझाए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर

Google Drive, Chrome के साथ-साथ इनका सुझाव देता है:

  • Windows पर NVDA या JAWS
  • ChromeOS पर ChromeVox
  • MacOS पर VoiceOver

Getting started with Google Drive using a screen reader

इस वीडियो में, Firefox ब्राउज़र पर Google Drive के साथ NVDA इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

Drive for desktop को अपने-आप सिंक करने की सुविधा

कंप्यूटर पर Drive में मौजूद फ़ाइलें, वेब पर मौजूद Drive की फ़ाइलों के साथ अपने-आप सिंक हो जाती हैं.

Drive for desktop इंस्टॉल करने के बाद, अपने कंप्यूटर पर Google Drive फ़ोल्डर पर जाएं. आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्रीन रीडर के कीस्ट्रोक इस्तेमाल करें.

उस फ़ाइल या फ़ोल्डर पर जाने के लिए:

  1. फ़ाइल या फ़ोल्डर के नाम का पहला अक्षर डालें.
  2. फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइल काटें और उसे दूसरे फ़ोल्डर में चिपकाएं.

Drive for desktop को इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

Google Docs, Sheets, और Slides

Docs, Sheets, Slides या Forms का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, स्क्रीन रीडर के साथ Docs एडिटर्स इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Android पर Google Drive के साथ काम करने वाले स्क्रीन रीडर

TalkBack, BrailleBack, और ऐक्सेस करने का तरीका बदलने जैसी ऐक्सेस सुविधाओं की मदद से अपने Android डिवाइस पर Drive का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर Android डिवाइस के साथ यूएसबी या ब्लूटूथ कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है. Drive में इस्तेमाल होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में जानें.

अगर TalkBack का इस्तेमाल किया जाता है, तो:

  • Drive में कोई फ़ाइल खोलने के लिए:
    1. फ़ाइल पर फ़ोकस करने के लिए, टैप करें या स्वाइप करें.
    2. उसे खोलने के लिए डबल-टैप करें.
  • फ़ाइलों के नाम बदलने या उन्हें दूसरी जगह ले जाने जैसी दूसरी कार्रवाइयां करने के लिए:
    1. फ़ाइल पर फ़ोकस करने के लिए, टैप करें या स्वाइप करें.
    2. चुनने के लिए, दो बार टैप करके रखें.
    3. टूलबार पर, ज़्यादा कार्रवाइयां खोलें.
    4. कोई विकल्प चुनें.

Android सुलभता सहायता पर ज़्यादा जानें.

iOS पर Google Drive के साथ काम करने वाले स्क्रीन रीडर

अपने iPhone या iPad पर, स्क्रीन रीडर VoiceOver की मदद से Drive का इस्तेमाल किया जा सकता है.

VoiceOver चालू करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग खोलें.
  2. सामान्य इसके बाद सुलभता इसके बाद VoiceOver पर टैप करें.
  3. VoiceOver चालू करें.

ज़्यादा जानने के लिए, iPhone पर Apple सुलभता पर जाएं.

वेब ऐप्लिकेशन के तौर पर Google Drive का इस्तेमाल करना

हमारा सुझाव है कि आप अपने स्क्रीन रीडर का सेट अप इस तरह करें कि Google Drive का इस्तेमाल, "बेवपेज" के बजाय "वेब ऐप्लिकेशन" के तौर पर किया जा सके.

जब वेब ऐप्लिकेशन के तौर पर Google Drive का इस्तेमाल किया जाता है, तो Google Drive के कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, Google Drive पर आसानी से नेविगेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए:

  • alt + n दबाकर, नया मेन्यू खोलें और आइटम बनाएं.
  • Drive पर खोजने के लिए, स्लैश दबाएं.
  • फ़ाइल के नेविगेशन सेक्शन पर जाने के लिए, alt + g के बाद n दबाएं.

Google Drive के साथ इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन रीडर को सेट अप करना

अपना स्क्रीन रीडर सेट अप करने के लिए, ये विकल्प अपनाएं:

  • JAWS: वर्चुअल कर्सर बंद करने के लिए, JAWS + z को तब तक दबाकर रखें, जब तक वर्चुअल कर्सर बंद न हो जाए.
  • NVDA: फ़ोकस मोड पर स्विच करने के लिए, NVDA + space दबाएं.
  • ChromeVox: पक्का करें कि स्टिकी मोड बंद हो. इसे बंद करने के लिए, खोज बटन को दो बार दबाएं.
  • VoiceOver: पक्का करें कि QuickNav बंद हो. लेफ़्ट और राइट ऐरो बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक VoiceOver यह न बोल दे कि “QuickNav बंद कर दिया गया है.”

Google Drive खोलना

अपने ब्राउज़र पर, drive.google.com पर जाएं.

स्टार्ट पेज सेट करना

Google Drive का होम स्टार्ट पेज, उपयोगकर्ताओं के लिए मौजूदा समय में सबसे काम की फ़ाइलों और फ़ोल्डर का सुझाव देता है. यह सुझाव, हाल की और अनुमानित गतिविधि के आधार पर होता है.

इसलिए, हो सकता है कि हर बार Drive खोलने पर, सूची अलग हो. अगर आपको एक जैसी सूची (व्यू) चाहिए, तो यह तरीका अपनाकर स्टार्ट पेज को 'मेरी ड्राइव' पर सेट करें:

  1. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + shift + s दबाएं.
    • MacOS पर, command + shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग मेन्यू में जाकर, enter दबाएं.
  3. जब तक आप स्टार्ट पेज ग्रुप पर न पहुंच जाएं, तब तक tab को कई बार दबाएं.
  4. “मेरी ड्राइव” रेडियो बटन पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  5. “वापस जाएं” बटन पर जाने के लिए, shift + tab दबाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.

Google Drive इंटरफ़ेस की जानकारी

Google Drive में यहां दिए गए हर सेक्शन पर जाने के लिए:

  • Windows और Chrome OS पर, ctrl + F6 दबाएं.
  • MacOS पर, command + F6 दबाएं. 

पिछले सेक्शन पर वापस जाने के लिए:

  • Windows और ChromeOS पर, shift + ctrl + F6 दबाएं.
  • MacOS पर, shift + command + F6 दबाएं. 

हर नेविगेशन के बाद, सेक्शन पर जाने के लिए tab दबाएं.

  • फ़ाइल और फ़ोल्डर की टेबल: यह मुख्य सेक्शन है, जहां सबसे पहले फ़ोकस होता है. साथ ही, इसमें फ़ोल्डर और फ़ाइलों की सूची शामिल होती है. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन सेक्शन, सूची के कॉन्टेंट को कंट्रोल करता है.
    • अहम जानकारी: आइटम, ग्रिड या सूची के तौर पर दिखाए जा सकते हैं.
  • नेविगेशन साइड पैनल: इस सेक्शन का दायरा बढ़ाने पर, ब्राउज़र टैब के अंदर मौजूद पैनल में Google के अन्य ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस मिल जाता है. जैसे, Keep, Tasks, और Contacts.
  • नेविगेशन पैनल में:
    • 'सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं' बटन
    • कीबोर्ड शॉर्टकट बटन
    • 'सुलभता सुविधाओं के लिए सुझाव' बटन
  • बैनर/खोज पैनल के साथ: इस सेक्शन में ये कंट्रोल होते हैं:
    • Drive में मौजूद फ़ोल्डर या फ़ाइलें खोजना
    • सहायता मेन्यू
    • सेटिंग मेन्यू
    • Google ऐप्लिकेशन बटन खोलना
    • ऐक्टिव खाते के बटन को बदलना
    • नए फ़ोल्डर और फ़ाइलें बनाने के लिए बटन
  • नेविगेशन ट्री: यह सेक्शन, मुख्य व्यू को इसमें बदल देता है:
    • होम: आपकी गतिविधि के आधार पर, फ़ाइल के सुझावों की सूची.
    • गतिविधि: प्राथमिकता वाले या हाल ही में अपडेट किए गए सभी आइटम.
    • फ़ाइल फ़ोल्डर: आपने फ़ाइल फ़ोल्डर बनाए हैं या दूसरों के फ़ाइल फ़ोल्डर जोड़े हैं.
    • मेरी ड्राइव: इसमें ऐसे फ़ाइल ऑब्जेक्ट (फ़ाइलें, फ़ोल्डर, और शॉर्टकट) होते हैं जिन्हें आपने बनाया हो या किसी दूसरे व्यक्ति ने जोड़ा हो.
    • शेयर की गई ड्राइव: किसी संगठन के मालिकाना हक वाली ऐसी फ़ाइलें और फ़ोल्डर जिन्हें टीम के साथ शेयर की गई ड्राइव में सेव किया गया हो.
    • कंप्यूटर: फ़ोल्डर को अपने कंप्यूटर पर सिंक कर लेने पर, लोकल फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस किया जा सकता है.
    • मुझसे शेयर की गई: आपके साथ शेयर की गई फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची.
    • हाल ही के: हाल ही में ऐक्सेस की गई फ़ाइलों की सूची.
    • स्टार के निशान वाले आइटम: स्टार के निशान लगे फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची.
    • स्पैम: नुकसान पहुंचाने वाली फ़ाइलों की सूची.
    • ट्रैश: मिटाई गई फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची.
    • स्टोरेज: फ़ाइलों और उनके साइज़ की सूची. इसमें बैकअप ली गई फ़ाइलों का ऐक्सेस भी शामिल है.

Google Drive में शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

ऐसे कई शॉर्टकट हैं जिनकी मदद से, Google Drive में नेविगेट किया जा सकता है और टास्क पूरे किए जा सकते हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट की पूरी सूची दिखाना

  • कीबोर्ड शॉर्टकट वाला डायलॉग बॉक्स दिखाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + स्लैश दबाएं.
    • MacOS पर, command + स्लैश दबाएं.
  • सभी शॉर्टकट के बारे में जानने के लिए, किसी निर्देश का कोई हिस्सा टाइप करें या खोज फ़ील्ड को खाली छोड़ दें. इसके बाद, शॉर्टकट टेबल पर जाने के लिए, tab दबाएं.
  • टेबल नेविगेशन के निर्देशों का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन रीडर का वर्चुअल कर्सर या ब्राउज़ मोड चालू करें. इसके बाद, समीक्षा करें. 
    1. निर्देशों को देखने के लिए, पहले कॉलम में नीचे की ओर जाएं.
    2. नए शॉर्टकट और पुराने शॉर्टकट की मदद से, कॉलम में दाईं ओर जाएं. 
    3. काम पूरा हो जाने पर, वर्चुअल कर्सर या ब्राउज़ करें मोड बंद कर दें. 
    4. डायलॉग को खारिज करने के लिए, escape दबाएं.

अगर आप चाहें, तो ब्राउज़र के नए टैब में, वेब पर Google Drive के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट खोला जा सकता है.

शॉर्टकट से जुड़ी बुनियादी बातें

Google Drive के ज़्यादातर शॉर्टकट में एक या उससे ज़्यादा मॉडिफ़ायर और वर्ण होते हैं. मॉडिफ़ायर एक बटन होता है, जैसे कि Shift बटन. इसे किसी वर्ण बटन को दबाने पर दबाकर रखा जाता है. 

