सीएसएस प्रॉडक्ट पेजों के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के नेटवर्क की नीतियों का गलत इस्तेमाल

यह नीति, सीएसएस प्रोग्राम में मौजूद उस ऑपर्च्यूनिटी पर लागू होती है जिसकी मदद से सीएसएस, Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज दिखा सकती हैं. शॉपिंग की अन्य नीतियों के लिए, Merchant Center पेज पर जाएं.

हमारी नीति

Google चाहता है कि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, खरीदारों के काम की, अलग-अलग तरह की, सही, और सुरक्षित हों. इसलिए, हम इन चीज़ों की अनुमति नहीं देते:

  • नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
  • ऐसी साइटें जो खरीदारों के लिए कुछ खास काम की नहीं होती हैं और जिनका मकसद, ट्रैफ़िक जनरेट करना होता है
  • ऐसी साइटें जो गलत तरीके से रैंकिंग बढ़ाने की कोशिश करती हैं
  • ऐसी साइटें जो हमारी समीक्षा की प्रक्रिया को बायपास करने या उससे बचकर निकलने की कोशिश करती हैं

हमारी सभी नीतियां, लोगों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए बनाई गई हैं. इसके लिए, हमारे पास नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) लागू करने वाले सिस्टम और प्रोसेस हैं. इससे उपयोगकर्ताओं को ऐसा कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाता जो हमारे स्टैंडर्ड के मुताबिक न हो. समीक्षा की प्रक्रिया को गच्चा देने या उससे बचकर निकलने की कोशिशों को हम बेहद गंभीरता से लेते हैं. इसलिए, ईमानदारी से काम करें.

ऐसी चीज़ों के उदाहरण जिनकी अनुमति नहीं है

नुकसान पहुंचाने वाला या अनचाहा सॉफ़्टवेयर

नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर या “मैलवेयर”, जो किसी कंप्यूटर, डिवाइस या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है या बिना अनुमति के उनका इस्तेमाल कर सकता है.

  • उदाहरण: कंप्यूटर वायरस, रैंसमवेयर, वर्म, ट्रोजन हॉर्स, रूटकिट, कीलॉगर, डायलर, स्पायवेयर, सुरक्षा के नाम पर नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर, और नुकसान पहुंचाने वाले अन्य प्रोग्राम या ऐप्लिकेशन

अनचाहे सॉफ़्टवेयर के लिए बनी Google की नीति का उल्लंघन करने वाली लिस्टिंग

उदाहरण: सॉफ़्टवेयर के काम करने के तरीके या उसे इंस्टॉल करने के नतीजों के बारे में साफ़-साफ़ जानकारी न देना, सेवा की शर्तें या असली उपयोगकर्ता के लाइसेंस का कानूनी समझौता शामिल न करना, लोगों को बताए बिना सॉफ़्टवेयर के बंडल या ऐप्लिकेशन शामिल करना, लोगों की सहमति के बिना सिस्टम में बदलाव करना, लोगों के लिए सॉफ़्टवेयर को बंद या अनइंस्टॉल करने की प्रक्रिया को मुश्किल बनाना, Google की सेवाओं या प्रॉडक्ट के इस्तेमाल में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध Google API का सही तरीके से इस्तेमाल न करना. अनचाहे सॉफ़्टवेयर के लिए बनी Google की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

कम अहमियत वाला कॉन्टेंट

ऐसे प्रॉडक्ट जो मुख्य रूप से विज्ञापन या प्रमोशनल कॉन्टेंट दिखाने के लिए बनाए गए हैं

  • उदाहरण: ट्रैफ़िक को ऐसे डेस्टिनेशन पर डायरेक्ट करना (“आर्बिट्रेज” के ज़रिए या किसी अन्य तरीके से) जिन पर ओरिजनल कॉन्टेंट से ज़्यादा विज्ञापन हों, ओरिजनल कॉन्टेंट बहुत कम हो या बिलकुल न हो या बहुत ज़्यादा विज्ञापन हों

सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज, उन कारोबारियों या कंपनियों को दिखाते हैं जहां सभी खरीदार, प्रॉडक्ट की खरीदारी पूरी नहीं कर पाते

ऐसा कॉन्टेंट जिसे किसी दूसरे सोर्स से नकल करके बनाया गया हो और ऐसा करते समय उसमें अपनी ओर से कोई अहम बदलाव न किया गया हो. जैसे, ओरिजनल कॉन्टेंट या ज़्यादा सुविधाएं जोड़ना

  • उदाहरण: किसी अन्य सोर्स से लिए गए कॉन्टेंट की मिररिंग (डुप्लीकेट कॉन्टेंट बनाना), फ़्रेमिंग या स्क्रैपिंग करना

ऐसे लैंडिंग पेज जिन्हें खरीदारों को किसी और पेज पर भेजने के मकसद से ही डिज़ाइन किया गया है

गलत तरीके से फ़ायदा उठाना

Google नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करके, अपनी साइट पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना

  • उदाहरण: सीएसएस के क्लिक या इंप्रेशन, जो उसने अपनी लिस्टिंग पर खुद क्लिक करके, अपने-आप क्लिक करने वाले टूल या ट्रैफ़िक सोर्स की मदद से, रोबोट या गुमराह करने वाले अन्य सॉफ़्टवेयर से या डुप्लीकेट लिस्टिंग से जनरेट किए हैं
Google नेटवर्क के साथ हेरफेर करना

ऐसी गतिविधियों में शामिल होना जो Google के सिस्टम और प्रोसेस को गच्चा देने या उसमें रुकावट डालने की कोशिश करती हैं

यह नीति, सिर्फ़ उस सीएसएस प्रोग्राम पर लागू होती है जिसकी मदद से सीएसएस, Google पर प्रॉडक्ट पेज दिखा सकते हैं. शॉपिंग की अन्य नीतियों के लिए, Merchant Center पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5441042972374484279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false