Comparison Shopping Service Center पर जाना

अपने कारोबार के बारे में खास जानकारी पाने के लिए, Comparison Shopping Service (CSS) Center का इस्तेमाल एक संसाधन के रूप में किया जा सकता है. इसकी मदद से, आपको उन व्यापारियों के खातों को भी मैनेज करने की सुविधा मिलती है जिनके लिए आप काम करते/करती हैं.

शुरू करने से पहले

CSS Center पर जाने के लिए, आपको कई तरह के सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) खातों के बारे में जानना होगा. इनमें, सीएसएस ग्रुप, सीएसएस डाेमेन, और कई तरह के व्यापारी खाते शामिल हैं. Comparison Shopping Service Center में मौजूद अलग-अलग तरह के खातों के बारे में ज़्यादा जानें

सीएसएस ग्रुप

खास जानकारी

"खास जानकारी" पेज पर आपको ज़रूरी सूचनाएं और सीएसएस ग्रुप में मौजूद सभी डोमेन की एक लिस्ट दिखेगी. इसमें हर सीएसएस डोमेन की कुछ मेट्रिक भी शामिल होती हैं. यहां से आपको सीएसएस डोमेन के लेवल पर, सीएसएस ग्रुप में मौजूद किसी भी सीएसएस डोमेन से जुड़ा "व्यापारी खाते" पेज दिख सकता है.

सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन पेज

"खास जानकारी" पेज पर एक टेबल मौजूद होती है. इस पर सीएसएस डाेमेन के बारे में जानकारी दिखती है. टेबल में ये कॉलम शामिल होते हैं:

Step 1 डोमेन: इस कॉलम में, सीएसएस ग्रुप से जुड़े हर सीएसएस डाेमेन का नाम मौजूद होता है. डोमेन नेम पर क्लिक करने पर, आपको उस सीएसएस डोमेन के "खास जानकारी" पेज पर भेज दिया जाएगा.
Step 2 आईडी: इस कॉलम में, हर सीएसएस डाेमेन का खाता आईडी मौजूद होता है. हर सीएसएस डाेमेन का सिर्फ़ एक आईडी होता है.
Step 3 लेबल: इस कॉलम में, हर सीएसएस डाेमेन के लिए, लेबल को जोड़ा जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है. Comparison Shopping Service Center में मौजूद खाता लेबल के बारे में ज़्यादा जानें
Step 4 सभी खाते और उनकी स्थिति: कॉलम के इस सेट में, किसी सीएसएस डोमेन के लिए खातों की संख्या और उनकी स्थिति दिखती है.

एक ही सीएसएस ग्रुप में, किसी दूसरे सीएसएस डाेमेन को ऐक्सेस करने के ये दो तरीके होते हैं:

  1. सीएसएस डाेमेन को चुनने के लिए, सीएसएस ग्रुप के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  2. पेज मेन्यू में जाकर, खास जानकारी को चुनें. इसके बाद, “डोमेन” कॉलम से सीएसएस डाेमेन को चुनें. ऐसा करने पर, आपको सीएसएस डोमेन का "खास जानकारी" पेज दिखेगा.

सीएसएस ग्रुप के "खास जानकारी" पेज पर वापस जाने के लिए, सबसे ऊपर नेविगेशन बार पर मौजूद सीएसएस ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.

रिपोर्ट

परफ़ॉर्मेंस” रिपोर्ट में, अपने सीएसएस ग्रुप और उससे जुड़े व्यापारी खातों की परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी देखें. Comparison Shopping Service Center में मौजूद रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

सीएसएस डाेमेन

खास जानकारी

Comparison Shopping Service Center Overview screen

"खास जानकारी" पेज से, आपको सीएसएस और आपके साथ जुड़े व्यापारियों या कंपनियों के बारे में अहम जानकारी मिलती है. यहां कई तरह का डेटा भी तुरंत देखा जा सकता है. जैसे, परफ़ॉर्मेंस, स्थिति, इतिहास वगैरह का डेटा.

'व्यापारी खाते' पेज

'व्यापारी खाते' पेज पर जाकर, सीएसएस डाेमेन वाले सभी खाते और उनके टाइप देखे जा सकते हैं. साथ ही, एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों) से जुड़े उप-खातों की संख्या भी देखी जा सकती है. यहां से, आपके पास Merchant Center खातों और उप-खातों पर जाने का विकल्प होता है.

