अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके लिखना और बदलाव करना

अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके, Google Slides में प्रज़ेंटर के नोट लिखे जा सकते हैं, उनमें बदलाव किए जा सकते हैं, और कैप्शन दिखाए जा सकते हैं. साथ ही, Google दस्तावेज़ में लिखा और बदलाव किया जा सकता है. यह सुविधा, इन नए वर्शन पर काम करती है:

  • Chrome
  • Edge
  • Safari

बोलकर टाइप करने या कैप्शन में बदलने की सुविधा चालू करने पर, बोली को लिखाई में बदलने की सेवा को आपका वेब ब्राउज़र कंट्रोल करता है. आपका वेब ब्राउज़र तय करता है कि आपकी बोली को कैसे प्रोसेस किया जाएगा. इसके बाद, यह Google Docs या Google Slides पर टेक्स्ट भेजता है.

ध्यान दें: अगर आपके संगठन में यह सुविधा चालू नहीं है, तो हो सकता है कि आपके एडमिन ने इसे बंद कर दिया हो.

बोलकर मैसेज टाइप करना

पहला चरण: अपना माइक्रोफ़ोन चालू करना

बोलकर टाइप करने या निर्देश देने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके कंप्यूटर में माइक्रोफ़ोन का चालू होना और ठीक से काम करना ज़रूरी है.

डिवाइस और माइक्रोफ़ोन कई तरह के होते हैं, इसलिए निर्देशों के लिए अपना कंप्यूटर मैन्युअल देखें. आम तौर पर, माइक्रोफ़ोन की सेटिंग, Mac पर System Settings में या पीसी पर Control Panel में होती हैं.

दूसरा चरण: किसी दस्तावेज़ में बोलकर टाइप करने की सुविधा शुरू करना

  1. Google Docs में कोई दस्तावेज़ खोलें. इसके लिए, किसी ऐसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें जिस पर यह सुविधा काम करती हो.
  2. टूल इसके बाद, बोली को लिखाई में बदलने की सुविधा पर क्लिक करें. इसके बाद, एक माइक्रोफ़ोन बॉक्स दिखता है.
  3. बोलना शुरू करने से पहले, माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें.
  4. साफ़-साफ़ बोलें और अपनी रफ़्तार और वॉल्यूम को सामान्य रखें. विराम चिह्न जोड़ने का तरीका जानें.
  5. बोलना बंद करने के बाद, माइक्रोफ़ोन पर फिर से क्लिक करें.

Slides के प्रज़ेंटर के नोट में, बोलकर टाइप करने की सुविधा शुरू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, किसी ब्राउज़र में, Google Slides में कोई प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू बार में, टूल इसके बाद प्रज़ेंटर के नोट लिखवाएं पर क्लिक करें.
    • इसके बाद, प्रज़ेंटर के नोट खुलते हैं और एक माइक्रोफ़ोन बॉक्स दिखता है.
  3. बोलना शुरू करने से पहले, माइक्रोफ़ोन, पर क्लिक करें.
  4. साफ़-साफ़ बोलें और अपनी रफ़्तार और वॉल्यूम को सामान्य रखें. विराम चिह्न जोड़ने का तरीका जानें.
  5. बोलना बंद करने के बाद, माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें.

बोलकर टाइप करने के दौरान गलतियां ठीक करना

  • अगर बोलकर टाइप करने के दौरान कोई गलती हो जाती है, तो कर्सर को उस जगह पर ले जाकर गलती ठीक की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, माइक्रोफ़ोन को बंद नहीं करना पड़ता.
  • गलती ठीक करने के बाद, कर्सर को वापस वहां ले जाएं जहां से टाइपिंग शुरू करना है.
  • आपको कुछ शब्दों के लिए सुझाव मिल सकते हैं. बोलकर टाइप किए गए टेक्स्ट के लिए सुझाए गए विकल्पों की सूची देखने के लिए, स्लेटी रंग में अंडरलाइन किए गए शब्दों पर राइट क्लिक करें.

दूसरा चरण: बोले जाने वाले निर्देशों का इस्तेमाल करना

बोलकर टाइप करने की सुविधा शुरू करने के बाद, दस्तावेज़ में बदलाव करने और उसे फ़ॉर्मैट करने के लिए, निर्देशों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, "Select paragraph", "italics" या "Go to the end of the line".

समस्या हल करना

अगर बोलकर टाइप करने की सुविधा काम नहीं कर रही है, तो यह तरीका आज़माएं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

16961400217133687915
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू