Google Workspace ऐड-ऑन

आप Google Workspace ऐड-ऑन का इस्तेमाल करके Docs, Sheets, और Slides में और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. 

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई दस्तावेज़, शीट या स्लाइड खोलें.
  2. दाईं ओर, ऐड-ऑन पाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. किसी ऐड-ऑन की जानकारी ढूंढने के लिए उस पर क्लिक करें.
  4. इंस्टॉल करें उसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. ऐड-ऑन को काम करने की अनुमति देने के लिए, “ऐक्सेस का अनुरोध करें” मैसेज पढ़ें और अनुमति दें पर क्लिक करें.
  6. ऐड-ऑन इंस्टॉल होने के बाद, हो गया उसके बाद पर क्लिक करें. 

अहम जानकारी:

  • दाईं ओर मौजूद साइडबार में, Google Workspace के ऐड-ऑन ढूंढें और उनका इस्तेमाल करें.
  • अन्य ऐड-ऑन ढूंढने के लिए, मेन्यू में जाकर, एक्सटेंशन इसके बाद ऐड-ऑन पर क्लिक करें. 
  • अगर आपको कोई ऐड-ऑन इंस्टॉल करने के बाद नहीं दिखता है, तो अपने दस्तावेज़, शीट या स्लाइड को रीफ़्रेश करें. ऐसा करने के बाद, साइडबार में वह ऐड-ऑन दिखने लगेगा.
  • ऐड-ऑन इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.  

ऐड-ऑन अनइंस्टॉल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई दस्तावेज़, शीट या स्लाइड खोलें.
  2. दाईं ओर, उस ऐड-ऑन पर क्लिक करें जिसे आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ऐड-ऑन प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. आप जिस ऐड-ऑन को अनइंस्टॉल करना चाहते हैं उसके बगल में, विकल्प ज़्यादा उसके बाद अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

ऐड-ऑन अनइंस्टॉल करने का अन्य तरीका: एक्सटेंशन उसके बाद ऐड-ऑन उसके बाद ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें. इस तरीके से Google Workspace का कोई ऐड-ऑन अनइंस्टॉल करने के बाद, उसे साइडबार से हटाने के लिए, अपने दस्तावेज़, शीट या स्लाइड को फिर से लोड करें.

अहम जानकारी: ऑफ़िस और स्कूल वाले कुछ खातों में, पहले से ही उनके संगठन ने कुछ ऐड-ऑन इंस्टॉल किए होते हैं. इन ऐड-ऑन को अनइंस्टॉल करने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
706243244759157016
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false