हेडर, फ़ुटर, पेज नंबर, और फ़ुटनोट का इस्तेमाल करना

Google दस्तावेज़ में रेफ़रंस जोड़ने के लिए, फ़ुटनोट का इस्तेमाल किया जा सकता है. पेज फ़ॉर्मैट वाले दस्तावेज़ों में, पेज नंबर जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, हर पेज पर अलग से कॉन्टेंट जोड़ने के लिए, हेडर और फ़ुटर भी शामिल किए जा सकते हैं.

हेडर और फ़ुटर जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, शामिल करें इसके बाद हेडर और पेज नंबर पर क्लिक करें.
  3. हेडर या फ़ुटर चुनें.
  4. हेडर या फ़ुटर के लिए टेक्स्ट डालें.

ज़रूरी जानकारी: यह सुविधा ऐसे दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं है जो पेजलेस फ़ॉर्मैट में हैं. अगर आपके दस्तावेज़ में पहले से ही हेडर या फ़ुटर शामिल हैं और उस दस्तावेज़ को पेजलेस फ़ॉर्मैट में बदल दिया जाता है, तो आपको अपने दस्तावेज़ में हेडर और फ़ुटर नहीं दिखेंगे. हेडर और फ़ुटर का इस्तेमाल करने और उन्हें देखने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है.


हर पेज या सेक्शन के लिए, अलग-अलग हेडर या फ़ुटर का इस्तेमाल करें

  1. किसी हेडर या फ़ुटर पर क्लिक करें. 
  2. अपना हेडर और फ़ुटर लेआउट चुनने के लिए, बॉक्स को चुनें: 
    • कोई दूसरा पहला पेज: दस्तावेज़ या सेक्शन के पहले पेज पर अलग-अलग हेडर और फ़ुटर का इस्तेमाल करें. नया सेक्शन जोड़ने का तरीका जानें.
    • पिछले वाले से लिंक करें : अगर आप उस सेक्शन के लिए एक अलग हेडर या फ़ुटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उससे सही का निशान हटाएं. अगर आपको यह विकल्प नहीं मिलता है, तो एक नया सेक्शन जोड़ें.नया सेक्शन जोड़ने का तरीका जानें.

सम या विषम संख्या वाले पेज पर अलग-अलग हेडर या फ़ुटर का इस्तेमाल करना

  1. किसी हेडर या फ़ुटर पर क्लिक करें.
  2. दाईं ओर, विकल्प पर क्लिक करें. 
  3. "इस पर लागू करें" में, पूरा दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  4. अलग-अलग विषम और सम इसके बाद लागू करें पर क्लिक करें.

हेडर या फ़ुटर हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Docs में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. जिस हेडर या फ़ुटर को आप हटाना चाहते हैं उस पर दो बार क्लिक करें. 
  3. दाईं ओर, विकल्प इसके बाद हेडर हटाएं या फ़ुटर हटाएं पर क्लिक करें. 

हेडर और फ़ुटर के मार्जिन बदलना या हटाना

आप अपने दस्तावेज़ के हर एक सेक्शन या पूरे दस्तावेज़ के लिए, अलग-अलग हेडर या फ़ुटर मार्जिन सेट कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, 'Google दस्तावेज़' में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. किसी हेडर या फ़ुटर पर क्लिक करें.
  3. ऊपर बाईं ओर, फ़ॉर्मैट इसके बाद हेडर और फ़ुटर इसके बाद और विकल्प पर क्लिक करें.
  4. "इस पर लागू करें" में, कोई सेक्शन या पूरा दस्तावेज़ चुनें. अगर आपको यह विकल्प नहीं मिलता है, तो एक नया सेक्शन जोड़ें. नया सेक्शन जोड़ने का तरीका जानें.
  5. अपने मार्जिन के आकार डालें. 
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

सलाह: हेडर या फ़ुटर की जगह हटाने के लिए, अपने मार्जिन का आकार 0 में बदलें. 

पेज के नंबर और पेज की कुल संख्या डालना

आप पूरे दस्तावेज़ या दस्तावेज़ के किसी सेक्शन में पेज नंबर और पेज की कुल संख्या जोड़ सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: यह सुविधा ऐसे दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं है जो पेजलेस फ़ॉर्मैट में हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है.
  1. किसी दस्तावेज़ को Google दस्तावेज़ में खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, शामिल करें इसके बाद हेडर और पेज नंबर पर क्लिक करें.
  3. फिर चुनें:
    • पेज नंबर: चुनें कि पेज नंबर कहां दिखे और यह भी चुनें कि क्या आप पहले पेज को छोड़ना चाहते हैं.
    • पेज की संख्या: दस्तावेज़ पर जहां भी आपका कर्सर रखा होगा वहां पेज की संख्या जोड़ी जाएगी.

पेज नंबर या पेज की गिनती अपने आप जुड़ जाएगी.

Start page numbering on a specific page or section
  1. Open a Google Doc.
  2. In the top left, click Insert इसके बाद Page number इसके बाद More options.
  3. Under "Apply to," choose where you want to apply the page number change.
  4. Click Apply.

फ़ुटनोट जोड़ना

  1. किसी दस्तावेज़ को Google दस्तावेज़ में खोलें.
  2. जहां आप फ़ुटनोट लगाना चाहते हैं वहां क्लिक करें.
  3. ऊपर बाई ओर, शामिल करें इसके बाद फ़ुटनोट पर क्लिक करें.
  4. अपना फ़ुटनोट लिखें.

अहम जानकारी: अगर आपका दस्तावेज़ पेजलेस फ़ॉर्मैट में है, तो फ़ुटनोट एक साथ आपके दस्तावेज़ के आखिर में दिखेंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12532704199988880511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false