सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में गलत कॉन्टेंट दिखाने के ख़िलाफ़ बनी नीतियां

यह नीति, सीएसएस प्रोग्राम में मौजूद उस ऑपर्च्यूनिटी पर लागू होती है जिसकी मदद से सीएसएस, Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज दिखा सकती हैं. Google Shopping की अन्य नीतियों के लिए, Merchant Center पेज पर जाएं.

हमारी नीति

Google का मकसद है कि कारोबार कई तरह के प्रॉडक्ट की लिस्टिंग दिखा सकें. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि Google के कुछ प्रॉडक्ट और प्लैटफ़ॉर्म, सभी तरह के कॉन्टेंट के साथ काम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ न किए गए हों.

इस वजह से, हम ऐसे कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसके लिए हम खरीदारों को बेहतरीन अनुभव नहीं दे सकते.

ध्यान रखें कि ये सीमाएं सिर्फ़ मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर लागू होती हैं. ये Google के उन प्रॉडक्ट या प्लैटफ़ॉर्म की नीतियों पर लागू नहीं होती हैं जो अलग तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं या जिन पर सहायता पाने के और भी तरीके मौजूद हैं.

ऐसी चीज़ों के उदाहरण जिनकी अनुमति नहीं है

टिकट की बिक्री

इवेंट या आने वाले समय में यात्रा करने के लिए टिकट.

  • उदाहरण: कॉन्सर्ट, एयरलाइन, और बस के टिकट
वाहन

मोटर या हवा से चलने वाले ऐसे वाहन जिनका इस्तेमाल, सार्वजनिक रास्तों से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए किया जाता है.

  • उदाहरण: कार (इनमें यहां बताए गए वाहन की लिस्टिंग शामिल नहीं हैं), आरवी, ट्रक, नाव, कैटामरैन, हवाई जहाज़, हेलीकॉप्टर, मोटरसाइकल, मोपेड, और जेट स्की
  • अपवाद: 25 कि॰मी॰/घंटा या 15.5 मील/घंटा या इससे कम रफ़्तार पर, मोटर से चलने वाली साइकल की लिस्टिंग दिखाई जा सकती हैं
फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट

फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट, ऐसेट, निवेश, सिक्योरिटी या बीमाएं.

  • उदाहरण: स्टॉक, बॉन्ड, निवेश वाले प्रॉडक्ट, बीमा नीतियां, क्रेडिट कार्ड, मनी ऑर्डर, कैशियर चेक
मुद्रा

मुद्रा विनिमय के ऐसे तरीके जो कीमत तय करने के लिए, मुद्रा बाज़ार में बदलती कीमतों पर निर्भर करते हैं. इनमें रियायती मुद्राएं, मुद्रा विनिमय या वे मुद्राएं शामिल हैं जिनकी वैल्यू किसी कीमती चीज़ के हिसाब से तय की जाती है.

  • उदाहरण: गोल्ड बुलियन, कीमती धातुएं, स्थानीय मुद्रा, वर्चुअल मुद्रा
ओपन-लूप उपहार कार्ड

क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के ऐसे उपहार कार्ड जिनके लिए, ऐडवांस में पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है.

  • उदाहरण: Mastercard, Visa या American Express ब्रैंड के उपहार कार्ड
  • इस नीति के अपवादों में इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं: हम ऐसे उपहार कार्ड दिखाने की अनुमति देते हैं जिनके खत्म होने की तारीख की जानकारी उपलब्ध होती है
सेवाएं

श्रम, समय, मदद की कोशिश, विशेषज्ञता उपलब्ध कराने जैसी सेवाओं या वे कार्रवाइयां जिनसे मालिकाना हक वाला कोई असल प्रॉडक्ट नहीं मिलता. इसमें सामान के साथ बंडल की जाने वाली सभी सेवाएं शामिल हैं. मेडिकल डिवाइसों की हमारी नीति के मुताबिक, ऐसी टेस्ट किट सेवा नहीं मानी जातीं हैं जिनके लिए घर पर सैंपल लिए जाते हैं और जिनकी जांच, लैब में की जाती है. इन्हें Google Shopping पर दिखाया जा सकता है.

