हेडर, फ़ुटर, पेज नंबर, और फ़ुटनोट का इस्तेमाल करना

Google दस्तावेज़ में रेफ़रंस जोड़ने के लिए, फ़ुटनोट का इस्तेमाल किया जा सकता है. पेज फ़ॉर्मैट वाले दस्तावेज़ों में, पेज नंबर जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, हर पेज पर अलग से कॉन्टेंट जोड़ने के लिए, हेडर और फ़ुटर भी शामिल किए जा सकते हैं.

नोट: दस्तावेज़ के "प्रिंट लेआउट" मोड में होने पर, सिर्फ़ पेज नंबर, हेडर, और फ़ुटर देखा जा सकता है और उनमें बदलाव किया जा सकता है.

हेडर या फ़ुटर जोड़ना

अहम जानकारी: यह सुविधा उन दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं है जो पेजलेस फ़ॉर्मैट में हैं. अगर आपके किसी दस्तावेज़ में पहले से ही हेडर या फ़ुटर शामिल हैं और उस दस्तावेज़ को पेजलेस फ़ॉर्मैट में बदल दिया जाता है, तो आपको अपने दस्तावेज़ में हेडर और फ़ुटर नहीं दिखेंगे. हेडर और फ़ुटर का इस्तेमाल करने और उन्हें देखने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है.

  1. Google Docs ऐप्लिकेशन में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 पर टैप करें.
  4. "प्रिंट लेआउट" चालू करें.
  5. हेडर या फ़ुटर पर टैप करें.
  6. हेडर या फ़ुटर के लिए कोई टेक्स्ट लिखें.

हेडर या फुटर स्पेस हटाने के लिए, अपने मार्जिन का आकार बदलें.

पेज नंबर जोड़ना

अहम जानकारी: यह सुविधा उन दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं है जो पेजलेस फ़ॉर्मैट में हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है

  1. Google Docs ऐप्लिकेशन में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. शामिल करें शामिल करें पर टैप करें.
  4. पेज नंबर पेज संख्या डालें पर टैप करें.
  5. चुनें कि पेज नंबर कहां दिखे. यह भी चुनें कि पहले पेज पर नंबर देना है या नहीं.

कोई फ़ुटनोट जोड़ना या उसे देखना

फ़ुटनोट जोड़ना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Docs ऐप्लिकेशन में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. उस जगह पर टैप करें जहां फ़ुटनोट जोड़ना है.
  4. ऊपर मेन्यू में, शामिल करें शामिल करेंउसके बादफ़ुटनोट पर टैप करें.
  5. फ़ुटनोट लिखें.

कोई फ़ुटनोट देखना

अहम जानकारी: अगर आपका दस्तावेज़ पेजलेस फ़ॉर्मैट में है, तो फ़ुटनोट एक साथ आपके दस्तावेज़ के आखिर में दिखेंगे.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Docs ऐप्लिकेशन में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  2. ज़्यादा 더보기 पर टैप करें.
  3. प्रिंट लेआउट चालू करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9668259938798754711
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false