हर तरह के शॉर्टकट के कुछ उदाहरण:

  • एक बटन के शॉर्टकट: खोज करने के लिए स्लैश बटन.
  • सिंगल मॉडिफ़ायर शॉर्टकट: कीबोर्ड शॉर्टकट वाला डायलॉग बॉक्स दिखाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + स्लैश दबाएं.
    • MacOS पर, command + स्लैश दबाएं.
  • कई मॉडिफ़ायर शॉर्टकट: फ़ोल्डर की मौजूदा कार्रवाइयां देखने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + shift + a दबाएं.
    • MacOS पर, control + shift + a दबाएं.
  • मॉडिफ़ायर वाले शॉर्टकट के बाद आने वाला वर्ण: Drive में मौजूद आइटम पर फ़ोकस ले जाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + g और फिर i दबाएं.
    • MacOS पर, option + g और फिर i दबाएं.

Google Drive के साथ स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके टास्क पूरे करना

फ़ाइल खोलना

  1. drive.google.com पर जाकर अपने ब्राउज़र में Drive खोलें.
  2. अपनी पसंद की फ़ाइल ढूंढने के लिए, पहला अक्षर लिखने का विकल्प या ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
    • अगर आपको फ़ाइल का नाम पता है, तो उस अक्षर से शुरू होने वाले आइटम पर फ़ोकस करने के लिए, फ़ाइल के नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम टाइप करें.
    • अगर व्यू, 'सूची की तरह देखें' के तौर पर सेट है, तो अप और डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
    • अगर व्यू, 'ग्रिड के तौर पर देखें' के तौर पर सेट है, तो हर फ़ाइल पर जाने के लिए, लेफ़्ट और राइट ऐरो बटन का इस्तेमाल करें. अप और डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करने पर, एक बार में कई फ़ाइलों पर नेविगेट किया जा सकता है. ये फ़ाइलें विंडो के साइज़ और डिसप्ले की डेंसिटी के आधार पर तय होती हैं.
  3. चुने गए आइटम को खोलने के लिए, Enter दबाएं.
    • फ़ोल्डर: फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलों की सूची खोलें.
    • फ़ाइलें:
      • Workspace की फ़ाइलें, जैसे कि Docs, Sheets या Slides की फ़ाइलें, ब्राउज़र के नए टैब में खुलती हैं.
      • अन्य फ़ाइलें, सिस्टम के ऐप्लिकेशन या तीसरे पक्ष के आपके पसंदीदा ऐप्लिकेशन में खुलती हैं.
    • मीडिया: उसी ब्राउज़र टैब में पॉप-अप प्लेयर में खुलता है.

अहम जानकारी: पाथ में एक फ़ोल्डर पर ऊपर जाने के लिए:

  • Windows और ChromeOS पर, alt + g दबाएं. इसके बाद, p दबाएं.
  • MacOS पर, option + g दबाएं. इसके बाद, p दबाएं.

फ़ाइल की सूची का लेआउट बदलना

फ़ाइल की सूची में मौजूद फ़ाइलें और फ़ोल्डर, सूची या 'ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले' में दिखाए जा सकते हैं.

  • सूची की तरह देखें: हर पंक्ति में एक फ़ाइल दिखती है. इस व्यू में ज़्यादा विशेषताएं शामिल की गई हैं. जैसे, फ़ाइल में आखिरी बदलाव करने वाले व्यक्ति का नाम और आखिरी बदलाव की तारीख.
  • ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले: हर पंक्ति में एक से ज़्यादा फ़ाइलें होती हैं. इसमें सिर्फ़ फ़ाइल का नाम और टाइप शामिल किया गया है.

दोनों व्यू के बीच स्विच करने के लिए:

  • Windows और ChromeOS पर, alt + v दबाएं. इसके बाद, l दबाएं.
  • MacOS पर, option + v दबाएं. इसके बाद, l दबाएं.

क्रम से लगाने के लिए:

  1. "क्रम से लगाने की दिशा बदलें" बटन पर जाने के लिए, shift + tab दबाएं.
  2. enter दबाएं. ध्यान दें कि फ़ोकस, फ़ाइलों या फ़ोल्डर की सूची पर अपने-आप वापस आ जाता है.

फ़ील्ड के हिसाब से क्रम से लगाने के लिए:

  1. क्रम से लगाएं मेन्यू खोलने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + r दबाएं.
    • MacOS पर, control + r दबाएं.
  2. अप या डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करके देखें कि फ़ाइल को नाम के हिसाब से क्रम में लगाना है या नहीं. इसके अलावा, फ़ाइलों में बदलाव किए जाने की तारीख भी देखी जा सकती है.
  3. enter दबाएं. ध्यान दें कि फ़ोकस, फ़ाइलों या फ़ोल्डर की सूची पर अपने-आप वापस आ जाता है.

वीडियो चलाना

  1. वह मीडिया चुनें जो आपको चलाना है.
  2. enter दबाएं.
  3. मीडिया खोलने के बाद, आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होते हैं:

सुविधा

कार्रवाई

रोकें/चलाएं

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करके k बटन दबाएं या 'चलाएं' बटन पर जाने के लिए, tab का इस्तेमाल करें. इसके बाद, enter या space बटन दबाएं.
मीडिया चलाने की स्पीड

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करने पर:

  • वीडियो चलाने की स्पीड कम करने के लिए, shift + कॉमा का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो चलाने की स्पीड बढ़ाने के लिए, shift + फ़ुलस्टॉप का इस्तेमाल करें.
वीडियो चलाने की स्थिति

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करने पर:

  • पांच सेकंड पीछे करने के लिए, shift + लेफ़्ट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो को पांच सेकंड आगे बढ़ाने के लिए, shift + राइट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो चलाने की पोज़िशन को 10% से 90% के बीच सेट करने के लिए, 1 से 9 तक का इस्तेमाल करें.

