डेटा शेयर करने की सुविधा चालू करना

कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) के ऐक्टिविटी डैशबोर्ड की मदद से, व्यापारी या कंपनियां अपने डोमेन पर की गई गतिविधि देख सकती हैं. यह डेटा उन सभी सीएसएस के हिसाब से बांटा जाता है जो व्यापारियों या कंपनियों की ओर से प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाती हैं. ये सिर्फ़ वे सीएसएस होती हैं जिन्होंने डेटा शेयर करने की सहमति दी है. डैशबोर्ड में उन सभी शॉपिंग कैंपेन पर मिले कुल क्लिक की संख्या दिखती है जिनके लिए टारगेट किया गया देश, सीएसएस प्रोग्राम वाला कोई देश है.

हर सीएसएस तय कर सकती है कि व्यापारी या कंपनी के साथ, गतिविधि का डेटा शेयर करना है या नहीं. डिफ़ॉल्ट रूप से, डेटा शेयर करने की सुविधा चालू नहीं होने तक व्यापारी के साथ कोई डेटा शेयर नहीं किया जाता है. डेटा शेयर करने की सुविधा को उप-खाता स्तर पर या खाता स्तर पर नियंत्रित किया जा सकता है. यह हर उस डोमेन के लिए किया जा सकता है, जिसके लिए सीएसएस ने ऑफ़र अपलोड किए हैं.

ऑप्ट-इन करने का तरीका

ऑप्ट-इन करने के लिए:

  • अपनी सीएसएस की मदद से, व्यापारी या कंपनी के Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  • टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” में शॉपिंग विज्ञापनों का सेट अप पर क्लिक करें.
  • कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस के मेन्यू को बड़ा करने के लिए, तीर के निशान पर क्लिक करें.
  • "डोमेन के मालिक के साथ डेटा शेयर करने की सुविधा" के आगे "चालू" बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

आप किसी भी समय इस बॉक्स से सही का निशान हटाकर, डेटा शेयर करने की सुविधा से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.

आप जब ऑप्ट इन कर लेंगे, तो व्यापारियों को उस तारीख से लेकर अब तक का सारा पुराना डेटा दिखाया जाएगा, जब से सीएसएस ने डोमेन के लिए इंप्रेशन पाने शुरू किए हैं. इसके उलट, अगर आप ऑप्ट आउट करने का फ़ैसला करते हैं, तो डैशबोर्ड से सारा डेटा हटा दिया जाएगा और व्यापारी को सीएसएस का कोई डेटा नहीं दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2969911126472675863
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false