स्क्रीनरीडर के ज़रिए स्प्रेडशीट में बदलाव करना

आप स्क्रीन रीडर का इस्त्तेमाल करके अपने कंप्यूटर पर स्प्रेडशीट में बदलाव कर सकते हैं.

सबसे पहले यह पक्का करें कि आपने दस्तावेज़ स्क्रीन रीडर सहायता चालू कर ली है.

अगर आप Windows कंप्यूटर या टच इनपुट वाले Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन रीडर के साथ टच इनपुट का इस्तेमाल करने के लिए सुझावों को फ़ॉलो करें.

अपनी स्प्रेडशीट में इधर-उधर जाना

जब आप स्प्रेडशीट खोलते हैं, तो आपका फ़ोकस पहले सेल में होता है. आप जैसे-जैसे स्प्रेडशीट पर आगे बढ़ते हैं स्क्रीन रीडर हर एक सेल के पते और सामग्री के बारे में बताता है. उदाहरण के लिए, अगर सेल C4 में "न्यूयॉर्क सिटी" मौजूद है, तो स्क्रीन रीडर उसे "न्यूयॉर्क सिटी C4" पढ़ता है.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें

शीट किसी सामान्य वेबसाइट से अलग होती हैं, इसलिए कुछ मानक स्क्रीन रीडर शॉर्टकट इस पर लागू नहीं होते. सबसे अच्छे अनुभव के लिए, अपनी स्प्रेडशीट में बदलाव करते समय शीट शॉर्टकट का उपयोग करें.

अपनी स्प्रेडशीट में शॉर्टकट की सूची खोलने के लिए Ctrl + / (Windows, Chrome OS) या ⌘ + / (Mac) दबाएं. आप मूव या कॉलम जैसी कार्रवाइयां खोज सकते हैं. अपनी स्प्रेडशीट पर वापस लौटने के लिए Escape दबाएं.

मेन्यू में खोज करके तेज़ कार्रवाई करें

  1. Alt + / (Windows, Chrome OS) या Option + / (Mac) दबाएं.
  2. कोई निर्देश लिखें, जैसे नाम बदलें या शामिल करें. 
  3. खोज परिणाम सुनने के लिए नीचे की ओर तीर का निशान दबाएं. उदाहरण के लिए अगर आप Insert लिखते हैं, तो विकल्पों में पंक्तियां, टिप्पणियां और पसंद के दूसरे विकल्प जोड़ना शामिल होता है. 
  4. कोई कार्रवाई चुनने के लिए Enter दबाएं.

मेन्यू, सबसे ऊपर दिए गए बटन और टूलबार का उपयोग करना

नोट:अगर सबसे ऊपर कोई बटन और मेन्यू नहीं है तो Ctrl + Shift + f (Windows, Chrome OS, या Mac) दबाएं.

मेन्यू ब्राउज़ करने के लिए:

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करके फ़ाइल मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + f
    • दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + f
    • Chrome OS:Alt + f
    • Mac: पहले पास थ्रू बटन दबाएं Ctrl + Option + Tab, फिर Ctrl + Option + f दबाएं
  2. बदलाव करें, देखें, डालें, फ़ॉर्मेट करें, डेटा, टूल, एड-ऑन, सहायता और सुलभता शामिल है.

सलाह: सहायता पाने के लिए सहायता मेन्यू खोलें और शीट सहायता चुनें. खोज बॉक्स तक पहुँचने के लिए Tab दबाएं, इसके बाद अपनी खोज के लिए शब्द लिखें जैसे फ़ॉर्मूला, और फिरEnter दबाएं. सहायता, बॉक्स में खुलती है, जिसमें आप दूसरे विषयों को पढ़ सकते हैं या उनमें नेविगेट कर सकते हैं. स्प्रैडशीट पर वापस लौटने के लिए, Escape दबाएं.

मेन्यू से, आप नियंत्रणों केे दो अन्य सेट पर जा सकते हैं:

  • सबसे ऊपर दिए गए बटन: ये बटन स्प्रेडशीट स्तर की कार्रवाइयों के लिए हैं, जैसे स्प्रेडशीट को किसी अलग फ़ोल्डर में नाम देना, तारांकित करना, साझा करना या उसे दूसरे फ़ोल्डर में ले जाना. मेन्यू से Shift + Tab दबाएं.
  • टूलबार: टूलबार में बदलाव करने और फ़ॉर्मेटिंग के लिए विकल्प होते हैं, जैसे फ़ॉन्ट और अलाइनमेंट. मेन्यू से, Tab दबाएं.

अपनी स्प्रेडशीट पढ़ने या उसे दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करना

  1. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके सुलभता मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + a
    • दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + a
    • Chrome OS: Alt + a
    • Mac: पहले पास थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं फिरCtrl + Option + a  दबाएं
  2. विकल्प सुनने के लिए, नीचे की ओर तीर वाला निशान या डाउन ऐरो दबाएं, जैसे बोलें, रेंज पर जाएं वगैरह.
  3. सब-मेन्यू खोलने के लिए दायां तीर दबाएं और सब-मेन्यू के विकल्पों को एक्सप्लोर करने के लिए नीचे तीर दबाएं.
  4. कोई विकल्प चुनने के लिए Enter दबाएं.

बदलाव करने और फ़ॉर्मेटिंग से जुड़ी बुनियादी बातें

सेल की सामग्री में बदलाव करने के लिए Enter दबाएं. अपने बदलाव लिखें उसके बाद बदलाव करने के लिए Enter दबाएं या रद्द करने के लिए Escape दबाएं.

सेल फ़ॉर्मेटिंग और सामग्री सुनना

आप जैसे स्प्रेडशीट में आगे बढ़ते हैं, आपको सेल की सामग्री के बारे में काम की जानकारी मिलेगी. उदाहरण के लिए स्क्रीन रीडर आपको बताता है कि किसी सेल में लिंक, नोट, डेटा की पुष्टि या फ़िल्टरिंग शामिल है या नहीं.

  • लिंक: किसी लिंक को फ़ॉलो करने के लिए, Alt + Enter (Windows) या Option + Enter (Mac) दबाएं.
  • नोट : फ़ोकस किए गए सेल पर नोट जोड़ने या बदलाव करने के लिए, Shift + F2 (Windows, Mac) या Shift + Search + 2 (Chrome OS) दबाएं. दिखाई देने वाली विंडो में अपना नोट लिखें, फिर Escape दबाएं. नोट हटाने के लिए, नोट में मौजूद सभी लेख हटाएं.
  • डेटा की पुष्टि करना: अगर सेल में अमान्य सामग्री है, तो आपको डेटा की पुष्टि के बाद इसके बारे में जानकारी मिलेगी.
  • फ़िल्टरिंग : अगर आप सेल की किसी फ़िल्टर न की गई रेंज से फ़िल्टर की गई रेंज पर जाते हैं, तो आपको सुनाई देगा कि आपने फ़िल्टर किए गए क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है.

बोलें मेन्यू का इस्तेमाल करना

आप अपने चुने गए सेल की फ़ॉर्मेटिंग के बारे में जानकारी पाने या पंक्ति या कॉलम की सामग्री सुनने के लिए बोलें मेन्यू का उपयोग कर सकते हैं. आप अपनी स्प्रेडशीट को हमेशा फ़ॉर्मेटिंग के बारे में बोलने के लिए भी सेट कर सकते हैं.

  1. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके सुलभता मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + a
    • दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + a 
    • Chrome OS: Alt + a
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + a दबाएं
  2. बोलें सुनें.
  3. मेन्यू में जाने के लिए नीचे तीर दबाएं, फिर कोई विकल्प चुनने के लिए Enter दबाएं.

सेल फ़ॉर्मेटिंग बदलना

आप पूरे सेल के लिए या सेल के विशिष्ट भागों के लिए फ़ॉर्मेटिंग बदल सकते हैं.

  • पूरे सेल के लिए फ़ॉर्मेटिंग बदलने के लिए सेल चुनें. 
  • किसी ख़ास भाग को बदलने के लिए (उदाहरण के लिए, किसी एक शब्द को बोल्ड करने के लिए), Enter दबाएं, फिर Shift को दबा कर रखें और उस भाग को चुनने के लिए तीर कुंजियों या ऐरो-की का इस्तेमाल करें, जिसे आप बदलना चाहते हैं. 

फ़ॉर्मेटिंग शैलियां एक्सप्लोर करना

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके फ़ॉर्मेट मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows Alt + o
    • दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + o  
    • Chrome OS: Alt + o
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + o दबाएं 
  2. विकल्प सुनने के लिए नीचे की ओर तीर का निशान या ऐरो-की दबाएं, फिर चुनने के लिए Enter दबाएं.
  3. चुने गए सेल की फ़ॉर्मेटिंग साफ़ करने के लिए Ctrl + \ (Windows) या ⌘ + \ (Mac) दबाएं.

सेल में बदलाव करने और उनकी फ़ॉर्मेटिंग के बारे में और जानें.

शीट को डुप्लिकेट करें, कॉपी करें या उसका नाम बदलें

शीट मेन्यू से आप चालू शीट पर कई अलग-अलग तरह की कार्रवाई कर सकते हैं जैसे डुप्लिकेट करना, कॉपी करना या नाम बदलना. 
  1. Alt + Shift + s (Windows) या Option + Shift + s (Mac) दबाएं.
  2. विकल्पों में नेविगेट करने के लिए नीचे की ओर तीर का निशान दबाएं, और चुनने के लिए Enter दबाएं.

स्प्रेडशीट में एक से ज़्यादा शीट के साथ काम करना

  1. Alt + Shift + k (Windows, Chrome OS) या Option + Shift + k (Mac) दबाएं.
  2. सूची में ऊपर और नीचे जाने के लिए ऊपर और नीचे की ओर तीरों के निशान का उपयोग करें.
  3. शीट पर जाने के लिए, Enter दबाएं. 

सेल की रेंज को चुनें और उसके अंदर काम करें

  1. उस पहले सेल पर जाएं जिसे आप रेंज में शामिल करना चाहते हैं.
  2. Shift दबाए रखें और सेल की रेंज चुनने के लिए तीर कुंजियों या ऐरो-की का इस्तेमाल करें.

रेंज चुनने के बाद, अपने फ़ोकस को रेंज के अंदर इधर-उधर ले जाने के लिए नीचे दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  • Enter : ऊपर से नीचे की ओर जाना.
  • Shift + Enter : नीचे से ऊपर की ओर जाना.
  • Tab: बाएं से दाएं जाना.
  • Shift + Tab: दाएं से बाएं जाना.

अपनी रेंज का चुना हुआ हटाए बिना किसी सेल को बदलने के लिए, F2 (Windows, Mac) या Search + 2 (Chrome OS) दबाएं.

कॉलम और पंक्तियां जोड़ें, हटाएं या मूव करना

पंक्तियां या कॉलम चुनें

  1. उस पंक्ति या कॉलम के सेल पर जाएं, जिसे आप चुनना चाहते हैं.
  2. कोई पंक्ति चुनने के लिए, Shift + Space दबाएं. कॉलम चुनने के लिए, Ctrl + Space दबाएं.
  3. दूसरी पंक्तियां या कॉलम चुनने के लिए, Shift और तीर कुंजियां या ऐरो-की दबाएं.

पंक्तियां या कॉलम जोड़ना

  1. वह सेल चुनें, जिसमें आप नई पंक्ति या कॉलम जोड़ना चाहते हैं.
    • सुझाव: एक ही बार में एक से ज़्यादा पंक्तियां या कॉलम जोड़ने के लिए आप जितनी पंक्तियां या कॉलम जोड़ना चाहते है उतने ही सेल चुनें. उदाहरण के लिए ऊपरी भाग में दो पंक्तियां जोड़ने के लिए सबसे पहले पंक्तियों 1 और 2 में से हर एक में एक सेल चुनें.
  2. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके डालें मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + i
    • दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + i
    • Chrome OS: Alt + i
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + i दबाएं
  3. पंक्तियां या कॉलम डालने के लिए कोई विकल्प चुनें.
  4. अगर आपने चरण 1 में एक से ज़्यादा सेल चुने हैं, तो डालें मेन्यू में एक से ज़्यादा पंक्तियां या कॉलम शामिल करने के विकल्प हैं.

पंक्तियां या कॉलम हटाना

  1. उन पंक्तियों या कॉलम में से एक या ज़्यादा सेल चुनें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं. अगर आप एक से ज़्यादा सेल चुनते हैं, तो आप एक समय में एक से ज़्यादा पंक्तियां या कॉलम हटा सकते हैं.
  2. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करके बदलाव करें मेन्यू खोलें:
    1. Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + e
    2. दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + e  
    3. Chrome OS: Alt + e
    4. Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + e दबाएं
  3. पंक्तियों या कॉलम को हटाने के लिए कोई विकल्प चुनें.

पंक्तियां या कॉलम मूव करना

  1. उस पंक्ति या कॉलम में कोई सेल चुनें, जिसे आप मूव करना चाहते हैं.
  2. कॉलम ( Ctrl + Space ) या पंक्ति ( Shift + Space ) चुनें, जिसे आप मूव करना चाहते हैं. एक से ज़्यादा कॉलम या पंक्तियां चुनने के लिए, Shift और तीर कुंजियां या एरो-की दबाएं.
  3. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करके बदलाव करें मेन्यू खोलें:
    1. Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + e
    2. दूसरे ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + Shift + e  
    3. Chrome OS: Alt + e
    4. Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + e दबाएं
  4. कॉलम या पंक्तियां मूव करनेे के लिए कोई विकल्प चुनें.

कॉलम और पंक्तियां छिपाएं, दिखाएं या फ़्रीज़ करना

पंक्तियां या कॉलम छिपाना

  1. उस पंक्ति या कॉलम में कोई सेल चुनें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
  2. कोई कॉलम ( Ctrl + Space ) या पंक्ति ( Shift + Space ) चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं. एक से ज़्यादा कॉलम या पंक्तियां चुनने के लिए, Shift और तीर कुंजियां दबाएं.
  3. Ctrl + Shift + \ दबाकर संदर्भ मेन्यू खोलें.
  4. कॉलम छिपाएं या पंक्ति छिपाएं पर पहुंचने के बाद नीचे तीर दबाएं, फिर Enter दबाएं.

पंक्तियां या कॉलम दिखाना

  1. छिपे हुए कॉलमों या पंक्तियों के आस-पास कॉलम या पंक्तियां चुनें.
  2. Ctrl + Shift + \ दबाकर संदर्भ मेन्यू खोलें.
  3. कॉलम दिखाएं या पंक्तियां दिखाएं चुनें.

पंक्तियां या कॉलम फ़्रीज़ करना

आप किसी भी शीट में अधिकतम दस पंक्तियां या पांच कॉलम फ़्रीज़ कर सकते हैं. पंक्तियों और कॉलम को फ़्रीज़ करके आप अपनी शेष स्प्रेडशीट में स्क्रोल करते हुए अपने कुछ डेटा को सबसे ऊपर या सबसे बाईं ओर रख सकते हैं.

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट कुंजी उपयोग करके व्यू मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + v
    • दूसरे ब्राउज़र केे साथ Windows: Alt + Shift + v  
    • Chrome OS: Alt + v
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + v दबाएं
  2. पंक्तियां फ़्रीज़ करें या कॉलम फ़्रीज़ करें चुनें. 
  3. शून्य से 10 तक के विकल्प सुनने के लिए नीचे तीर दबाएं, फिर चुनने के लिए Enter दबाएं.

अगर आप अपना फ़ोकस किसी फ़्रोज़न क्षेत्र में रखते हैं, तो स्क्रीन रीडर यह बताता है कि आप फ़्रीज़ की गई पंक्तियों या कॉलम के अंदर हैं.

फ़ॉर्मूला, चार्ट या इमेज के साथ काम करना

कोई फ़ार्मूला जोड़ें या उसमें बदलाव करना

किसी सेल में फ़ॉर्मूला जोड़ने के लिए, बराबर का निशान (=) लिखें और उसके बाद फ़ंक्शन का नाम लिखें. लिखते ही आपको फ़ॉर्मूला पढ़ा जाना सुनाई देगा. फ़ंक्शन और फ़ॉर्मूले के बारे में और जानें.

किसी फ़ार्मूले को बदलने या हटाने के लिए, सेल बदलाव करने के लिए Enter दबाएं, फिर अपने बदलावों को लिखें. अगर आपके फ़ॉर्मूला में कोई त्रुटि है, तो आपको सेल सामग्री के साथ त्रुटि का स्पष्टीकरण सुनाई देगा.

फ़ॉर्मूले पढ़ना

अगर किसी सेल में फ़ॉर्मूला है, तो आपको फ़ार्मूले का मान सुनाई देगा. फ़ॉर्मूला पढ़ने के कुछ ख़ास तरीके हैं:

  • विकल्प 1: सेल में बदलाव करने और उसकी सामग्री पढ़ने के लिए Enter दबाएं.
  • विकल्प 2: कोई भी मेन्यू खोलकर, फिर फ़ार्मूला बार पर टैब करके, फ़ार्मूला बार पर जाएं. अगर फ़ार्मूला बार छिपा हुआ है, तो व्यू मेन्यू खोलें और फ़ॉर्मूला बार चुनें.
  • विकल्प 3: सभी फ़ार्मूला को हमेशा देखने के लिए शीट सेट करें. Ctrl + back quote (`) दबाएं या व्यू मेन्यू पर जाएं और फ़ॉर्मूले दिखाएं चुनें.

चार्ट, चित्र या ड्रॉइंग ढूंढना

आपकी स्प्रैडशीट में वह जानकारी शामिल हो सकती है जो डेटा ग्रिड का हिस्सा नहीं है, जैसे जोड़े गए चार्ट, ड्रॉइंग या चित्र.

अगर आप जोड़े गए चार्ट, चित्र या ड्रॉइंग से कवर किए गए सेल पर नेविगेट करते हैं, तो स्क्रीन रीडर यह बताता है कि सेल कवर किया गया है.

जब आपकी स्प्रेडशीट में कोई चार्ट चुना जाता है, तो स्क्रीन रीडर चार्ट शीर्षक, विकल्प के बारे में बताता है और आपको चार्ट का सारांश पढ़ने का विकल्प देता है.

चार्ट, चित्र या ड्रॉइंग में बदलाव करना

  1. अपने ब्राउज़र की शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके सुलभता मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र के साथ Windows: Alt + a
    • दूसरे ब्राउज़र केे साथ Windows: Alt + Shift+ a  
    • Chrome OS: Alt + a
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं, फिर Ctrl + Option + a दबाएं
  2. चुनने के लिए e दबाएं, फिर उन ऑब्जेक्ट को ब्राउज़ करने के लिए नीचे की ओर वाले तीर के निशान को दबाएं, जिन्हें आप चुनना चाहते हैं, जैसे चार्ट, ड्रॉइंग, या चित्र. ऑब्जेक्ट चुनने के लिए Enter दबाएं.
  3. एम्बेड किया गया ऑब्जेक्ट अब चुना हुआ है. यहां से, एक विकल्प चुनें:
    • ऑब्जेक्ट को मूव करने के लिए तीर कुंजियां या ऐरो -की दबाएं.
    • विकल्प बटन पर जाने के लिए Tab दबाएं, फिर विकल्प मेन्यू खोलने के लिए Enter दबाएं. ऑब्जेक्ट पर लागू की जा सकने वाली अन्य कार्रवाइयां ब्राउज़ करने के लिए नीचे की ओर तीर वाले निशान को दबाएं और चुनने के लिए Enter दबाएं.

चार्ट या ग्राफ़ जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने स्प्रेडशीट डेटा के बारे में प्रश्नों के उत्तर ढूंढना

आप अपनी स्प्रेडशीट के डेटा के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. आपको अपने डेटा के आधार पर फ़ार्मूला, फ़ॉर्मेटिंग या चार्ट सुझाव भी मिल सकते हैं.

  1. Alt + Shift + x (Windows, Chrome OS) या Option + Shift + x (Mac) दबाकर अपनी स्प्रेडशीट में एक्सप्लोर करें क्षेत्र खोलें.
  2. एक्सप्लोर करें क्षेत्र में नेविगेट करने और उत्तर,फ़ॉर्मेटिंग, और विश्लेषण जैसे शीर्षकों को सुनने के लिए अपने स्क्रीन रीडर कीस्ट्रोक का इस्तेमाल करें.
  3. उत्तर सेक्शन में, अपने डेटा के बारे में कोई सवाल दर्ज करें, फिर Enter दबाएं. आपको उदाहरणों से जुड़े सवाल नीचे मिल सकते हैं. ( नोट : उत्तर सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.)
    • उत्तर को ज़ोर से पढ़कर सुनने के लिए, उत्तर कार्ड में नेविगेट करने के लिए अपने स्क्रीन रीडर कीस्ट्रोक का उपयोग करें.
    • यह पता लगाने के लिए कि आपका उत्तर देने के लिए किस फ़ॉर्मूला का उपयोग किया गया था, फ़ॉर्मूला देखें चुनें. फ़ॉर्मूला को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Enter दबाएं. फिर आप अपनी स्प्रेडशीट में फ़ार्मूला डाल सकते हैं.

उदाहरण के लिए यह सवाल

  • "किस व्यक्ति का स्कोर सबसे ज़्यादा है?" (जहां "व्यक्ति" और "स्कोर" आपकी स्प्रेडशीट में है)
  • "सितंबर 2016 में कुल बिक्री" (जहां "स्प्रेडशीट" और "तारीख" कॉलम आपकी स्प्रेडशीट में हैं)

उन प्रश्नों के उदाहरण जो कारगर नहीं हैं:

  • "मैं इस सेल को कैसे बोल्ड करूं?" जैसे सवालों से सहायता करें
  • वेब खोज सवाल जैसे "मौसम कैसा है?"

सुझाए गए चार्ट और विश्लेषण का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी सीरीज़ या सूची का अपने-आप बनना  
  1. एक-दूसरे से सटे हुए दो सेल में, यह डालें:
    • टेक्स्ट
    • नंबर
    • तारीख
  2. ऐसे सेल चुनने के लिए जिन्हें आप ऑटोमैटिक तौर पर भरना चाहते हैं, पहले सेल पर जाएं, Shift + नीचे की ओर तीर का निशान + दाईं ओर तीर का निशान दबाएं.

  3. Ctrl + Alt + Enter दबाएं.

कैलेंडर, Keep और Tasks देखना

आप दस्तावेज़, पत्रक और स्लाइड का उपयोग करते समय साइड पैनल में Google कैलेंडर, Keep और Tasks  का उपयोग कर सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, टूल साइड पैनल में अपने छोटे रूप में मौजूद होते हैं. साइड पैनल पर जा कर किसी टूल का विस्तार करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  1. साइड पैनल पर जाने के लिए, इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + Alt + . (पीरियड) or Ctrl + Alt + , (comma)
    • Chromebook: Alt + Shift + . (पीरियड) या Alt + Shift + , (कॉमा)
    • Mac: ⌘ + Option + . (पीरियड) or ⌘ + Option + , (कॉमा)
  2. टूल की सूची में जाने के लिए, साइड पैनल में ऊपर या नीचे की ओर वाले तीर के निशान दबाएं: कैलेंडर, Keep और Tasks.
  3. आप जिस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसका विस्तार करने के लिए Enter दबाएं.
  4. अब आप अपनी स्प्रैडशीट छोड़े बिना साइड पैनल में दी गई कार्रवाइयां कर सकते हैं:
    • कैलेंडर: अपना रोज़ का शेड्यूल देखें, इवेंट पर क्लिक करके उनमें बदलाव करें, नए इवेंट बनाएं या सीधे आने वाले इवेंट पर जाएं.
    • Keep: चेकलिस्ट बनाएं और नोट तैयार करें.
    • Tasks: काम की सूचियां और नियत तारीखें जोड़ें.
  5. साइड पैनल के खुले होने पर अपनी स्प्रैडशीट पर वापस जाने के लिए, इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + Alt + . (पीरियड) or Ctrl + Alt + , (comma)
    • Chromebook: Alt + Shift + . (पीरियड) या Alt + Shift + , (कॉमा)
    • Mac: ⌘ + Option + . (पीरियड) or ⌘ + Option + , (कॉमा)
  6. साइड पैनल बंद करने के लिए, Shift + Tab तब तक दबाएं, जब तक कि आप बंद करें पर नहीं पहुंच जाते, फिर Enter दबाएं.

दस्तावेज़, पत्रक, और स्लाइड के साथ कैलेंडर, Keep, और काम का उपयोग करने के बारे में और जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
195187081922557601
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false