Tab दबाकर, सीक स्लाइडर (आगे/पीछे ले जाने वाला) पर जाएं:

  • एक मिनट पीछे जाने के लिए, shift + पेज डाउन का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो को एक मिनट तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, shift + पेज अप का इस्तेमाल करें.
  • शुरुआत में जाने के लिए, shift + home का इस्तेमाल करें.
  • आखिरी में जाने के लिए, shift + end का इस्तेमाल करें.

म्यूट करें/अनम्यूट करें

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करके m बटन दबाएं या आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाले बटन पर जाने के लिए, tab का इस्तेमाल करें. इसके बाद, enter दबाएं.

आवाज़ का लेवल

Tab का इस्तेमाल करके आवाज़ कम या ज़्यादा करने के बटन पर जाएं, इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह करें:

  • आवाज़ ज़्यादा करने के लिए, अप ऐरो बटन दबाएं.
  • आवाज़ कम करने के लिए, डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.

सबटाइटल चालू करना

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करके c बटन दबाएं या सबटाइटल बटन पर जाने के लिए, tab का इस्पतेमाल करें. इसके बाद, enter दबाएं.

  • कैप्शन का साइज़ बढ़ाने के लिए, shift + = का इस्तेमाल करें.
  • कैप्शन का साइज़ छोटा करने के लिए, shift + हाइफ़न का इस्तेमाल करें.

फ़ुल स्क्रीन

प्लेयर विंडो पर फ़ोकस करके f बटन दबाएं या फ़ुल स्क्रीन बटन पर जाने के लिए, tab का इस्तेमाल करें. इसके बाद, enter दबाएं.

मीडिया सेटिंग के लिए, tab बटन का इस्तेमाल करके सेटिंग के मेन्यू बटन पर जाएं. इन सेटिंग को चालू करने के लिए, enter या space दबाएं:

Feature

कार्रवाई

वीडियो चलाने की रफ़्तार सेट करना या उसमें बदलाव करना

रफ़्तार को 0.25 से 2 तक किया जा सकता है.

ऐरो बटन या shift + tab का इस्तेमाल करके, रफ़्तार के बटन पर जाएं और अप और डाउन ऐरो बटन की मदद से अपनी पसंद की रफ़्तार सेट करें. स्पीड बदलने के लिए, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.

सबटाइटल को पसंद के मुताबिक बनाना

डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करके सबटाइटल चुनें.

shift + tab का इस्तेमाल करके, सबटाइटल की सेटिंग के ज़्यादा विकल्प पाएं. जैसे:

  • फ़ॉन्ट फ़ैमिली
  • फ़ॉन्ट का रंग
  • फ़ॉन्ट का साइज़
  • बैकग्राउंड का रंग
  • बैकग्राउंड की ओपैसिटी
  • विंडो का रंग
  • विंडो की ओपैसिटी
  • विंडो के किनारे का स्टाइल
  • फ़ॉन्ट की ओपैसिटी
  • 'रीसेट करें' बटन

क्वालिटी

वीडियो की क्वालिटी 720p, 360p या अपने-आप चुनने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं और फिर enter दबाएं.

'पिक्चर में पिक्चर' मोड चालू करना

tab की मदद से, 'पिक्चर में पिक्चर' बटन पर जाएं और enter दबाएं.

मुख्य फ़ाइल में मौजूद जानकारी और फ़ोल्डर का व्यू बदलना

  1. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल पर जाने के लिए, इनमें से किसी तरीके का इस्तेमाल करें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + g और फिर n या alt + g और फिर f दबाएं. 
    • MacOS पर, option + g और फिर n या option + g और फिर f दबाएं.
  2. इनमें से किसी एक को चुनने के लिए, अप और डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करें:
    • Home
    • गतिविधि
    • फ़ाइल फ़ोल्डर या कंप्यूटर
    • मेरी Drive
    • शेयर की गई ड्राइव
    • मुझसे शेयर की गई
    • हाल ही के
    • स्टार के निशान वाले आइटम
    • स्पैम
    • ट्रैश
    • स्टोरेज
  3. enter दबाएं.

ऐसा करने पर फ़ाइल की सूची बदल जाती है और फ़ोकस फिर से फ़ाइल की सूची पर चला जाता है. हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब चुना गया व्यू, पहले से ही सेट हो.

ध्यान दें: 'मेरी ड्राइव' और 'शेयर की गई ड्राइव' के आइटम, ट्री व्यू में दिखते हैं.

  1. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • ट्री को बड़ा करके फ़ोल्डर दिखाने के लिए, राइट ऐरो का इस्तेमाल करें.
    • ट्री को छोटा करने के लिए, लेफ़्ट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  2. ट्री में फ़ोल्डर पर जाने के लिए, अप या डाउन ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.

फ़ाइलें खोजना

मौजूदा फ़ोल्डर में किसी आइटम को तेज़ी से ढूंढने के लिए, पहला अक्षर लिखने के लिए उपलब्ध विकल्प का इस्तेमाल करें. खोज फ़ील्ड में सामान्य खोज या खोजने के लिए उपलब्ध की मदद से ऐडवांस खोज भी की जा सकती है.

