Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट पेजों को दिखाना कैसे शुरू करें

सीएसएस प्रोग्राम में शामिल होकर, Google के किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट खोज रहे खरीदारों को अपने सीएसएस प्रॉडक्ट पेज दिखाए जा सकते हैं.

इस लेख में, CSS Center में इस सुविधा के लिए ऑप्ट इन करने और इससे ऑप्ट आउट करने का तरीका बताया गया है.


निर्देश

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को दिखाने की सुविधा के लिए ऑप्ट इन करना

  1. पक्का करें कि आपने Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को प्रमुखता से दिखाने की ज़रूरी शर्तें पूरी की हों.
  2. अपने CSS Center खाते में, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, आपका कारोबार Business पर क्लिक करें. इसके बाद, Google पर मौजूदगी टैब पर क्लिक करें. CSS Center का ऐक्सेस पाने के लिए, सीएसएस प्रोग्राम में शामिल होने की गाइड देखें.
  3. सेवा की शर्तें पढ़ने और उन्हें स्वीकार करने के बाद, शुरू करें बटन पर क्लिक करें.
  4. अब आपने इस सुविधा के लिए ऑप्ट इन कर लिया है. शामिल होने की प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपके पास Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और शॉपिंग विज्ञापनों में अपने प्रॉडक्ट पेजों को दिखाने का विकल्प होगा. बैनर पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.
    1. शामिल होने की प्रोसेस के दौरान, आपको एपीआई का इस्तेमाल करके अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करना होगा. CSS API का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
    2. सबमिट किए गए प्रॉडक्ट डेटा को अप-टू-डेट रखें. इससे जल्दी समीक्षा होने की संभावना बढ़ जाती है और उसका नतीजा आपके हक में आ सकता है.

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को दिखाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करना

  1. अपने CSS Center खाते में, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, आपका कारोबार Business पर क्लिक करें. इसके बाद, Google पर मौजूदगी टैब पर क्लिक करें.
  2. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग या शॉपिंग विज्ञापनों में, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को दिखाने की सुविधा बंद करने के लिए, उनसे संबंधित बटन पर क्लिक करें.
  3. डायलॉग बॉक्स में चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.
  4. अब आपने इस सुविधा से ऑप्ट आउट कर लिया है. इसलिए, Google पर प्रॉडक्ट खोज रहे लोगों को अब आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज नहीं दिखेंगे.
ध्यान दें: बाद में किसी भी सुविधा के लिए ऑप्ट इन किया जा सकता है. इसके लिए, आपको "शुरू करें" पर क्लिक करके यूज़र इंटरफ़ेस में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16115992675404041124
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false