Google के दो प्रॉडक्ट साथ-साथ इस्तेमाल करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

आप Gmail और Calendar जैसे Google प्रॉडक्ट को एक ही विंडो में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे, आप बिना टैब बदले आसानी से अपना काम कर सकते हैं.

एक ही विंडो में दो Google प्रॉडक्ट खोलना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, वह प्रॉडक्ट चुनें जिसे खोलना चाहते है:
    • Calendar Calendar: अपना शेड्यूल देखें और इवेंट जोड़ें या उनमें बदलाव करें.
    • Keep Keep: कोई नोट या सूची बनाएं.
    • Tasks Tasks: काम की सूची और उन्हें पूरा करने की आखिरी तारीख जोड़ें.
    • Contacts contacts: अपने संपर्कों को ऐक्सेस करें.
    • Voice : Google Voice कॉल करें.
    • Maps Maps: Google Maps पर खोजें.
  4. ऐप्लिकेशन पैनल को बंद करने के लिए दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें.

सलाह: अपने साइड पैनल में ज़्यादा विकल्प जोड़ने के लिए, Google Workspace से ऐड-ऑन इंस्टॉल करें.

ज़्यादा जानें:

दाईं ओर मौजूद साइड पैनल को बंद करना या छिपाना

Google Workspace के साइड पैनल को बंद किया जा सकता है या छिपाया जा सकता है.

  • दाईं ओर मौजूद साइड पैनल को बंद करने के लिए: दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें.
  • दाईं ओर मौजूद साइड पैनल को छिपाने के लिए: अगर इस पैनल को बड़ा किया गया है, तो ऐप्लिकेशन पैनल में सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल छिपाएं साइड पैनल छिपाना पर क्लिक करें.
  • दाईं ओर मौजूद साइड पैनल को देखने के लिए: सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.

कोई कैलेंडर इवेंट बनाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Google Calendar Calendar पर क्लिक करें.
  4. कैलेंडर में किसी समय स्लॉट पर क्लिक करें.
  5. इवेंट की जानकारी डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

Google Calendar के बारे में ज़्यादा जानें.

कैलेंडर इवेंट में कोई दस्तावेज़ अटैच करना
  1. Google Drive पर जाएं या फिर Docs, Sheets, Slides या Drawings में किसी फ़ाइल को खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Google Calendar Calendar पर क्लिक करें.
  4. कैलेंडर में किसी समय स्लॉट पर क्लिक करें.
  5. इवेंट की जानकारी डालें.
  6. "ब्यौरा जोड़ें" के नीचे, [अपने दस्तावेज़ का नाम] अटैच करें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

Google Calendar में कोई जगह ढूंढना या कहीं पहुंचने के लिए निर्देश पाना

  1. कंप्यूटर पर, Google Calendar Calendar पर जाएं.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Maps Maps पर क्लिक करें.
  4. कोई जगह खोजें.
  5. जगह की जानकारी देखें या यहां पहुंचने के निर्देश पाने के लिए, निर्देश पर क्लिक करें.

सलाह:

  • Google Maps को Google Calendar में खुलने से रोकने के लिए: Maps के पैनल में सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल छिपाएं साइड पैनल छिपाना पर क्लिक करें. इसके बाद, आपकी जगह की जानकारी नए टैब में खुलेगी.
  • किसी इवेंट में शामिल होने के लिए की जाने वाली यात्रा का समय, सीधे Google Calendar में जोड़ने के लिए: कोई यात्रा और उसका मोड चुनें. इसके बाद, Calendar में जोड़ें पर क्लिक करें.

किसी इवेंट की जगह की झलक देखना

  1. कंप्यूटर पर, Google Calendar Calendar पर जाएं.
  2. कोई इवेंट बनाएं और जगह की जानकारी डालें या किसी ऐसे मौजूदा इवेंट पर क्लिक करें जिसमें जगह की जानकारी जोड़ी गई हो.
  3. सलाह: बनाए जा रहे इवेंट की जगह की जानकारी की झलक देखने के लिए, Maps में झलक देखें maps outline पर क्लिक करें.
  4. जगह पर क्लिक करें.
  5. दाईं ओर, जगह की जानकारी देखें.

सलाह:

  • Google Maps को Google Calendar में खुलने से रोकने के लिए: Maps के पैनल में सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल छिपाएं साइड पैनल छिपाना पर क्लिक करें. इसके बाद, आपकी जगह की जानकारी नए टैब में खुलेगी.
  • किसी इवेंट में शामिल होने के लिए की जाने वाली यात्रा का समय, सीधे Google Calendar में जोड़ने के लिए: कोई यात्रा और उसका मोड चुनें. इसके बाद, Calendar में जोड़ें पर क्लिक करें.

कोई नोट या सूची बनाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Keep Keep पर क्लिक करें.
  4. एक विकल्प चुनें:
    • नोट बनाएं
    • नई सूची बनाएं new note
  5. कोई शब्द या वाक्य लिखें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

Google Keep के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन में कोई Keep नोट जोड़ना
  1. Google Docs या Slides में, कोई दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Keep Keep पर क्लिक करें.
  4. वह नोट या सूची ढूंढें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद, उसे खींचकर किसी दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन में छोड़ें.
Keep में Docs या Slides से मैसेज सेव करना
  1. Google Docs में कोई दस्तावेज़ या Slides में कोई प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. उस शब्द या वाक्य को हाइलाइट करें जिसे नोट में जोड़ना है.
  3. उस शब्द या वाक्य पर दायां क्लिक करें. इसके बाद, Keep में सेव करें चुनें.

कोई टास्क बनाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  4. टास्क जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. जानकारी डालें.
  6. ज़रूरी नहीं: टास्क की जानकारी या उसके पूरा होने की तारीख जोड़ने के लिए, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
  7. जब आपका काम पूरा हो जाए, तो Tasks बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें.

सलाह: अपने टास्क का क्रम बदलने के लिए, किसी टास्क को खींचकर नई जगह पर छोड़ें.

Google Tasks इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी ईमेल को टास्क के तौर पर सेव करना
  1. Gmail पर जाएं.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  4. अपने इनबॉक्स में, उस ईमेल को ढूंढें जिसे टास्क के तौर पर सेव करना है.
  5. ईमेल को खींचकर, दाईं ओर मौजूद साइड पैनल में छोड़ें.
अपने टास्क को अलग-अलग सूची में व्यवस्थित करना

कई तरह के टास्क को अलग-अलग किया जा सकता है. जैसे: आपके ऑफ़िस के टास्क और निजी टास्क.

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर “मेरी सूची” या “टीम” के बगल में, डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन ऐरो उसके बाद नई सूची बनाएं पर क्लिक करें.
  5. सूची के लिए कोई नाम डालें. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
  6. किसी अन्य सूची पर जाने के लिए, सबसे ऊपर आपकी सूची के शीर्षक के बगल में, डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें. कोई अन्य सूची चुनें.

Gmail के साथ अन्य ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

आप Google Workspace के प्रॉडक्ट में दूसरे ऐप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Asana, Trello, Intuit, Docusign, और दूसरे टूल भी शामिल हैं.

Google Workspace ऐड-ऑन को इंस्टॉल करना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  4. वे टूल खोजें और चुनें जिनका इस्तेमाल करना है. 
  5. इंस्टॉल करें उसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. अपना खाता चुनें. इसके बाद, स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Workspace ऐड-ऑन को अनइंस्टॉल करना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. अगर साइड पैनल नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. वह ऐड-ऑन जिसे अनइंस्टॉल करना है ज़्यादाउसके बाद ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, जो विंडो खुलेगी उसमें ऐड-ऑन को चुनें.
  5. अनइंस्टॉल करें उसके बाद ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

Marketplace पर अपने संगठन के लिए ऐप्लिकेशन ढूंढने का तरीका

आप और आपके उपयोगकर्ता Google Workspace Marketplace पर, Google Drive या Gmail जैसी मुख्य Google Workspace सेवाओं के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन खोजकर, उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं. साथ ही, Google Workspace में नई सुविधाएं जोड़ने वाले अलग-अलग ऐप्लिकेशन भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

Google, Marketplace के ऐप्लिकेशन की समीक्षा कैसे करता है

जब कोई डेवलपर किसी ऐप्लिकेशन को Marketplace पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने के लिए सबमिट करता है, तो Google उस ऐप्लिकेशन की समीक्षा करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह ऐप्लिकेशन, Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता है. डेवलपर को ऐप्लिकेशन के काम करने के तरीके और उसकी सुविधाओं के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही, मदद की ज़रूरत होने पर उससे संपर्क करने या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करने के लिए लिंक देना होगा. ये लिंक, उपयोगकर्ताओं के बहुत काम आते हैं. Google सबसे लोकप्रिय ऐप्लिकेशन की नियमित तौर पर भी समीक्षा करता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ऐप्लिकेशन की समीक्षा के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
साथ ही, Google API की मदद से उपयोगकर्ता के डेटा को ऐक्सेस करने वाले किसी भी ऐप्लिकेशन को Marketplace पर उपलब्ध कराने से पहले, उसकी पुष्टि की जा सकती है. पुष्टि करने की ज़रूरत है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के किस तरह के डेटा को ऐक्सेस करता है. यह भी कि कितना डेटा ऐक्सेस करता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, मैं ऐप्लिकेशन को पुष्टि के लिए कैसे सबमिट करूं? लेख पढ़ें.

ऐप्लिकेशन को व्यवस्थित और रैंक करने का तरीका

Marketplace, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी और ज़रूरतों के आधार पर काम के ऐप्लिकेशन दिखाता है. ऐप्लिकेशन इनके आधार पर रैंक किए जाते हैं:
  • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अनुभव की क्वालिटी और एडिटोरियल वैल्यू: 'एडिटर की पसंद' कैटगरी में शामिल होने वाले ऐप्लिकेशन को Google चुनता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एडिटर की पसंद लेख पढ़ें.
  • ऐप्लिकेशन कितने काम का है: खोज के नतीजे इससे तय होते हैं कि ऐप्लिकेशन का नाम और उसका ब्यौरा, खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों, ऐप्लिकेशन की लोकप्रियता, और उपयोगकर्ता अनुभव को मिली रेटिंग से कितने मिलते-जुलते हैं. लोकप्रियता और उपयोगकर्ता अनुभव, दोनों को बराबर अहमियत दी जाती है.
  • लोकप्रियता: किसी भी ऐप्लिकेशन की रैंक, उसे इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या के हिसाब से तय होती है. सबसे ज़्यादा इंस्टॉल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन, 'सबसे लोकप्रिय' कैटगरी में शामिल होते हैं.
  • उपयोगकर्ता अनुभव: रेटिंग की संख्या और औसत रेटिंग का इस्तेमाल, सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले कैटगरी में ऐप्लिकेशन के क्रम को तय करने के लिए किया जाता है. Google, समीक्षाओं और रेटिंग की पुष्टि नहीं करता. हालांकि, अगर कोई समीक्षा हमारी नीतियों का उल्लंघन करती है, तो उसे हटा दिया जाएगा. उपयोगकर्ता भी आपत्तिजनक समीक्षाओं की शिकायत कर सकते हैं.

एक से ज़्यादा Google खातों में लॉग इन करने से जुड़ी समस्याएं

एक ही समय पर, एक से ज़्यादा Google खातों में लॉग इन करने से, Apps Script प्रोजेक्ट, ऐड-ऑन, और वेब ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करने से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

मल्टी-लॉगिन या एक ही समय पर, एक से ज़्यादा Google खातों में लॉग इन करने पर, Apps Script प्रोजेक्ट, ऐड-ऑन या वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

मल्टी-लॉगिन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके आज़माएं:

  • अपने सभी Google खातों से लॉग आउट करें. इसके बाद, उस खाते में साइन इन करें जिसमें वह Apps Script प्रोजेक्ट, ऐड-ऑन या वेब ऐप्लिकेशन मौजूद है जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  • Google Chrome में एक गुप्त विंडो या अन्य निजी ब्राउज़िंग विंडो खोलें. इसके बाद, उस Google खाते में साइन इन करें जिसमें वह Apps Script प्रोजेक्ट, ऐड-ऑन या वेब ऐप्लिकेशन मौजूद है जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5667290311775856292
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false