VLOOKUP

 
अगर आपकी ज़रूरत की जानकारी स्प्रेडशीट में है, तो उसे पंक्ति के हिसाब से खोजने के लिए VLOOKUP इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको संतरा खरीदना है, तो उसकी कीमत जानने के लिए VLOOKUP इस्तेमाल किया जा सकता है.
VLOOKUP formula example
BigQuery के लिए VLOOKUP फ़ंक्शन

वर्टिकल लुकअप. यह फ़ंक्शन किसी डेटा कॉलम में, उस पोज़िशन की वैल्यू दिखाता है जो सर्च कॉलम में खोजी गई वैल्यू की पोज़िशन से मेल खाती है.

इस्तेमाल का उदाहरण

VLOOKUP("Apple",table_name!fruit,table_name!price)

सिंटैक्स

VLOOKUP(search_key, range,index, is_sorted)

  • search_key: यह खोज कॉलम में खोजी जाने वाली वैल्यू है.
  • search_column: यह खोज के लिए चुना जाने वाला डेटा कॉलम है.
  • result_column: यह नतीजा पाने के लिए चुना जाने वाला डेटा कॉलम है.
  • is_sorted: [ज़रूरी नहीं] search_key से मेल खाने वाली वैल्यू खोजने का तरीका.
    • FALSE: हमारा सुझाव है कि search_key से पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू पाने के लिए, FALSE या 0 लिखें.
    • TRUE: काफ़ी हद तक मेल खाने वाली वैल्यू पाने के लिए, is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर TRUE लिखा जाता है. अगर इस आर्ग्युमेंट के लिए कोई वैल्यू न डाली जाए, तो डिफ़ॉल्ट तौर पर TRUE सेट हो जाता है.
      अहम जानकारी: is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर TRUE का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी खोज क्वेरी वाले कॉलम की सभी वैल्यू को बढ़ते क्रम में लगाएं. ऐसा न करने पर, आपको गलत वैल्यू मिल सकती है. जानें कि आपको गलत वैल्यू क्यों मिल सकती है.

सलाह: BigQuery डेटाबेस में अलग-अलग वैल्यू को ज़्यादा आसानी से खोजने के लिए, XLOOKUP का इस्तेमाल करें.

सिंटैक्स

=VLOOKUP(search_key, range, index, [is_sorted])

इनपुट

  1. search_key: रेंज के पहले कॉलम में मौजूद वैल्यू, जिसके लिए खोज करनी है. इसे खोज क्वेरी कहा जा सकता है.
  2. range: शुरुआती और आखिरी सेल, जिनके बीच मौजूद डेटा खोजा जाना है.
  3. index: रेंज की रिटर्न वैल्यू वाले कॉलम का इंडेक्स. यह एक पॉज़िटिव पूर्णांक होना चाहिए.
  4. is_sorted: यह इनपुट डालना ज़रूरी नहीं है. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • FALSE = पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू. हमारा सुझाव है कि आप इस विकल्प का इस्तेमाल करें.
    • TRUE = काफ़ी हद तक मेल खाने वाली वैल्यू. अगर is_sorted के लिए कोई वैल्यू नहीं डाली जाती है, तो डिफ़ॉल्ट तौर पर यह वैल्यू लागू हो जाती है.
      अहम जानकारी: is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर TRUE का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी खोज क्वेरी को बढ़ते क्रम में लगाएं. ऐसा न करने पर, आपको गलत वैल्यू मिल सकती है. जानें कि आपको गलत वैल्यू क्यों मिल सकती है.