पहला अक्षर लिखने के लिए उपलब्ध विकल्प का इस्तेमाल करना

फ़ोल्डर के अंदर फ़ोकस को, टाइप किए गए अक्षर से शुरू होने वाले अगले आइटम पर ले जाने के लिए, पहला अक्षर लिखने के विकल्प की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर उसी अक्षर को फिर से दबाया जाता है, तो वह उस अक्षर से शुरू होने वाले अगले आइटम पर पहुंच जाता है.

  • आइटम की सूची के आखिर में पहुंचने पर, एक आवाज़ सुनाई देगी, जिससे पता चलेगा कि आइटम "रैप किया जा रहा है." साथ ही, इससे फ़ोकस पहले वाले आइटम पर चला जाएगा.
  • कोई मिलता-जुलता आइटम न होने पर एक आवाज़ सुनाई देगी. ऐसा तब होता है, जब किसी अक्षर या अक्षरों के क्रम से मिलता-जुलता कोई आइटम न हो. 
  • जब Google Drive ज़्यादा डेटा फ़ेच करता है, तब इसकी सूचना देने के लिए एक अलग आवाज़ सुनाई दे सकती है.
  • आखिर में, एक दूसरी आवाज़ सुनाई दे सकती है जो यह बताती है कि आपकी मौजूदा खोज से मिलता-जुलता कुछ नहीं मिला. अगर अक्षरों की सीरीज़ से मेल खाने वाला कोई आइटम नहीं मिलता है, तो सबसे पहले कोई भी बटन दबाने के बाद, आपको यह आवाज़ सुनाई देगी.

अहम जानकारी: 

  • अगर आपके पास 200 से ज़्यादा आइटम वाला कोई फ़ोल्डर है, तो Drive सिर्फ़ किसी सबसेट के ज़रिए खोज कर सकता है. यह सुझाव देता है कि आप तब खोजें, जब पहला अक्षर लिखने का विकल्प, कोई मैच न ढूंढ पाए.
  • आप बिना उच्चारण वाले वर्ण पर क्लिक करके उच्चारण वाले लैटिन वर्णों पर फ़ोकस ले जा सकते हैं.

खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल करना

  1. फ़ोकस को खोज फ़ील्ड पर ले जाने के लिए, स्लैश दबाएं. 
  2. खोज के लिए शब्द डालें.
  3. enter दबाएं. 
    • फ़ोकस, फ़ाइलों की सूची पर अपने-आप चला जाता है.
  4. खोज के नतीजे की समीक्षा करने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: खोज से जुड़े शब्द डाइनैमिक होते हैं, लेकिन किसी तरह की खोज के लिए ये शब्द स्पेसिफ़िक भी हो सकते हैं, ताकि फ़ाइलों और फ़ोल्डर को फ़िल्टर किया जा सके.

इस तरह के शब्द शामिल करें:

  • भेजने वाला:
    • किसी खास उपयोगकर्ता या संगठन ने भेजा हो.
  • पाने वाला:
    • किसी खास उपयोगकर्ता या संगठन को भेजा गया हो.
  • मालिक:
    • किसी खास उपयोगकर्ता या संगठन के मालिकाना हक वाला.
  • शेयर किया गया:
    • किसी खास उपयोगकर्ता या संगठन के साथ शेयर किया गया.

खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों से मिलने वाले नतीजों को फ़िल्टर करने के ज़्यादा तरीकों के बारे में जानने के लिए, Google Drive में फ़ाइलें ढूंढें पर जाएं.

“सर्च डायलॉग” का इस्तेमाल करना

  1. फ़ोकस को खोज फ़ील्ड पर ले जाने के लिए, / बटन दबाएं.
  2. “ऐडवांस खोज” मेन्यू बटन पर जाने के लिए, tab दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.
  3. डायलॉग बॉक्स में tab दबाएं. इसके बाद, वे फ़ील्ड डालें जिन्हें आपको खोज के लिए इस्तेमाल करना है.
  4. खोजने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + enter दबाएं.
    • MacOS पर, command + enter दबाएं.
    • “खोजें” बटन पर जाने के लिए, tab दबाएं और फिर enter दबाएं.
  5. सर्च क्वेरी से मिलते-जुलते नतीजे दिखाने के लिए, फ़ाइल की सूची अपडेट हो जाएगी.

फ़ाइल की जानकारी, गतिविधि, और अनुमतियां देखना

फ़ाइल और फ़ाइल की गतिविधि की जानकारी एक व्यू में दिखती है. इस सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है.

  1. फ़ाइलों की सूची में से कोई फ़ाइल चुनें.
  2. फ़ोकस को जानकारी पर ले जाने के लिए, कोई विकल्प चुनें: 
    • Windows और ChromeOS पर, alt + g और फिर d दबाएं.
    • MacOS पर, option + g और फिर d दबाएं.
  3. फ़ोकस, “जानकारी” टैब पर है. इसके अलावा, “गतिविधि” या “अनुमतियां” चुनने के लिए, राइट ऐरो दबाएं और enter दबाएं. जानकारी ऐक्सेस करने के लिए, tab दबाएं.
    • जानकारी:
      • एक छोटी विंडो में दस्तावेज़ का थंबनेल दिखता है.
      • उन लोगों की जानकारी दिखती है जिनके पास दस्तावेज़ का ऐक्सेस है.
      • सिस्टम की विशेषताओं में दस्तावेज़ का टाइप, साइज़, जगह, और मालिक की जानकारी दिखती है.
    • गतिविधि:
      • दस्तावेज़ के बदलाव का इतिहास दिखता है.
    • अनुमतियां:
  4. ब्यौरे वाले पैनल को बंद करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + v और फिर d दबाएं.
    • MacOS पर, option + v और फिर d दबाएं.
    • 'बंद करें' बटन पर जाने के लिए, shift + tab और फिर enter दबाएं.
  5. फ़ाइल की सूची पर वापस फ़ोकस लाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + g और फिर i दबाएं.
    • MacOS पर, option + g और फिर i दबाएं.

सलाह: जानकारी और गतिविधि को आसानी से समझने के लिए, अपने स्क्रीन रीडर को कुछ समय के लिए कॉन्फ़िगर करें, ताकि कॉन्टेंट को वेब पेज के तौर पर नेविगेट किया जा सके. कुछ स्क्रीन रीडर आपके लिए यह स्विच अपने-आप कर देते हैं.

  • JAWS: ”वर्चुअल कर्सर” को टॉगल करने के लिए, JAWS + z को दबाएं.
  • NVDA: “ब्राउज़ करें मोड” को टॉगल करने के लिए, NVDA + space दबाएं.
  • ChromeVox: “स्टिकी मोड” को टॉगल करने के लिए, खोजें बटन को दो बार दबाएं.
  • VoiceOver: “QuickNav” को टॉगल करने के लिए, लेफ़्ट और राइट ऐरो दबाएं.

फ़ाइलें ढूंढने के अन्य तरीके

फ़ाइलें ढूंढने के लिए नेविगेशन ट्री का इस्तेमाल करें:

  1. इनमें से किसी एक तरीके से नेविगेशन ट्री पर जाएं:
    • Windows और Chrome OS पर, शॉर्टकट alt + g का दबाएं. इसके बाद, n या alt + g और फिर f का दबाएं.
    • MacOS पर, शॉर्टकट option + g दबाएं. इसके बाद, n या option + g के बाद f दबाएं.
  2. इनमें से किसी आइटम पर जाने के लिए, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
  3. विकल्प चुनने और फ़ोकस को आइटम की मुख्य सूची पर ले जाने के लिए, enter दबाएं.

सलाह: आइटम की मुख्य सूची पर वापस फ़ोकस ले जाने लिए, कोई विकल्प चुनें:

  • Windows और ChromeOS पर, alt + g और फिर i दबाएं.
  • MacOS पर, option + g और फिर i दबाएं.

गतिविधि का इस्तेमाल करना

जिन दस्तावेज़ों में हाल ही में बदलाव किया गया है, जिन्हें किसी अन्य जगह पर ले जाया गया है, और जिन पर टिप्पणी की गई है उनकी सूची, 'गतिविधि व्यू' में दिखेगी. साथ ही, इन्हें गतिविधि की तारीख के हिसाब से क्रम में लगाया जाएगा.

मुझसे शेयर की गई सुविधा का इस्तेमाल करना

आपके साथ शेयर की गई फ़ाइलें, शेयर किए जाने के समय के हिसाब से क्रम में मौजूद होती हैं.

किसी व्यक्ति की हाल ही में शेयर की गई फ़ाइल ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करें:

  1. फ़ोकस को फ़िल्टर बार पर ले जाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + shift + f दबाएं.
    • MacOS पर, command + shift + f दबाएं.
  2. “लोग” पर जाने के लिए, राइट ऐरो दबाएं.
  3. “लोगों और ग्रुप को खोजें” बदलाव वाले फ़ील्ड पर फ़ोकस करने के लिए, enter दबाएं.
  4. नाम का कुछ हिस्सा लिखें.
  5. मिलते-जुलते वीडियो के मेन्यू पर जाने के लिए, tab दबाएं. 
  6. व्यक्ति या पसंद के ग्रुप पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.
  7. इस उपयोगकर्ता ने जिन आइटम की सूची शेयर की है उन्हें शेयर किए जाने के क्रम में देखने के लिए, tab दबाएं.

'हाल ही के' का इस्तेमाल करना

आपने हाल ही में जिन फ़ाइलों को ऐक्सेस किया है वे 'हाल ही के' व्यू में उपलब्ध होती हैं.

'स्टार के निशान वाला' का इस्तेमाल करना

जिन फ़ाइलों को तुरंत ढूंढना है उन पर “स्टार” का निशान लगाया जा सकता है.

अहम जानकारी: किसी फ़ाइल पर “स्टार” को टॉगल करने के लिए, आपको:

  1. जिस फ़ाइल पर स्टार लगाना हो उस पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर स्टार का निशान लगाने या स्टार का निशान हटाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    1. Windows और ChromeOS पर, ctrl + alt + s दबाएं.
    2. MacOS पर, command + option + s दबाएं.
    3.  ऐक्शन मेन्यू का इस्तेमाल करना:
      • “ज़्यादा कार्रवाइयां” बटन पर जाने के लिए, Tab दबाएं और enter दबाएं या shift + F10 दबाएं.
      • “व्यवस्थित करने” के लिए, डाउन ऐरो दबाएं और enter दबाएं.
      • “स्टार के निशान वाले आइटम में जोड़ें” या “स्टार के निशान वाले से हटाएं” पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.

फ़ोल्डर और फ़ाइलें बनाना

फ़ोल्डर बनाना

  1. नया मेन्यू खोलने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + n दबाएं.
    • MacOS पर, control + n दबाएं.
  2. फ़ोल्डर मेन्यू के आइटम पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  3. enter दबाएं.
  4. एक डायलॉग दिखेगा, ताकि आप फ़ोल्डर को नाम दे सकें.
  5. फ़ोल्डर का नाम लिखें.
  6. enter दबाएं.

सलाह: नया मेन्यू का इस्तेमाल किए बिना फ़ोल्डर बनाने के लिए:

  • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर f दबाएं.
  • MacOS पर, control + c फिर f दबाएं.

फ़ाइलें बनाना

  1. नया मेन्यू खोलने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + n दबाएं.
    • MacOS पर, control + n दबाएं.
  2. आपको जिस तरह की फ़ाइल बनानी है उसके लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  3. सबमेन्यू खोलने के लिए, enter या राइट ऐरो दबाएं.
  4. टाइप चुनने के लिए, ऐरो बटन दबाएं.
  5. enter दबाएं. 
    • यह फ़ाइल, नए ब्राउज़र टैब में बनाई जाती है.

सलाह: फ़ाइल को तुरंत बनाने के लिए, इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  • Google दस्तावेज़ बनाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर t दबाएं.
    • MacOS पर, control + c और फिर t दबाएं.
  • Google शीट बनाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर s दबाएं.
    • MacOS पर, control + c और फिर s दबाएं.
  • Google प्रज़ेंटेशन बनाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर p दबाएं.
    • MacOS पर, control + c और फिर p दबाएं.
  • Google ड्रॉइंग बनाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर d दबाएं.
    • MacOS पर, control + c और फिर d दबाएं.
  • एक Google फ़ॉर्म बनाने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + c और फिर o दबाएं.
    • MacOS पर, control + c और फिर o दबाएं.

फ़ाइलें अपलोड करना

  1. नया मेन्यू खोलने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt + n दबाएं.
    • MacOS पर, control + n दबाएं.
  2. “फ़ाइल अपलोड” करने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  3. enter दबाएं.
  4. अपने कंप्यूटर से, कोई फ़ाइल चुनें और फिर enter दबाएं.

 सलाह: फ़ाइलें अपलोड करने के लिए, नीचे दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Windows और ChromeOS पर: alt + c और फिर u दबाएं. 
  • MacOS पर: control + c  और फिर u दबाएं.

फ़ोल्डर अपलोड करना

  1. नया मेन्यू खोलने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, alt +n दबाएं.
    • MacOS पर, control + n दबाएं.
  2. “फ़ोल्डर अपलोड करें” के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  3. enter दबाएं.
  4. अपने कंप्यूटर से, कोई फ़ोल्डर चुनें और फिर enter दबाएं.

सलाह: फ़ोल्डर अपलोड करने के लिए, नीचे दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है: 

  • Windows और ChromeOS पर: alt + c और फिर i दबाएं.
  • MacOS पर: control + c और फिर i दबाएं.

फ़ोल्डर और फ़ाइलें व्यवस्थित करना

फ़ाइल को किसी दूसरे फ़ोल्डर में ले जाना

  1. जिन आइटम की जगह बदलनी है उन्हें चुनें.
  2. ऐक्शन मेन्यू खोलने के लिए, shift + F10 दबाएं.
  3. “व्यवस्थित करें” के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  4. “ले जाएं” पर जाने के लिए, राइट ऐरो दबाएं.
  5. 'डायलॉग बॉक्स ले जाएं' खोलने के लिए, z दबाएं.
    • सलाह: किसी भी समय जगह बदलने से रोकने के लिए, escape दबाएं.
  6. मुख्य तौर पर, फ़ोकस “सुझाए गए” टैब पर होता है. अगर आप चाहें, तो राइट ऐरो को दबाकर “स्टार के निशान वाले” या “सभी जगहें” पर जा सकते हैं. 
  7. चुने गए टैब से डेस्टिनेशन चुनने के लिए, tab दबाएं और फिर डेस्टिनेशन पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  8. मौजूदा जगह पर कोई फ़ोल्डर, जैसे कि “मेरी ड्राइव” में कोई अन्य फ़ोल्डर चुनने के लिए, shift + tab और फिर enter दबाएं. फ़ोकस, आपकी मौजूदा जगह पर मौजूद फ़ोल्डर पर चला जाता है.
    • ज़रूरी नहीं: नया फ़ोल्डर बनाने के लिए:
  • "नया फ़ोल्डर" पर जाने के लिए, tab बटन का इस्तेमाल करें.
  • enter दबाएं.
  • अपने नए फ़ोल्डर को नाम दें.
  • enter दबाएं.
  1. "ले जाएं” बटन पर जाने के लिए, tab बटन का इस्तेमाल करें.
  2. फ़ाइल को डेस्टिनेशन पर ले जाने के लिए, enter दबाएं.

फ़ाइलों और फ़ोल्डर को कॉपी करने या उनकी जगह बदलने के लिए, क्लिपबोर्ड का इस्तेमाल करना

  1. कॉपी करने या एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, आइटम चुनें.
    • चुने गए आइटम कॉपी करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
      • Windows और ChromeOS पर, ctrl + c दबाएं.
      • MacOS पर, command + c दबाएं.
    • चुने गए आइटम की जगह बदलने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
      • Windows और ChromeOS पर, ctrl + x दबाएं.
      • MacOS पर, command + x दबाएं.
  2. डेस्टिनेशन ड्राइव और फ़ोल्डर पर जाएं.
  3. कॉपी करने या एक से दूसरी जगह ले जाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + v दबाएं.
    • MacOS पर, command + v दबाएं.

अहम जानकारी: 

  • अगर फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम पहले से मौजूद है, तो नई फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम “Copy of” से शुरू होता है. इसके बाद, फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम आता है.
  • फ़ोकस वाली फ़ाइल का नाम बदलने के लिए, F2 दबाएं. मौजूदा नाम में बदलाव करने या उसे बदलने के लिए, उसे चुना जा सकता है. काम पूरा हो जाने पर, enter दबाएं.

शॉर्टकट बनाना

शॉर्टकट एक ऐसा लिंक होता है जिससे किसी दूसरी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर पहुंचा जा सकता है. शॉर्टकट का इस्तेमाल अपनी ड्राइव या शेयर की गई ड्राइव में किया जा सकता है. हर आइटम में ज़्यादा से ज़्यादा ये चीज़ें हो सकती हैं:

  • आपकी बनाई गई हर फ़ाइल या फ़ोल्डर के लिए, 500 शॉर्टकट.
  • दूसरों की बनाई गई हर फ़ाइल और फ़ोल्डर के लिए, 5,000 शॉर्टकट.