Merchant Center accounts page

'व्यापारी खाते' पेज पर ये कॉलम मौजूद होते हैं:

Step 1 खाता: इस कॉलम में, Merchant Center खाते का नाम और उसका खाता आईडी मौजूद होता है.
Step 2 खाता टाइप: इस कॉलम में, Merchant Center खाते के टाइप की जानकारी मौजूद होती है. इसमें एमसीए के लिए, उप-खातों की संख्या भी दिखती है. उप-खातों की संख्या पर क्लिक करने पर, आपको उस एमसीए के CSS Center का पेज दिखेगा. यहां आपको सभी उप-खाते, उनकी स्थिति, लेबल, सबमिट किए गए सामान, और वेबसाइटें दिखेंगी.
Step 3 लेबल: इस कॉलम में हर खाते के लिए, लेबल को जोड़ा जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है. Comparison Shopping Service Center में मौजूद खाता लेबल के बारे में ज़्यादा जानें
Step 4 सबमिट किए गए सामान: इस कॉलम में, किसी Merchant Center खाते या उप-खाते के लिए सबमिट किए गए सामान की संख्या मौजूद होती है.
Step 5 वेबसाइट: इस कॉलम में, व्यापारी या कंपनी की वेबसाइट का यूआरएल मौजूद होता है. अगर आपको मौजूदा वेबसाइट की जानकारी में बदलाव करना है, तो आपको Merchant Center में जाना होगा.
Step 5 Merchant Center: इस कॉलम की मदद से, एक क्लिक करके, CSS Center से Merchant Center के व्यापारी खाते पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि, यह तब ही संभव है, जब ऐसा करने के लिए अनुमतियां दी गई हों.

किसी Merchant Center खाते को ऐक्सेस करने के लिए:

  1. उस सीएसएस डाेमेन पर जाएं जिससे यह व्यापारी खाता जुड़ा है.
  2. फ़िल्टर आइकॉन Filter icon पर क्लिक करें और वह डाइमेंशन (उदाहरण के लिए, “लेबल” या “आईडी”) चुनें जिसके आधार पर आपको फ़िल्टर लागू करना है. इसके बाद, जिस व्यापारी खाते का आपको ऐक्सेस चाहिए उसे ढूंढने के लिए, फ़िल्टर का टाइटल डालें.
  3. खाता ढूंढने के बाद, उसे Merchant Center में खोलने के लिए “Merchant Center” कॉलम में मौजूद आइकॉन पर क्लिक करें.

किसी एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) से जुड़े सभी उप-खाते देखने के लिए:

  1. उस सीएसएस डाेमेन के 'व्यापारी खाते' पेज पर जाएं जिससे एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) जुड़ा है.
  2. एमसीए को ढूंढने के लिए, फ़िल्टर आइकॉन Filter icon का इस्तेमाल करें.
  3. सभी उप-खाते देखने के लिए, “खाता टाइप” कॉलम में दी गई उप-खातों की संख्या पर क्लिक करें.

खाते की स्थिति

खातों की स्थिति बताने वाले आइकॉन, “खाते” कॉलम में दिखते हैं. ये आइकॉन, क्लाइंट के व्यापारी खातों या किसी एमसीए के उप खातों की स्थिति के बारे में बताते हैं. अगर किसी खाते को ऑप्ट-आउट किया गया है, निलंबित किया गया है या चेतावनी दी गई है, तो इसकी जानकारी इन आइकॉन को देखकर मिल जाती है. ऑप्ट-आउट की स्थिति तब बदल सकती है, जब कोई व्यापारी या कंपनी आपके सीएसएस से ऑप्ट आउट करती है या उसे फिर से ऑप्ट इन करती है. किसी भी तरह की कार्रवाई न करने पर, व्यापारी को डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल कर लिया जाता है.

आइकॉन टाइटल ब्यौरा
blue opt-out icon ऑप्ट-आउट किया गया इस सीएसएस से शॉपिंग विज्ञापन दिखाने के लिए, खाते को ऑप्ट-आउट किया गया है.
red exclamation mark निलंबित खाते को ऑप्ट-आउट नहीं किया गया है, लेकिन इसे कम से कम एक देश में निलंबित किया गया है.
चेतावनी खाते को ऑप्ट-आउट और निलंबित नहीं किया गया है. हालांकि, इसे कम से कम एक देश में चेतावनी मिली है.
हां, पुष्टि हो गई निलंबन से जुड़ी कोई समस्या मौजूद नहीं है खाते को ऑप्ट-आउट और निलंबित नहीं किया गया है. साथ ही, इसे कोई चेतावनी भी नहीं मिली है.

CSS Center से Merchant Center को ऐक्सेस करना

आपके पास CSS Center से Merchant Center को ऐक्सेस करने की सुविधा होती है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि व्यापारी या कंपनी ने आपको अनुमति दी हो. CSS Center के लिए, Google Merchant Center में, लोगों को मिलने वाले ऐक्सेस के बारे में ज़्यादा जानें

रिपोर्ट

CSS Center पर मिलने वाली रिपोर्ट में ये चीज़ें देखी जा सकती हैं:

Comparison Shopping Service Center में मौजूद रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2888953595576523797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false