सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Looker Studio में आपका स्वागत है!

Looker Studio की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है.

डेटा को दिलचस्प तरीके से दिखाना

  • कई तरह से कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले चार्ट और टेबल की मदद से डेटा देखें.
  • कई तरह के डेटा सोर्स से आसानी से कनेक्ट करें.
  • अहम जानकारी को अपनी टीम या दूसरों के साथ शेयर करें.
  • किसी रिपोर्ट में अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें.
  • पहले से मौजूद सैंपल रिपोर्ट की मदद से, तेज़ी से अपनी रिपोर्ट तैयार करें.

जानें कि Looker Studio की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है.

जानें कि Looker Studio की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है.

अपना डेटा देखना

Looker Studio, बिना किसी शुल्क के उपलब्ध एक टूल है. यह आपके डेटा को डैशबोर्ड और रिपोर्ट में बदल देता है. ये दोनों, जानकारी देने वाले, पढ़ने और शेयर करने में आसान, और पूरी तरह से आपकी पसंद के मुताबिक होते हैं. 'खींचें और छोड़ें' रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करके ये काम करें:

  • लाइन, बार, और पाई चार्ट जैसे चार्ट, भौगोलिक मैप, क्षेत्र और बबल ग्राफ़, पेजिनेटर डेटा टेबल, पिवट टेबल वगैरह की मदद से, डेटा को दिलचस्प तरीके से दिखाएं.
  • दर्शक फ़िल्टर और तारीख की सीमा कंट्रोल की सहायता से अपनी रिपोर्ट को इंटरैक्टिव बनाएं. डेटा कंट्रोल किसी भी रिपोर्ट को आसान टेंप्लेट रिपोर्ट में बदल देता है. इसका इस्तेमाल करके कोई भी अपना डेटा देख सकता है.
  • प्रॉडक्ट कैटलॉग, वीडियो लाइब्रेरी, और हाइपरलिंक किया गया अन्य कॉन्टेंट बनाने के लिए, लिंक और क्लिक की जा सकने वाली इमेज शामिल करें.
  • टेक्स्ट और इमेज का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट बेहतर तरीके से समझाएं.
  • स्टाइल और रंग वाली थीम लागू करें. इनकी मदद से, डेटा को खूबसूरत तरीके से दिखाया जा सकता है.

रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने डेटा से कनेक्ट करना

Looker Studio की मदद से, अलग-अलग डेटा सोर्स को आसानी से रिपोर्ट में जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, आपको प्रोग्रामिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती. चंद सेकंड में, इस तरह के डेटा सेट से कनेक्ट किया जा सकता है:

  • डेटाबेस, जैसे कि BigQuery, MySQL, और PostgreSQL
  • Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट, जैसे कि Google Ads, Analytics, Display & Video 360, और Search Ads 360
  • Google के कंज़्यूमर प्रॉडक्ट, जैसे कि Sheets, YouTube, और Search Console
  • CSV फ़ाइल अपलोड और Google Cloud Storage के ज़रिए फ़्लैट फ़ाइलें
  • Facebook, Reddit, और Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म
  • मिलते-जुलते सोर्स के किसी भी कॉम्बिनेशन से ब्लेंड किया गया डेटा

अपने डेटा से कनेक्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

शेयर करना और साथ मिलकर काम करना

व्यक्तिगत तौर पर, किसी टीम या दूसरे लोगों के साथ अपनी अहम जानकारी शेयर करना आसान है. अपनी रिपोर्ट दिखाने या उनमें बदलाव करने के लिए, दूसरों को न्योता दें या उन्हें शेड्यूल किए गए ईमेल में लिंक भेजें. अपने डेटा की अहम जानकारी को बड़े पैमाने पर दिखाने के लिए, अपनी रिपोर्ट को Google Sites, ब्लॉग पोस्ट, मार्केटिंग आर्टिकल, और सालाना रिपोर्ट जैसे दूसरे पेजों में एम्बेड किया जा सकता है.

Looker Studio की फ़ाइल को किसी दूसरे एडिटर के साथ शेयर करके, रीयल टाइम में उस फ़ाइल पर एक साथ एक टीम के तौर पर काम किया जा सकता है.

शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने संगठन में Looker Studio का इस्तेमाल करना

Looker Studio की एंटरप्राइज़ सुविधाओं की मदद से, Cloud Identity और Google Workspace एडमिन, उपयोगकर्ताओं को मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, Looker Studio ऐसेट का ऐक्सेस भी कंट्रोल कर सकते हैं.

एडमिन को मिलने वाली एंटरप्राइज़ सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

Looker Studio Pro पर अपग्रेड करना

Google Cloud ग्राहक सहायता के ऐक्सेस के साथ-साथ एंटरप्राइज़-लेवल पर साथ मिलकर काम करने और एडमिन से जुड़ी और भी ज़्यादा सुविधाएं पाएं. Looker Studio Pro के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आप इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं?

Looker Studio अभी आज़माएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15948380704347468531
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false