Google पर सीएसएस के तौर पर शुरुआत कैसे करें

अगर आपका एक ऐसा सीएसएस कारोबार है जो सीएसएस प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो यहां बताया गया तरीका अपनाएं. इससे आपको सीएसएस प्रोग्राम में शामिल होने और Google से मिलने वाली ऑपर्च्यूनिटी का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी.


निर्देश

  1. नया Merchant Center खाता बनाएं.
  2. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें और “जानकारी” टैब चुनें. इसके बाद, यहां दी गई जानकारी जोड़ने के लिए, कारोबार की जानकारी में बदलाव करें पर क्लिक करें:
    1. आपके कारोबार का डिसप्ले नेम. यह वही नाम होना चाहिए जो आपको लोगों को दिखाना है. नाम में 10 से 15 वर्ण ही होने चाहिए.
    2. आपके कारोबार का पता
    3. ग्राहक सेवा के लिए आपकी यह संपर्क जानकारी: यूआरएल, ईमेल, और फ़ोन नंबर
  3. इसके बाद, “जानकारी” टैब पर वापस जाएं और ऑनलाइन स्टोर में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, स्कीमा (http:// या https://) शामिल करके अपनी वेबसाइट का लिंक जोड़ें. इसके बाद, यहां दिए गए दो तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करके, वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें:
    1. अगर दिए गए डोमेन के लिए, फ़िलहाल आपके पास शॉपिंग विज्ञापन दिखाने वाला अन्य खाता नहीं है, तो Merchant Center में वेबसाइट की पुष्टि करें और उस पर दावा करें.
    2. अगर दिए गए डोमेन के लिए फ़िलहाल शॉपिंग विज्ञापनों से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो साइट पर दावा नहीं किया जा सकता. ऐसा करने से, आपके पहले से मौजूद दूसरे Merchant Center खातों से दिखाए जा रहे विज्ञापनों और लिस्टिंग में रुकावट आ सकती है. ऐसे में, Google Search Console का इस्तेमाल करके अपने डोमेन की पुष्टि करें, लेकिन उस पर दावा न करें. ऐसे व्यक्ति के खाते से लॉग इन करें जिसके पास, बनाए गए Merchant Center खाते का ऐक्सेस हो. इसके बाद, Search Console पर जाएं और प्रॉपर्टी जोड़ें.
  4. अब रुक जाएं और अपने खाते को एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले सीएसएस खाते में बदलने और अपने CSS Center का ऐक्सेस पाने के लिए, यहां साइन अप करें. इस शुरुआती खाते में कोई भी ऑफ़र अपलोड न करें. एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला सीएसएस खाता बन जाने और CSS Center का ऐक्सेस मिलने पर, आपको इसकी सूचना ईमेल से दी जाएगी.
  5. अपने CSS Center खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, देखें कि क्या चुने गए देश में आपको सीएसएस प्रोग्राम में शामिल किया जा सकता है या नहीं. आपकी साइट को कम से कम 50 ऐसे कारोबारियों या कंपनियों के प्रॉडक्ट दिखाने चाहिए जो सीएसएस के लिए ज़रूरी शर्तें रिपोर्ट के हिसाब से, उस देश में शिपिंग की सुविधा देते हैं.
    1. आपने जिन कारोबारियों या कंपनियों के डोमेन के लिए प्रॉडक्ट अपलोड किए हैं उनकी गिनती, देश के हिसाब से की जाती है.
    2. सीएसएस अपनी वेबसाइट पर, ऐसे अन्य कारोबारियों या कंपनियों के प्रॉडक्ट ऑफ़र दिखा सकती हैं जिन्हें वे जोड़ना चाहती हैं. अगर आपकी वेबसाइट पर ऐसा है, तो उन कारोबारियों या कंपनियों की लिस्ट अपलोड करें.
  6. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले देशों में सीएसएस प्रोग्राम से जुड़ी ऑपर्च्यूनिटी का इस्तेमाल करने के लिए अब आपका खाता सेट-अप कर दिया गया है.

सीएसएस प्रोग्राम से जुड़ी अन्य ऑपर्च्यूनिटी का इस्तेमाल करने के लिए, यहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें:


सबसे सही तरीके

आपकी सीएसएस वेबसाइट सेटअप करने और उस पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं. हमें लगता है कि इन सुझावों की मदद से उपयोगकर्ताओं को शानदार अनुभव देकर, दूसरी सीएसएस के मुकाबले खुद को बेहतर साबित किया जा सकता है.

फ़िल्टर करना और क्रम से लगाना

अपनी वेबसाइट पर लोगों को, ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट के ऑफ़र फ़िल्टर करने और क्रम से लगाने का विकल्प दें. जैसे, कीमत, कारोबारी या ब्रैंड के हिसाब से प्रॉडक्ट देखना. आप चाहें, तो प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से लोगों को ऑफ़र फ़िल्टर करने और क्रम से लगाने के अलग-अलग विकल्प दें. जैसे, कपड़े के रंग और स्टाइल के हिसाब से या इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट की तकनीकी जानकारी के हिसाब से प्रॉडक्ट देखना.

एक ही प्रॉडक्ट के लिए ऑफ़र की तुलना

अगर आपकी वेबसाइट पर एक ही प्रॉडक्ट को कई कारोबारी बेचते हैं, तो उपयोगकर्ताओं को एक ही प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग कारोबारियों के ऑफ़र की तुलना करने वाली जानकारी देखने दें. हर ऑफ़र के बारे में इस तरह की जानकारी भी दी जा सकती है: कीमत, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, डिलीवरी में लगने वाला समय, पेमेंट के तरीके, रेटिंग, समीक्षाएं वगैरह. इस जानकारी की मदद से, लोग अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही कारोबारी को चुन सकते हैं.

भाषा और मुद्रा

लोगों को उनके देश की भाषा और मुद्रा में ऑफ़र ढूंढने में मदद करें. जब किसी व्यक्ति को Google से आपकी सीएसएस वेबसाइट पर ले जाया जाता है, तो आपकी साइट पर दिखाए गए ऑफ़र की भाषा और मुद्रा, वही होनी चाहिए जैसा Google पर मौजूद आपकी लिस्टिंग में दिखाया गया है.

कई देशों में एक ही सीएसएस डोमेन का इस्तेमाल करना

कई देशों के लिए एक ही सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में, आपके पास खरीदारों को दिखाए गए ऑफ़र में बदलाव करने का विकल्प होता है. ये बदलाव, लोगों और उनकी जगह के बारे में उपलब्ध जानकारी के हिसाब से किए जा सकते हैं. आप चाहें, तो हर देश के लिए अलग सीएसएस वेबसाइट का इस्तेमाल करें.

ऐसा करने के लिए, ये तरीके आज़माए जा सकते हैं:

  1. हर देश के लिए अलग ब्रैंड का इस्तेमाल करें.
  2. एक ही ब्रैंड के लिए अलग-अलग देश के डोमेन इस्तेमाल करें. जैसे, somecss.fr और somecss.de.
  3. हर देश के लिए एक अलग सबडोमेन का इस्तेमाल करें. जैसे, fr.somecss.com और de.somecss.com.

हर वेबसाइट का अपना खुद का CSS Center होगा. आपके पास अपने सभी सीएसएस डाेमेन को देखने का विकल्प होगा. इसके लिए, आपको CSS Center के सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) ग्रुप की खास जानकारी वाले सेक्शन में जाना होगा.

जिन देशों में कई भाषाएं बोली जाती हैं उनके लिए, अपनी वेबसाइट को अलग-अलग भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जा सकता है. जैसे, fr.somecss.be.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7570712432371647963
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false