रिटर्न वैल्यू

चुनी गई range में, खोज क्वेरी से मैच होने वाली पहली वैल्यू.
तकनीकी जानकारी:
उदाहरण:
=VLOOKUP(G9, B4:D8, 3, FALSE)
=VLOOKUP("Apple", B4:D8, 3, TRUE)
इनपुट जानकारी
search_key
यह range के पहले कॉलम में खोजी जाने वाली वैल्यू है. अगर आपको बिना गड़बड़ी वाली वैल्यू पानी है, तो खोज क्वेरी, range के पहले कॉलम में होनी चाहिए. सेल का रेफ़रंस भी डाला जा सकता है.
आसानी से जांचने के लिए: अगर आपकी search_key B3 में है, तो B कॉलम से शुरू होने वाली range चुनें.
range
इस range में:
  • फ़ंक्शन, खोज क्वेरी को पहले कॉलम में ढूंढता है.
  • VLOOKUP फ़ंक्शन, index आर्ग्युमेंट के तौर पर सेट किए गए कॉलम से वैल्यू दिखाता है. नाम वाली रेंज भी इस्तेमाल की जा सकती है.
अगर आपको बिना गड़बड़ी वाली वैल्यू चाहिए, तो खोज क्वेरी से मैच होने वाली वैल्यू, range के पहले कॉलम में होनी चाहिए.
आसानी से जांचने के लिए: अगर आपकी search_key B3 में है, तो B कॉलम से शुरू होने वाली range चुनें.
index
इसे "कॉलम नंबर" भी कहा जाता है. यह range में कॉलम का इंडेक्स होता है. LOOKUP फ़ंक्शन से मिलने वाली रिटर्न वैल्यू इसी कॉलम में होती है.
  • इंडेक्स की सबसे छोटी वैल्यू 1 हो सकती है.
  • इंडेक्स की सबसे बड़ी वैल्यू, उस range में सबसे दाईं ओर मौजूद कॉलम का नंबर हो सकती है.
रेंज चुनने के बाद, अगर index = 1 हो, तो VLOOKUP उसी कॉलम में वैल्यू खोजता है जिसे फ़ंक्शन में खोज क्वेरी वाले आर्ग्युमेंट के तौर पर लिखा गया हो. इस स्थिति में, खोज क्वेरी और इंडेक्स दोनों का कॉलम एक ही होता है. इसके अलावा, यह फ़ंक्शन खोज क्वेरी वाले कॉलम की दाईं ओर मौजूद, चुने गए इंडेक्स कॉलम में वैल्यू खोज सकता है.
अहम जानकारी: VLOOKUP का इस्तेमाल करते समय, range के सभी कॉलम को बाईं से दाईं ओर के क्रम में नंबर दिया जाता है. साथ ही, पहले कॉलम का नंबर 1 होता है.
is_sorted
यह इनपुट देना ज़रूरी नहीं है. इसके लिए, TRUE और FALSE दो विकल्प होते हैं.
  • अगर is_sorted को TRUE पर सेट किया गया हो, तो VLOOKUP रेंज के पहले कॉलम में खोज क्वेरी से काफ़ी हद तक मेल खाने वाली वैल्यू के हिसाब से नतीजा दिखाता है.
    अहम जानकारी: is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर TRUE का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी खोज क्वेरी को बढ़ते क्रम में लगाएं. ऐसा न करने पर, आपको गलत वैल्यू मिल सकती है. जानें कि आपको गलत वैल्यू क्यों मिल सकती है.
  • अगर is_sorted को FALSE पर सेट किया गया है, तो VLOOKUP खोज क्वेरी वाले कॉलम में से काफ़ी हद तक मैच होने वाली वैल्यू का इस्तेमाल करता है.

  • अगर is_sorted के लिए कोई वैल्यू नहीं डाली गई है, तो डिफ़ॉल्ट तौर पर यह TRUE पर सेट होता है.
हमारा सुझाव है कि आप:
  • is_sorted के लिए वैल्यू को FALSE पर ही सेट करें, क्योंकि इसके काम करने का तरीका हमेशा एक जैसा होता है. भले ही, खोज क्वेरी कॉलम में वैल्यू बढ़ते क्रम में लगाई गई हों या नहीं.
  • फ़ंक्शन सही से काम करे, इसके लिए is_sorted के तौर पर हमेशा कोई वैल्यू डालें. भले ही, यह इनपुट देना ज़रूरी नहीं है.

 

आउटपुट जानकारी
रिटर्न वैल्यू
यह वह वैल्यू होती है जिसे VLOOKUP आपके इनपुट के आधार पर दिखाता है. हर VLOOKUP फ़ंक्शन से सिर्फ़ एक रिटर्न वैल्यू मिलती है.
  • अगर खोज क्वेरी वाले कॉलम में, खोज क्वेरी से मैच होने वाली कई वैल्यू हों, तो इंडेक्स कॉलम से वह वैल्यू दिखाई जाती है जिससे जुड़ी हुई खोज क्वेरी, कॉलम में सबसे पहले मिलती है.
  • कोई वैल्यू न मिलने पर #N/A दिखता है.
अगर आपको #N/A या #VALUE! जैसी गड़बड़ी या कोई गलत वैल्यू मिलती है, तो समस्या हल करना शुरू करें. अगर आपको #N/A की जगह कोई दूसरी वैल्यू देखनी है, तो VLOOKUP() पर IFNA() इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

VLOOKUP इस्तेमाल करने के सामान्य उदाहरण:

अलग-अलग खोज क्वेरी के लिए VLOOKUP

संतरे और सेब की कीमत जानने के लिए, VLOOKUP का इस्तेमाल करें.

VLOOKUP on different search keys example
ज़्यादा जानकारी:

VLOOKUP का इस्तेमाल करते समय, "Apple" और "Orange" जैसी अलग-अलग खोज क्वेरी इस्तेमाल की जा सकती हैं.

बिना गड़बड़ी वाली वैल्यू दिखाने के लिए, खोज क्वेरी range के पहले कॉलम में होनी चाहिए. अगर आपको खोज क्वेरी के लिए कोई वैल्यू नहीं डालनी है, तो सेल का रेफ़रंस भी दिया जा सकता है. उदाहरण के लिए, "G9."
search_key "Orange" है
=VLOOKUP("Orange", B4:D8, 3, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = ₹1.01
search_key "Apple" है
=VLOOKUP("Apple", B4:D8, 3, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = ₹1.50
search_key, जो "Apple" के सेल रेफ़रंस के तौर पर G9 का इस्तेमाल करती है.
=VLOOKUP(G9, B4:D8, 3, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = ₹1.50

अलग-अलग कॉलम इंडेक्स के लिए VLOOKUP

दूसरे इंडेक्स कॉलम में कितने Orange हैं, यह जानने के लिए VLOOKUP का इस्तेमाल करें.
VLOOKUP on different column indexes example
ज़्यादा जानकारी:
VLOOKUP का इस्तेमाल करते समय, range के सभी कॉलम को बाईं से दाईं ओर के क्रम में नंबर दिया जाता है. साथ ही, पहले कॉलम का नंबर 1 होता है. अपनी ज़रूरत के हिसाब से रिटर्न वैल्यू ढूंढने के लिए, आपको कॉलम इंडेक्स बताना होगा. जैसे, संख्या के लिए कॉलम 2.
Index = 2
यह पता लगाएं कि कितने संतरे हैं, यह जानकारी range के दूसरे कॉलम में दी गई है.
=VLOOKUP(G3, B4:D8, 2, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = 5

VLOOKUP में is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर, पूरी तरह या काफ़ी हद तक मैच होने वाली वैल्यू

  • पूरी तरह मैच होने वाला आईडी ढूंढने के लिए, VLOOKUP में is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर FALSE लिखें.
  • काफ़ी हद तक मैच होने वाला आईडी ढूंढने के लिए, VLOOKUP में is_sorted आर्ग्युमेंट के तौर पर TRUE लिखें.
VLOOKUP exact match or approximate match example
ज़्यादा जानकारी:
जब पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू के बजाय सबसे ज़्यादा मैच होने वाली वैल्यू को खोजना हो, तो काफ़ी हद तक मैच होने वाली वैल्यू या is_sorted = TRUE का इस्तेमाल करें.
अगर आपको ID = 102 खोजना है, जो टेबल में मौजूद नहीं है, तो आपको काफ़ी हद तक मैच होने वाले नतीजे के तौर पर ID = 101 मिल जाएगा. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि खोज क्वेरी के कॉलम में 101, 102 की सबसे नजदीकी वैल्यू है और उससे छोटी भी है.
is_sorted आर्ग्युमेंट की वैल्यू TRUE पर सेट किए जाने पर, VLOOKUP खोज क्वेरी वाले कॉलम में वैल्यू को तब तक ढूंढता है, जब तक आपकी खोज क्वेरी से बड़ी कोई वैल्यू नहीं मिल जाती. फिर यह उस बड़ी वैल्यू से पहले की छोटी वैल्यू की पंक्ति पर रुक जाता है और इस पंक्ति के लिए इंडेक्स कॉलम की जो वैल्यू मौजूद होती है उसे नतीजे के तौर पर दिखाता है. इसका मतलब है कि अगर खोज क्वेरी वाले कॉलम की वैल्यू को बढ़ते क्रम में नहीं लगाया जाए, तो इस बात की काफ़ी संभावना है कि आपको गलत रिटर्न वैल्यू दिखे.
अहम जानकारी: is_sorted आर्ग्युमेंट की वैल्यू के तौर पर TRUE लिखने से पहले, सही वैल्यू पाने के लिए अपनी खोज क्वेरी वाले कॉलम की वैल्यू को बढ़ते क्रम में लगाएं. ऐसा न करने पर, आपको गलत वैल्यू मिल सकती है.
जब is_sorted = FALSE हो, तो यह पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू दिखाता है. जैसे, ID = 103 के लिए फल का नाम "Banana" है. पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू न होने पर, #N/A गड़बड़ी दिखती है. हम आपको is_sorted = FALSE लिखने का सुझाव देते हैं, क्योंकि इसके नतीजे पूरी तरह सही होते हैं.
पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू
=VLOOKUP(G6, A4:D8, 2, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = "Banana"
काफ़ी हद तक मैच होने वाली वैल्यू
=VLOOKUP(G3, A4:D8, 2, TRUE)
या
=VLOOKUP(G3, A4:D8, 2)
रिटर्न वैल्यू = "Apple"

VLOOKUP इस्तेमाल करने के सामान्य उदाहरण

VLOOKUP फ़ंक्शन में गड़बड़ी वाले मैसेज की वैल्यू को बदलना

खोज क्वेरी मौजूद न होने पर, हो सकता है कि आप VLOOKUP से गड़बड़ी के तौर पर मिलने वाली वैल्यू को बदलना चाहें. ऐसे में अगर आपको गड़बड़ी के तौर मिलने वाली वैल्यू में #N/A नहीं चाहिए, तो इसे बदलने के लिए IFNA() फ़ंक्शन इस्तेमाल करें. IFNA() के बारे में ज़्यादा जानें.
Replace error value from VLOOKUP example
इस उदाहरण में, "Fruit" कॉलम में, खोज क्वेरी के तौर पर डाली गई वैल्यू "Pencil" मौजूद नहीं है. इसलिए, VLOOKUP #N/A दिखाता है.
IFNA(), फ़ंक्शन में बताए गए दूसरे इनपुट से #N/A गड़बड़ी को बदल देता है. इस मामले में, #N/A की जगह "NOT FOUND" दिख रहा है, क्योंकि इसमें IFNA() फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके इसकी वैल्यू को बदला गया है.
=IFNA(VLOOKUP(G3, B4:D8, 3, FALSE),"NOT FOUND")
रिटर्न वैल्यू = “NOT FOUND”

सलाह: अगर आपको गड़बड़ी के तौर पर दिखने वाली #REF! जैसी अन्य वैल्यू बदलनी है, तो IFERROR() के बारे में ज़्यादा जानें.

खोज क्वेरी के लिए कई शर्तें लगाकर VLOOKUP का इस्तेमाल करना

कई शर्तें लागू होने पर, VLOOKUP को सीधे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसे में, VLOOKUP का इस्तेमाल करने के लिए, एक हेल्पर कॉलम बनाया जाता है. इस हेल्पर कॉलम में, उन अलग-अलग कॉलम की वैल्यू को फ़ॉर्मूले की मदद से जोड़कर एक नई वैल्यू बनाई जाती है. फिर इस हेल्पर कॉलम पर सीधे VLOOKUP फ़ंक्शन लगा दिया जाता है.
VLOOKUP with multiple criteria example
1. नाम और सरनेम को एक साथ लिखना हो, तो दोनों के बीच "&" इस्तेमाल करके हेल्पर कॉलम बनाएं. हेल्पर कॉलम की सेल B4 में, =C4&D4 लिखें. फिर इस सेल को ड्रैग करके (खींचकर) B8 तक ले जाएं. इस तरह हेल्पर कॉलम बन जाएगा.
2. सेल रेफ़रंस B7, JohnLee को खोज क्वेरी के तौर पर इस्तेमाल करें.
=VLOOKUP(B7, B4:E8, 4, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = "Support"

VLOOKUP में, वाइल्डकार्ड या पूरी तरह मैच न होने वाली वैल्यू का इस्तेमाल

VLOOKUP में, वाइल्डकार्ड या पूरी तरह मैच न होने वाली वैल्यू भी इस्तेमाल की जा सकती है. इन वाइल्डकार्ड वर्णों का इस्तेमाल किया जा सकता है:
  • क्वेश्चन मार्क "?" किसी एक वर्ण से मैच होता है.
  • स्टार "*" वर्णों के किसी भी क्रम से मेल खाता है.
VLOOKUP में वाइल्डकार्ड इस्तेमाल करने के लिए, आपको "is_sorted = FALSE" का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.
VLOOKUP with wildcard example
"St*" का इस्तेमाल, हर उस वैल्यू को खोजने के लिए किया गया है जो "St" से शुरू होती है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उसमें कितने वर्ण हैं. जैसे, "Steve", "St1", "Stock" या "Steeeeeeve."
=VLOOKUP("St*", B4:D8, 3, FALSE)
रिटर्न वैल्यू = "Marketing"

गड़बड़ियां ठीक करना और सबसे सही तरीके:

गलत रिटर्न वैल्यू
  • गलत वैल्यू दिखाता है: अगर आपने is_sorted को TRUE के तौर पर सेट किया है, लेकिन रेंज में आपके पहले कॉलम में शामिल वैल्यू, संख्या या अंग्रेज़ी वर्णमाला के हिसाब से, बढ़ते क्रम में नहीं लगाई गई हैं, तो is_sorted को FALSE के तौर पर सेट करें.

  • VLOOKUP वह वैल्यू दिखाता है जो मैच करने के दौरान सबसे पहले मिलती है: VLOOKUP वही वैल्यू दिखाता है जो मैच करने के दौरान सबसे पहले मिलती है. अगर आपके पास खोज क्वेरी से मैच होने वाली कई वैल्यू हैं, तो एक वैल्यू दिखाई जाती है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह वैल्यू सही न हो.
  • ग़ैर-ज़रूरी स्पेस वाला डेटा: कभी-कभी वैल्यू से पहले या बाद में ग़ैर-ज़रूरी स्पेस होते हैं. ये वैल्यू दिखती तो एक जैसी हैं, लेकिन VLOOKUP के लिए ये एक जैसी नहीं होतीं. जैसे- VLOOKUP के लिए, ये सभी वैल्यू अलग-अलग होंगी:
    • " सेब"
    • "सेब "
    • "सेब"
सही नतीजे पाने के लिए, VLOOKUP का इस्तेमाल करने से पहले, ग़ैर-ज़रूरी स्पेस हटा दें.
#N/A
  • अगर is_sorted = TRUE का इस्तेमाल किया जाए और VLOOKUP में इस्तेमाल की गई खोज क्वेरी की वैल्यू, पहले कॉलम में मौजूद सबसे छोटी वैल्यू से कम हो, तो VLOOKUP #N/A दिखाता है.
  • is_sorted = FALSE का इस्तेमाल करने के बाद अगर VLOOKUP फ़ंक्शन को खोज क्वेरी से पूरी तरह मैच होने वाली वैल्यू, रेंज के पहले कॉलम में न मिले, तो #N/A लिखा मिलता है. अगर आपको नतीजे के तौर पर #N/A नहीं चाहिए, तो IFNA() फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें.
#REF!
शायद आपने गलती से range के लिए ऐसी वैल्यू डाली है जिसमें कॉलम की संख्या, range में मौजूद कॉलम की संख्या से ज़्यादा है. इससे बचने के लिए, पक्का करें कि आपने:
  • पूरी टेबल के बजाय, चुनी गई रेंज के कॉलम गिने हैं.
  • गिनती 0 के बजाय 1 से शुरू की हो.
#VALUE!
अगर आपको #VALUE! से जुड़ी गड़बड़ी मिलती है, तो हो सकता है कि आपने:
  • index कॉलम का नाम या टेक्स्ट गलत डाला हो.
  • index कॉलम की वैल्यू के तौर पर, 1 से छोटी संख्या डाली हो. index, कम से कम 1 के बराबर और range में मौजूद कॉलम की कुल संख्या से कम होना चाहिए. अगर index = 1 हो, तो VLOOKUP उसी कॉलम में वैल्यू खोजता है जिसे फ़ंक्शन में खोज क्वेरी वाले आर्ग्युमेंट के तौर पर लिखा गया हो. ऐसे मामलों में, खोज क्वेरी और इंडेक्स, दोनों का कॉलम एक ही होता है. यह फ़ंक्शन खोज क्वेरी वाले कॉलम की दाईं ओर मौजूद, चुने गए इंडेक्स कॉलम में भी वैल्यू खोज सकता है.

अहम जानकारी: index के लिए सिर्फ़ नंबर डाला जा सकता है.

#NAME?
  • ऐसा हो सकता है कि आपकी search_key में टेक्स्ट डेटा हो और आपसे कोट छूट गया हो.
सबसे सही तरीके

 

ऐसा करें वजह
range के लिए ऐब्सलूट रेफ़रंस इस्तेमाल करें
आपको:
  • VLOOKUP फ़ंक्शन में, range के लिए ऐब्सलूट रेफ़रंस का इस्तेमाल करना चाहिए
  • VLOOKUP(G3, $B$3:$D$7, 3, FALSE)
आपको इस तरह से फ़ंक्शन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए:
  • VLOOKUP(G3, B3:D7, 3, FALSE)
यह फ़ंक्शन, range को कॉपी करने या ड्रैग करने पर, उसमें ऐसे बदलाव करने से रोकता है जो गलत हों.
is_sorted = TRUE का इस्तेमाल करते समय, चुनी गई रेंज के पहले कॉलम को बढ़ते क्रम से लगाएं. is_sorted = TRUE का इस्तेमाल करने पर, आपको पहले कॉलम की वैल्यू बढ़ते क्रम में सेट करनी होगी. ऐसा न करने पर, इस बात की काफ़ी संभावना है कि आपको गलत रिटर्न वैल्यू मिले. क्रम में लगाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
VLOOKUP का इस्तेमाल करने से पहले, अपने डेटा से अतिरिक्त एलिमेंट हटा दें. जैसे, ग़ैर-ज़रूरी स्पेस
VLOOKUP का इस्तेमाल करने से पहले, अपने डेटा से ग़ैर-ज़रूरी स्पेस जैसे वर्ण हटाना न भूलें. ऐसा न करने पर, VLOOKUP गलत वैल्यू दिखा सकता है. ग़ैर-ज़रूरी वर्ण वाले डेटा से होने वाले कुछ सामान्य नुकसान:
  • वैल्यू से पहले वाले स्पेस: " सेब"
  • वैल्यू के बाद वाले स्पेस: "सेब "
  • खाली फ़ील्ड या स्पेस: "" और " " की वैल्यू अलग-अलग है
वैल्यू के पहले या बाद वाले ग़ैर-ज़रूरी व्हाइट स्पेस को हटाने के लिए, डेटा उसके बाद डेटा का क्लीनअप उसके बाद व्हाइटस्पेस कम करें इस्तेमाल किया जा सकता है.
संख्याओं या तारीखों की वैल्यू को टेक्स्ट के तौर पर सेव न करें
पक्का करें कि तारीखों या संख्याओं की वैल्यू, VLOOKUP के लिए चुनी गई रेंज के पहले कॉलम में हैं. जैसे, खोज क्वेरी वाला कॉलम. साथ ही, इन्हें टेक्स्ट वैल्यू के रूप में सेव न किया गया हो. आपको गलत रिटर्न वैल्यू मिल सकती है.
  1. Sheets में सबसे ऊपर, खोज क्वेरी का कॉलम चुनें.
  2. फ़ॉर्मैट मेन्यू उसके बाद संख्या पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद के डेटा टाइप के आधार पर कोई विकल्प चुनें:
    • तारीख
    • संख्या

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10929294992930089793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false