सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Search Ads 360 (अब सेवा में नहीं है) से कनेक्ट करना

रिच डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की मदद से खोज की अहम जानकारी देखने के लिए, Search Ads 360 के नए वर्शन पर स्विच करें.

सूचना: इस कनेक्टर से 30 अप्रैल, 2024 के बाद नई रिपोर्ट नहीं बनाई जा सकेंगी. कृपया Search Ads 360 के नए वर्शन के कनेक्टर का इस्तेमाल करें.

SA360 Reporting API में हुए बदलाव की वजह से, Search Ads 360 कनेक्टर, Looker Studio को डेटा देना बंद कर देगा. Looker Studio में, Search Ads 360 का डेटा देखना जारी रखने के लिए, Search Ads 360 के नए वर्शन के कनेक्टर पर स्विच करें. Search Ads 360 के नए वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको क्या जानने की ज़रूरत है?

  • Search Ads 360 के कनेक्टर का इस्तेमाल करके 30 अप्रैल, 2024 से Looker Studio में नया डेटा सोर्स नहीं बनाया जा सकेगा.
  • Search Ads 360 के डेटा सोर्स इस्तेमाल करने वाली मौजूदा रिपोर्ट में 30 जून, 2024 से डेटा दिखना बंद हो जाएगा. साथ ही, SA360 Reporting API बंद हो जाएगा.

आपको क्या करना होगा?

SA360 Reporting API का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट बनाना और देखना जारी रखने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. SA360 के नए वर्शन पर माइग्रेट करें.
  2. Search Ads 360 के नए वर्शन के कनेक्टर का इस्तेमाल करके, Looker Studio में नया डेटा सोर्स बनाएं.
  3. SA360 के नए वर्शन का डेटा सोर्स जोड़कर अपनी मौजूदा रिपोर्ट अपडेट करें. साथ ही, मौजूदा चार्ट अपडेट करें, ताकि नए डेटा सोर्स के फ़ील्ड इस्तेमाल किए जा सकें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
413792080248918133
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false