शॉर्टकट बनाने के लिए:

  1. फ़ाइल या फ़ोल्डर चुनें.
  2. ऐक्शन मेन्यू खोलने के लिए, shift + F10 दबाएं.
  3. “व्यवस्थित करें” के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, राइट ऐरो दबाएं.
  4. “शॉर्टकट जोड़ें” पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  5. “शॉर्टकट जोड़ें” डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, enter दबाएं.
  6. शॉर्टकट का डेस्टिनेशन चुनने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
    1. “सुझाई गई”, “स्टार के निशान वाली जगहें” या “सभी जगहें” में से किसी एक को चुनने के लिए, राइट ऐरो दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.
    2. डेस्टिनेशन फ़ोल्डर पर जाने के लिए, tab दबाएं. इसके बाद, डाउन ऐरो दबाएं.
      • ज़रूरी नहीं: अगर डेस्टिनेशन फ़ोल्डर में सब-फ़ोल्डर हैं, तो सब-फ़ोल्डर पर जाएं. बड़ा करने और डेस्टिनेशन चुनने के लिए, enter दबाएं.
    3. "जोड़ें" बटन पर जाने के लिए tab दबाएं.
शॉर्टकट बनाने के लिए, enter दबाएं.

सेटिंग मैनेज करना

  1. "सेटिंग" मेन्यू बटन को बड़ा करने और “सेटिंग” मेन्यू के विकल्प पर फ़ोकस करने के लिए:
    • Windows और ChromeOS पर: ctrl + shift + s दबाएं.
    • MacOS पर: command + shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग पेज खोलने के लिए, enter दबाएं.
  3. मुख्य तौर पर, "सामान्य" सूची के आइटम पर फ़ोकस किया जाता है. "सूचनाएं" या "ऐप्लिकेशन मैनेज करें" चुनने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.
  4. सेटिंग की कैटगरी पर जाने के लिए, tab दबाएं.
  5. काम पूरा हो जाने के बाद, “वापस जाएं” बटन पर जाने के लिए, shift + tab दबाएं. इसके बाद, enter दबाएं.

सेटिंग: सामान्य

इसमें ये शामिल हैं:

  • स्टोरेज
  • प्रारंभ पेज
  • फ़ाइल फ़ोल्डर
  • थीम
  • डेंसिटी
  • अपलोड
  • ऑफ़लाइन है
  • फ़ाइल की झलक दिखाने वाला कार्ड
  • कीबोर्ड शॉर्टकट
  • आवाज़ें
  • शेयर करें
  • भाषा
  • निजता

सेटिंग: नोटिफ़िकेशन

इसमें ये शामिल हैं:

  • ब्राउज़र
  • मुझे इसके बारे में सूचित करें
  • ईमेल पता
  • Google Chat

सेटिंग: ऐप्लिकेशन मैनेज करना

इसमें ये शामिल हैं:

  • Drive से कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन मैनेज करें

सलाह: Drive से कनेक्ट किए गए हर ऐप्लिकेशन को टॉगल करने के लिए, tab बटन का इस्तेमाल करके फ़ोकस को चेकबॉक्स पर ले जाया जाता है. कुछ ऐप्लिकेशन में “विकल्प” मेन्यू बटन भी होता है.

Drive for desktop अपने-आप सिंक होने की सुविधा

कंप्यूटर पर Drive में मौजूद फ़ाइलें, वेब पर मौजूद Drive की फ़ाइलों के साथ अपने-आप सिंक हो जाती हैं.

Windows या MacOS पर Drive for desktop इंस्टॉल करने के लिए:

  1. सेटिंग मेन्यू बटन को बड़ा करने और “सेटिंग” मेन्यू के विकल्प पर फ़ोकस करने के लिए, कोई विकल्प चुनें: 
    • Windows और ChromeOS पर, ctrl + shift + s दबाएं.
    • MacOS पर, command + shift + s दबाएं.
  2. “Drive for desktop” के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  3. enter दबाएं और इंस्टॉल करने के निर्देशों का पालन करें.

Drive for desktop इंस्टॉल करने के बाद, अपने कंप्यूटर पर Google Drive फ़ोल्डर पर जाएं. आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डेस्कटॉप शॉर्टकट का इस्तेमाल इन कामों के लिए करें:

  • किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को उसके नाम के पहले अक्षर से नेविगेट करें.
  • फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइल काटें और उसे दूसरे फ़ोल्डर में चिपकाएं.

Drive for desktop को इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

सहायता पाएं

  1. "सेटिंग" में जाएं, इसके बाद, "सहायता” मेन्यू बटन पर जाने के लिए, shift + tab दबाएं.
  2. "सहायता" डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, enter को दो बार दबाएं.
  3. आपको एक डायलॉग दिखेगा. चालू करने के लिए, tab दबाकर, इनमें से किसी एक विकल्प पर जाएं:
    • सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सहायता संसाधन: इस फ़ील्ड में, किसी दूसरे पेज पर ले जाने वाले जवाब को चुना जा सकता है.
    • सहायता फ़ोरम पर जाएं.
    • खोज फ़ील्ड: इस टेक्स्ट फ़ील्ड में कोई भी सवाल डाला जा सकता है.
    • सहायता समुदाय से पूछें: समुदाय के विशेषज्ञों से जवाब पाएं.
    • सुझाव भेजें.
  4. enter दबाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू