आपने जो फ़ाइलें और फ़ोल्डर Google Drive में सेव किए हैं उन्हें किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है.
पहला चरण: शेयर करने के लिए फ़ाइल ढूंढना
एक फ़ाइल शेयर करना
सलाह: अगर आपने किसी खुले हुए दस्तावेज़ को शेयर करने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया है, तो आपको उस दस्तावेज़ पर सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें के बगल में एक बिंदु दिखेगा.
- कंप्यूटर पर, Google Drive, Docs, Sheets या Slides पर जाएं.
- आपको जो फ़ाइल शेयर करनी है उस पर क्लिक करें.
- शेयर करें पर क्लिक करें.
- कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- अपने कीबोर्ड पर, Shift को दबाए रखकर दो या ज़्यादा फ़ाइलें चुनें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें.
फ़ोल्डर में फ़ाइलें जोड़ने और पूरे फ़ोल्डर को शेयर करने का तरीका जानें.
Google Forms की फ़ाइलें शेयर करने के तरीके, Google के अन्य प्रॉडक्ट (जैसे- Docs, Sheets वगैरह) की फ़ाइलों को शेयर करने के तरीकों से अलग होते हैं.
दूसरा चरण: यह तय करना कि फ़ाइल को किन लोगों के साथ शेयर करना है और वे उसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं
चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करना- अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
- वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है और शेयर करें पर क्लिक करें.
- वह ईमेल पता डालें जिसके साथ फ़ोल्डर शेयर करना है. ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करने पर, सुझाए गए लोगों या ग्रुप के साथ फ़ोल्डर शेयर किया जा सकता है.
- सलाह: अगर आपको उन लोगों या ग्रुप की सूची बंद करनी है जिनके नाम शेयर करने के दौरान सुझाए जाते हैं, तो Drive की सेटिंग पर जाएं. "शेयर करने के डायलॉग में सुझाए गए लोगों को दिखाएं" के आगे से सही का निशान हटाएं.
- लोग आपकी फ़ाइल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं यह तय करने के लिए इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- दर्शक
- टिप्पणी करने वाला व्यक्ति
- संपादक
- अगर आपका ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो फ़ाइल का ऐक्सेस खत्म होने की तारीख जोड़ने के लिए, ऐक्सेस खत्म होने की तारीख जोड़ें पर क्लिक करें.
- फ़ाइल शेयर करने पर, आपने जिन लोगों के साथ इसे शेयर किया है उन्हें इसकी सूचना देने वाला ईमेल मिलता है.
- ज़रूरी नहीं: सूचना देने वाले इस ईमेल के साथ कोई मैसेज जोड़ें.
- अगर सूचना नहीं देनी है, तो इस बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- भेजें या शेयर करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर 'मेरी ड्राइव' से कोई आइटम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर किया जा रहा है जिसके पास पहले से उस फ़ोल्डर की अनुमतियां नहीं हैं, तो आइटम के लिए अनुमतियां अपडेट की जा सकती हैं. इसके लिए, इनमें से कोई विकल्प आज़माया जा सकता है:
- उस फ़ोल्डर के लिए अनुमतियां अपडेट करें जिसमें वह आइटम है
- सिर्फ़ आइटम के लिए अनुमतियां अपडेट करें
ज़्यादातर उपयोगकर्ता, फ़ोल्डर की अनुमतियां अपडेट करते हैं. इससे फ़ोल्डर शेयर करना और उसे मैनेज करना ज़्यादा आसान हो जाता है.
किसी Google ग्रुप के साथ फ़ाइल शेयर करना
फ़ाइलों को किसी Google ग्रुप में शामिल लोगों के साथ एक-एक करके शेयर करने के बजाय, सीधे ही उस ग्रुप में शेयर किया जा सकता है. अगर आपने:
- ग्रुप में कोई सदस्य जोड़ा है, तो वह व्यक्ति, ग्रुप की फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस कर सकता है.
