सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

कोई रिपोर्ट एम्बेड करना

Looker Studio की मदद से अपनी साइट, लेख या मैसेज बोर्ड को बेहतर बनाएं.

जब Looker Studio की कोई रिपोर्ट, ईमेल पतों, Google ग्रुप या सार्वजनिक लिंक के ज़रिए शेयर की जाती है, तब दर्शकों को पूरी रिपोर्ट देखने के लिए Looker Studio की साइट पर जाना पड़ता है. वहीं, एम्बेड करने का विकल्प चुनने पर आपकी रिपोर्ट आपके पेज में ही शामिल की जा सकती है. इससे, दर्शकों को आपका डेटा ज़्यादा बेहतर तरीके से दिखता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में जानकारी मिलेगी:

एम्बेड करने की प्रक्रिया कैसे काम करती है

  • ऐसी किसी भी साइट या ऐप्लिकेशन में रिपोर्ट एम्बेड की जा सकती है जिसमें एचटीएमएल iframe टैग काम करता है.
    • iframe कोड में आपकी रिपोर्ट का लिंक होता है और Looker Studio उसे अपने-आप जनरेट करता है. इसके लिए, एचटीएमएल के बारे में जानकारी होना ज़रूरी नहीं है.
  • ऐसी किसी भी Google साइट पर या किसी भी अन्य साइट पर रिपोर्ट एम्बेड की जा सकती है जिसमें oEmbed फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जाता है.
  • सार्वजनिक और निजी रिपोर्ट को भी एम्बेड किया जा सकता है:
    • अगर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध रिपोर्ट को एम्बेड किया जाता है, तो आपका पेज देखने वाला कोई भी व्यक्ति उस रिपोर्ट को देख सकता है.
    • अगर कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं, ग्रुप या डोमेन के साथ रिपोर्ट को शेयर किया जाता है, तो सिर्फ़ वही लोग एम्बेड की गई रिपोर्ट देख सकते हैं. इसके लिए इन दर्शकों को Google खाते में लॉग इन करना ज़रूरी है.
  • एम्बेड की गई रिपोर्ट व्यू मोड में दिखती हैं.
  • एम्बेड की गई रिपोर्ट पूरी तरह काम करती हैं और इंटरैक्टिव होती हैं: फ़िल्टर और तारीख की सीमा चुनने की सुविधाएं सामान्य रूप से काम करती हैं. हालांकि, कोई मेन्यू बार न होने की वजह से उपयोगकर्ता न तो उसे कॉपी या शेयर कर सकते हैं और न ही उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  • व्यूअर एम्बेड की गई किसी रिपोर्ट में डेटा को रीफ़्रेश नहीं कर सकते. कैश की समयसीमा खत्म होने पर, उसमें मौजूद डेटा अपने-आप रीफ़्रेश हो जाएगा.
  • एक से ज़्यादा पेज वाली रिपोर्ट के लिए पेज नेविगेशन, रिपोर्ट के सबसे नीचे वाले हिस्से में दिखता है.
  • दर्शक, रिपोर्ट के निचले भाग में मौजूद एक लिंक पर क्लिक करके इसे Looker Studio में देख सकते हैं.
  • एम्बेड की गई रिपोर्ट में, Looker Studio वॉटरमार्क और फ़ुल-स्क्रीन का विकल्प हमेशा मौजूद होता है. इन्हें हटाया नहीं जा सकता.

एचटीएमएल iframe का इस्तेमाल करके एम्बेड करना

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. जिस रिपोर्ट को एम्बेड करना है उसमें बदलाव करें.
  3. रिपोर्ट शेयर करें:
    • सार्वजनिक रिपोर्ट के लिए, लिंक शेयर करने के विकल्प "वेब पर सार्वजनिक करें" या "लिंक वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है" का इस्तेमाल करें
    • निजी रिपोर्ट के लिए, एक या उससे ज़्यादा उपयोगकर्ताओं या Google Groups को डालें
    • Google Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए: रिपोर्ट को अपने डोमेन के उपयोगकर्ताओं तक सीमित रखने के लिए, लिंक शेयर करने की सुविधा को चालू करें. इसके बाद, "[डोमेन] पर लिंक वाले सभी व्यक्ति इसे देख सकते हैं" चुनें
  4. फ़ाइल > रिपोर्ट एम्बेड करें चुनें या ऊपर दाईं ओर जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. एम्बेड करना चालू करें पर क्लिक करें. आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा:एम्बेडिंग संवाद चालू करें
    अपनी रिपोर्ट के किसी पेज को एम्बेड करने के लिए, एम्बेड लिंक जनरेट करने से पहले उस पेज पर जाएं.
  6. पक्का करें कि कोड जोड़ें विकल्प चुना गया हो. Iframe कोड नीचे टेक्स्ट एरिया में दिखेगा.
  7. (ज़रूरी नहीं) चौड़ाई और लंबाई वाले कंट्रोल का इस्तेमाल करके, iframe के साइज़ में बदलाव करें
  8. क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर क्लिक करें
    आपको इस डायलॉग बॉक्स से जनरेट किए गए लिंक का इस्तेमाल करना होगा. शेयर किए जा सकने वाले लिंक का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट को एम्बेड नहीं किया जा सकता.
  9. उस पेज के HTML सोर्स में बदलाव करें जिसमें आपको रिपोर्ट एम्बेड करना है. Iframe कोड को वहां पेस्ट करें, जहां आपको रिपोर्ट दिखानी है.

Google Sites के नए वर्शन में एम्बेड करना

यूआरएल एम्बेड करने के विकल्प का इस्तेमाल करके, Looker Studio रिपोर्ट को Google Sites में एम्बेड किया जा सकता है:

  1. पहले से लेकर पांचवें चरण तक का पालन करें.
  2. यूआरएल जोड़ें चुनें
  3. क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. अपनी Google साइट में बदलाव करें
  5. ऊपर दाईं ओर, यूआरएल जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. वेब से एम्बेड करें डायलॉग में यूआरएल चिपकाएं.
  7. डालें पर क्लिक करें.

नई Google Sites के बारे में ज़्यादा जानें.

OEmbed का इस्तेमाल करके एम्बेड करना

oEmbed तीसरे पक्ष की साइटों पर एक यूआरएल को एम्बेड करके दिखाने की अनुमति देने के लिए एक फ़ॉर्मैट है. Reddit और Medium जैसे कई लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, oEmbed का इस्तेमाल करते हैं. Looker Studio रिपोर्ट को इन साइटों पर आसानी से एम्बेड किया जा सकता है.

यूआरएल एम्बेड करने के विकल्प के ज़रिए oEmbed का इस्तेमाल करके, Looker Studio रिपोर्ट को एम्बेड किया जा सकता है:

  1. पहले से लेकर पांचवें चरण तक का पालन करें.
  2. यूआरएल जोड़ें चुनें
  3. क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. टारगेट साइट में उस यूआरएल को चिपकाएं जिसे आपने अभी एम्बेड किए जाने वाले यूआरएल के तौर पर कॉपी किया है.
Embed.ly, कॉन्टेंट को एम्बेड करने की सेवा देने वाला एक लोकप्रिय टूल है. यह oEmbed फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करता है. Looker Studio रिपोर्ट, Embed.ly के किसी भी क्लाइंट प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर की जा सकती हैं.

एम्बेड करने की प्रोसेस बंद करना

एम्बेड की गई रिपोर्ट दिखाना बंद करने के लिए:

    अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  1. फ़ाइल > रिपोर्ट एम्बेड करें चुनें या ऊपर दाईं ओर जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. एम्बेड करना चालू करें पर लगा सही का निशान हटाएं.

Looker Studio में रिपोर्ट अब भी दिखेगी, लेकिन एम्बेड की गई साइटों में नहीं दिखेगी.

डिफ़ॉल्ट रूप से, कई पेज वाली रिपोर्ट के लिए नेविगेशन पैनल, एम्बेड की गई रिपोर्ट में सबसे नीचे दिखता है. कस्टम पेज नेविगेशन चालू करने के लिए:

  1. एम्बेड की गई अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. फ़ाइल> रिपोर्ट एम्बेड करें चुनें.
  3. रिपोर्ट नेविगेशन को एम्बेडेड मोड में दिखाएं चालू करें.

पेज नेविगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

एम्बेड करने की सीमाएं

एम्बेड की गई रिपोर्ट के साथ बुकमार्क लिंक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपको डेटा को अपने हिसाब से देखना है, तो रिपोर्ट में लागू की गई एडिटर फ़िल्टर प्रॉपर्टी और तारीख की सीमाओं का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11902146198577759117
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false