  • उदाहरण: रखरखाव या रिपेयर की सेवाएं, अकाउंटिंग की सेवाएं, फ़ाइनेंशियल प्लानिंग की सेवाएं, कॉन्टेंट स्ट्रीम करना, ऑनलाइन गेम में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा, टायर खरीदने पर दी जाने वाली कार रिपेयर की सेवाएं
अचल संपत्ति

ऐसी प्रॉपर्टी जिसे एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता या फिर ऐसा करने के लिए उस प्रॉपर्टी में बदलाव करना या उसे खत्म करना ज़रूरी हो.

  • उदाहरण: रीयल एस्टेट, ऐसे घर जिनकी जगह नहीं बदली जा सकती, और प्लॉट (ज़मीन)
बार-बार होने वाली बिलिंग

पेमेंट का ऐसा तरीका जिसमें, आगे चलकर खरीदारों को सामान के लिए समय-समय पर पेमेंट करने की सुविधा लगातार मिलती रहे.

  • उदाहरण: सुरक्षा या मेडिकल अलर्ट सिस्टम और ऐसा डिजिटल कॉन्टेंट जिसकी सदस्यताओं के लिए बार-बार पेमेंट करना होता है.
  • नीति के अपवाद: इन प्रॉडक्ट की कीमतें सबमिट करने की ज़रूरी शर्तें जानने के लिए, फ़ीड की खास बातों में कीमत [price] एट्रिब्यूट को देखें.
    • पत्रिकाओं और अखबारों की ऐसी सदस्यताएं दिखाने की अनुमति है जिनके लिए, बार-बार होने वाली बिलिंग की सुविधा उपलब्ध हो.

    • मोबाइल प्रॉडक्ट, किस्तों में या सदस्यता के कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) के साथ बेचे जा सकते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब उन प्रॉडक्ट को खास तौर पर वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं की लिस्टिंग बनाने के सबसे सही तरीके में लिस्ट किया गया हो. साथ ही, उन्हें नीचे दिए गए Google प्रॉडक्ट कैटगरी (जीपीसी) कोड के तहत किसी कैटगरी में रखा गया हो. वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं की लिस्टिंग बनाने के सबसे सही तरीकों को ज़रूर देखें.

      • घड़ियां (आईडी: 201)

      • मोबाइल फ़ोन (आईडी: 267)

      • टैबलेट कंप्यूटर (आईडी: 4745)

      • मोबाइल फ़ोन प्रीपेड कार्ड और सिम कार्ड (आईडी: 6030)

      • जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस (आईडी: 6544)

    • सॉफ़्टवेयर की ऐसी सदस्यताएं दिखाई जा सकती हैं जिनके लिए ऐडवांस में पैसे चुकाए जाते हैं और जो साल में सिर्फ़ एक बार अपने-आप रिन्यू होती हैं.

    • ब्राज़ील में, टेलिकॉम से जुड़ी ऐसी सदस्यताएं दिखाई जा सकती हैं जिनके लिए, बार-बार होने वाली बिलिंग की सुविधा उपलब्ध हो. अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए, किसी तय सीमा के बिना होने वाली बिलिंग के बजाय, किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है.

प्रॉडक्ट सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करके प्रोसेस होने वाली बिलिंग

ऐसे सामान के ऑनलाइन पेमेंट का तरीका जिन्हें खरीदने के लिए, अलग से सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना ज़रूरी हो.

उदाहरण: ऐसे डिजिटल फ़ोटो एल्बम जिन्हें खरीदने के लिए, अलग से सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना ज़रूरी हो

ध्यान दें: अगर आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिया गया है या आपके सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों/Merchant Center खाते पर असर हुआ है, तो कृपया अपने तकनीकी खाता मैनेजर से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6340813477991475506
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false