- ग्रुप से किसी सदस्य को हटाया है, तो वह व्यक्ति, ग्रुप की फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस नहीं कर सकता.
अपने Google ग्रुप के साथ फ़ाइल शेयर करने के लिए:
- कोई Google ग्रुप बनाएं.
- अपने ग्रुप में सदस्यों को जोड़ें.
- अपने ग्रुप के साथ फ़ाइल शेयर करें.
सलाह: आपको वह फ़ाइल पहले किसी न्योते या लिंक से खोलनी होगी. इसके बाद ही, वह “मुझसे शेयर की गई” फ़ोल्डर में दिखेगी.
किसी चैट स्पेस में फ़ाइल शेयर करना
चैट स्पेस में फ़ाइलें शेयर करने के लिए, फ़ाइलें चुनकर चैट स्पेस में डालें.
Drive में मौजूद किसी फ़ाइल को चैट स्पेस में जोड़ने के लिए:
पहला विकल्प:
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat पर जाएं.
- उस चैट स्पेस को चुनें जिसमें फ़ाइल शेयर करनी है.
- सबसे नीचे बाईं ओर, इंटिग्रेशन मेन्यू > Drive पर क्लिक करें.
- वह फ़ाइल चुनें जिसे चैट स्पेस में शेयर करना है.
- शामिल करें पर क्लिक करें.
दूसरा विकल्प:
- अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
- उस फ़ाइल पर राइट क्लिक करें जिसे चैट स्पेस में शेयर करना है.
- शेयर करें > लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
- Google Chat पर जाएं.
- उस चैट स्पेस को चुनें जिसमें फ़ाइल शेयर करनी है.
- मैसेज फ़ील्ड में, कॉपी किया गया लिंक चिपकाएं.
सलाह:
- चैट स्पेस में कोई फ़ाइल भेजने पर, ऐक्सेस देने का अनुरोध दिखता है.
- अगर आपने उस चैट स्पेस को ऐक्सेस दिया है, तो उसमें बाद में शामिल होने वाले लोग भी शेयर की गई फ़ाइलों को ऐक्सेस कर पाएंगे.
- जब लोग किसी चैट स्पेस को छोड़ देते हैं, तब उनके पास उस चैट स्पेस में मौजूद फ़ाइलों का ऐक्सेस नहीं रह जाता. ऐसा तब होता है, जब उनके पास फ़ाइलों को शेयर करने का ऐक्सेस नहीं होता है:
- निजी तौर पर
- किसी अन्य ग्रुप के सदस्य के तौर पर
- किसी फ़ाइल का ऐक्सेस शेयर करने के लिए, आपके पास उस फ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस होना चाहिए.
मीटिंग के मेहमानों के साथ शेयर करें
फ़ाइल के मालिक या संपादक, मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों के साथ फ़ाइलें शेयर कर सकते हैं:
-
अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
- उस फ़ाइल को चुनें जिसे शेयर करना है. इसके बाद, शेयर करें पर क्लिक करें.
- उस मीटिंग का नाम डालें जिसके साथ शेयर करना है.
- यह तय करने के लिए कि लोग आपकी फ़ाइल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- दर्शक
- टिप्पणी करने वाला व्यक्ति
- संपादक
- चुनें कि मीटिंग के न्योते में, फ़ाइल अटैच की गई है या नहीं.
- फ़ाइल शेयर करने पर, इसकी सूचना उन सभी ईमेल पतों पर भेजी जाती है जिनके साथ फ़ाइल शेयर की गई है.
- ज़रूरी नहीं: ईमेल से भेजी जाने वाली सूचना में कोई मैसेज जोड़ें.
- अगर सूचना नहीं देनी है, तो इस बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- भेजें या शेयर करें पर क्लिक करें.
ऐक्सेस खत्म होने की तारीख सेट करने की सुविधा ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले, ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के लिए ही उपलब्ध है.
फ़िलहाल, आपने साइन इन नहीं किया है.
आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपकी फ़ाइल सभी के लिए उपलब्ध हो या सिर्फ़ उन लोगों के लिए उपलब्ध हो जिनके पास इसका ऐक्सेस हो. अगर आपने अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस उन सभी लोगों को दिया है जिनके पास इसका लिंक है, तो फ़ाइल का पैरंट फ़ोल्डर इसके ऐक्सेस पर कोई पाबंदी नहीं लगाएगा.
- वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है.
- शेयर करें या शेयर करें पर क्लिक करें.
- “सामान्य ऐक्सेस” वाले सेक्शन में जाएं और डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
- चुनें कि इस फ़ाइल को कौन ऐक्सेस कर सकता है.
- शेयर की गई फ़ाइल में लोगों की भूमिका तय करने के लिए, दर्शक, टिप्पणी करने वाला या संपादक में से कोई विकल्प चुनें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है.
- शेयर करें या शेयर करें पर क्लिक करें.
- “सामान्य ऐक्सेस” में जाएं और डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
- वे सभी लोग जिनके पास लिंक है को चुनें.
- शेयर की गई फ़ाइल में लोगों की भूमिका तय करने के लिए, दर्शक, टिप्पणी करने वाला, या संपादक में से कोई विकल्प चुनें.
- लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- इस लिंक को ईमेल में या किसी ऐसी जगह पर चिपकाएं जहां से इसे शेयर करना है.
जिन लोगों ने Google खाते में साइन इन नहीं किया होता है वे आपकी फ़ाइल में, अनजान लोगों के रूप में दिखते हैं. जानें कि किन लोगों को 'अनजान' माना जाता है.
कई लोगों के साथ कोई फ़ाइल शेयर करना और उस पर मिलकर काम करना
अहम जानकारी:
- Google Docs, Sheets, Slides या Vids की किसी फ़ाइल में बदलाव करने के लिए, उसे एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 100 टैब या डिवाइसों पर ही खोला जा सकता है. अगर कोई फ़ाइल 100 से ज़्यादा टैब या डिवाइसों पर खुली होगी, तो मालिक और संपादक ही उसमें बदलाव कर पाएंगे.
- एक फ़ाइल को ज़्यादा से ज़्यादा 600 ईमेल पतों के साथ शेयर किया जा सकता है.
बहुत ज़्यादा लोगों के साथ कोई फ़ाइल शेयर करने और उस पर मिलकर काम करने के लिए:
फ़ाइल पब्लिश करेंअहम जानकारी: Google Vids में फ़ाइल पब्लिश करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि, फ़ाइल को MP4 फ़ॉर्मैट में अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है. कोई फ़ाइल बनाने, देखने या डाउनलोड करने का तरीका जानें.
- अगर आपको किसी फ़ाइल पर कई लोगों के साथ मिलकर काम करना है, तो पहले उसे पब्लिश करें. इसके बाद, फ़ाइल का ऐक्सेस देकर, लोगों के साथ उसका लिंक शेयर करें. जिन लोगों को फ़ाइल में बदलाव या टिप्पणी करनी हो उन्हें बदलाव करने का ऐक्सेस दिया जा सकता है. किसी फ़ाइल को पब्लिश करने का तरीका जानें.
- आपके खाते की सेटिंग के आधार पर यह तय होता है कि किसी फ़ाइल को पब्लिश करने के बाद उसे कौन देख सकता है. जैसे- वेब पर सभी लोग, आपके संगठन के सभी लोग या कुछ लोगों का ग्रुप. निजी या संवेदनशील जानकारी पब्लिश करते समय सावधानी बरतें.
- अहम जानकारी: अगर आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि पब्लिश की गई फ़ाइल का ऐक्सेस किसे मिले. अगर आप एडमिन हैं, तो यह कंट्रोल करने का तरीका जानें कि वेब पर दस्तावेज़ कौन पब्लिश कर सकता है और कौन नहीं.
- वेब से किसी फ़ाइल को हटाने के लिए, आपको उसे पहले पब्लिश मोड से हटाना होगा. किसी फ़ाइल को पब्लिश मोड से हटाने का तरीका जानें.
- किसी फ़ाइल को सहयोगियों के साथ शेयर करने से रोकने के लिए, शेयर करने की अनुमतियों में बदलाव करने का तरीका जानें.
- कई लोगों के साथ जानकारी शेयर करने के लिए, Google साइट बनाएं. इस साइट पर दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, और प्रज़ेंटेशन एम्बेड किए जा सकते हैं. इसके बाद, उन्हें बड़ी तादाद में लोग ऐक्सेस कर सकते हैं. साइट पर दस्तावेज़ों को एम्बेड करने का तरीका जानें.
- अगर आपको लगता है कि आपकी साइट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक आएगा, तो अपने दस्तावेज़ को सबसे पहले Google Docs, Sheets, या Slides में पब्लिश करें. इसके बाद, पब्लिश किए गए यूआरएल को Google Sites में एम्बेड करें. किसी फ़ाइल को पब्लिश करने का तरीका जानें.
- अगर आपको काफ़ी ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करनी हो, तो एक Google फ़ॉर्म बनाएं. Google फ़ॉर्म के ज़रिए मिले जवाबों को Google शीट में सेव किया जाएगा. बदलाव करने का ऐक्सेस उन्हीं लोगों को दें जिन्हें जवाबों पर काम करना हो. जवाबों को 100 से ज़्यादा लोग देख सकें, इसके लिए स्प्रेडशीट को वेब पर पब्लिश करें. इसके बाद, लोगों को स्प्रेडशीट का ऐक्सेस देकर लिंक शेयर करें. किसी फ़ाइल को पब्लिश करने का तरीका जानें.
अगर आपका दस्तावेज़ कई लोगों के साथ शेयर किया गया है और यह क्रैश हो रहा है या जल्दी अपडेट नहीं हो रहा है, तो इस समस्या को हल करने के लिए ये तरीके आज़माएं:
- लोगों को दस्तावेज़ या स्प्रेडशीट पर टिप्पणी करने की अनुमति देने के बजाय, सुझाव पाने के लिए Google फ़ॉर्म बनाएं. Google फ़ॉर्म बनाने का तरीका जानें.
- किसी दस्तावेज़ की कॉपी बनाते समय, उन सुझावों और टिप्पणियों को शामिल न करें जिनका जवाब दिया जा चुका है. किसी दस्तावेज़ की कॉपी बनाने का तरीका जानें.
- दस्तावेज़ से पुरानी जानकारी मिटाएं या डेटा को नए दस्तावेज़ में ले जाएं.
- जिन लोगों के पास दस्तावेज़ का ऐक्सेस है उनसे कहें कि अगर वे दस्तावेज़ पर काम न कर रहे हों, तो उसे बंद कर दें.
- पब्लिश किए गए किसी दस्तावेज़ में ज़रूरी जानकारी ही शामिल करें. छोटे दस्तावेज़ तेज़ी से लोड होते हैं.
- उन लोगों की संख्या घटाएं जिनके पास दस्तावेज़ में बदलाव करने का ऐक्सेस है.
- अगर कई दस्तावेज़ों से जानकारी इकट्ठा की जा रही हो, तो उसे बड़ी संख्या में लोगों के साथ शेयर करने के लिए, ‘सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस’ अनुमति वाला नया दस्तावेज़ बनाएं.
शेयर की जा रही फ़ाइल के लिए लोगों का ऐक्सेस लेवल तय करना
शेयर की गई फ़ाइल के लिए ऐक्सेस लेवल चुनें, ताकि उसके मुताबिक लोग फ़ाइल को देख सकें, उसमें टिप्पणी या बदलाव कर सकेंअगर आपने किसी के साथ कोई फ़ाइल शेयर की है, तो आपके पास उस व्यक्ति के लिए ऐक्सेस लेवल चुनने का विकल्प होता है:
- दर्शक: उपयोगकर्ता फ़ाइल को ऐक्सेस कर सकता है, लेकिन उसमें बदलाव या टिप्पणी नहीं कर सकता. साथ ही, वह न तो सुझाव दे सकता है और न ही फ़ाइल को शेयर कर सकता है.
- टिप्पणी करने वाला: उपयोगकर्ता फ़ाइल में टिप्पणी कर सकता है और सुझाव दे सकता है. हालांकि, वह बदलाव नहीं कर सकता और न ही फ़ाइल को शेयर कर सकता है.
- संपादक: उपयोगकर्ता फ़ाइल में बदलाव या टिप्पणी कर सकता है. वह किसी सुझाव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है. साथ ही, फ़ाइल को शेयर भी कर सकता है.
अनुमति |
मालिक |
संपादक |
टिप्पणी करने वाला |
दर्शक |
फ़ाइल देखने की अनुमति |
||||
फ़ाइल डाउनलोड, प्रिंट या कॉपी करने की अनुमति |
||||
फ़ाइल में टिप्पणी करने की अनुमति |
||||
फ़ाइल में बदलाव करने की अनुमति |
||||
अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए शेयर और बदलाव करने की अनुमति |
||||
ऐक्सेस के अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने की अनुमति |
||||
फ़ाइल शेयर करने की ऐडवांस सेटिंग अपडेट करने की अनुमति |
||||
फ़ाइल मिटाने की अनुमति |
अहम जानकारी:
- दर्शक और टिप्पणी करने वालों को कोई फ़ाइल डाउनलोड, प्रिंट, और कॉपी करने की अनुमति देने के लिए, फ़ाइल के मालिक अपने डिवाइस की ऐडवांस सेटिंग में जाकर, शेयर सेटिंग पर क्लिक कर सकते हैं.
- संपादकों को अनुमतियों में बदलाव करने और कोई फ़ाइल शेयर करने की अनुमति देने के लिए, मालिक अपने डिवाइस की ऐडवांस सेटिंग में जाकर, शेयर सेटिंग पर क्लिक कर सकते हैं.
- संपादक किसी फ़ाइल के मालिक की अनुमतियों में बदलाव नहीं कर सकते.
- ऊपर बताई गई भूमिकाएं, 'मेरी ड्राइव' की फ़ाइलों के लिए हैं. शेयर की गई ड्राइव और अनुमतियों के बारे में जानकारी के लिए, इन लिंक पर जाएं:
आपके पास, अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देने के विकल्प होते हैं. ये विकल्प इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपका Google खाता ऑफ़िस का है, स्कूल का है या Gmail का है.
- सार्वजनिक: इस विकल्प को चुनने पर कोई भी व्यक्ति, Google पर आपकी फ़ाइल को खोजकर उसे ऐक्सेस कर सकता है. इसके लिए उसे अपने Google खाते में साइन इन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
- कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास लिंक है: कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है वह अपने Google खाते में साइन इन किए बिना आपकी फ़ाइल इस्तेमाल कर सकता है.
- प्रतिबंधित: यह विकल्प सिर्फ़ उन लोगों को फ़ाइल खोलने की अनुमति देता है जिनके पास उसका ऐक्सेस होता है.
शेयर करने की ऐडवांस सेटिंग की मदद से, मालिक तय सकते हैं कि:
- संपादक किसी फ़ाइल को शेयर या उसकी अनुमतियों में बदलाव कर सकते हैं या नहीं.
- दर्शक और टिप्पणी करने वाले व्यक्ति फ़ाइलें डाउनलोड, प्रिंट या कॉपी कर सकते हैं या नहीं.