आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

अगर आपने कोई कॉन्टेंट डाला है, तो वह Maps, Search, YouTube, और Google की दूसरी सेवाओं पर दिख सकता है और उसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यह कॉन्टेंट, तीसरे पक्ष की उन साइटों पर भी दिख सकता है जो Google के एम्बेड किए जा सकने वाले विजेट या Google Maps Platform का इस्तेमाल करती हैं. आपने जो भी कॉन्टेंट डाला है उससे जुड़ा डेटा भी Google की अलग-अलग सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, डिवाइस का टाइप, ऑपरेटिंग सिस्टम, और कॉन्टेंट कैप्चर करने की तारीख, समय, और जगह की सटीक जानकारी. अगर आपको अपना अनुभव, तस्वीरें, वीडियो या कॉन्टेंट को कैप्चर करने की तारीख, समय या जगह की जानकारी शेयर नहीं करनी है, तो कृपया Google की सेवाओं का इस्तेमाल करके उसे पब्लिश न करें.

यहां कॉन्टेंट के साथ आपकी जानकारी दिखाने के तरीके बताए गए हैं. इन तरीकों का लागू होना इस बात पर निर्भर करता है कि कॉन्टेंट आपके निजी विचारों और अनुभवों पर आधारित है या तथ्यों पर आधारित ऐसी जानकारी है जिसे आपने Google की सेवा की शर्तों को ध्यान में रखकर, सार्वजनिक तौर पर दिखाने के लिए उपलब्ध कराया है.

निजी विचारों और अनुभवों को ज़ाहिर करने वाला कॉन्टेंट

अगर आपने अपने निजी विचारों और अनुभवों को ज़ाहिर करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट किया है, जैसे कि कोई समीक्षा, मीडिया कॉन्टेंट या जगह से जुड़ा सवाल या जवाब, तो यह सार्वजनिक तौर पर दिख सकता है. साथ ही, कॉन्टेंट के साथ आपकी जानकारी भी दिख सकती है. एट्रिब्यूशन में, पोस्ट को Maps प्रोफ़ाइल पेज पर दिखने वाली आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम से लिंक करना या कॉन्टेंट के साथ आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम दिखाना शामिल हो सकता है. Google किसी कॉन्टेंट को तब एट्रिब्यूट नहीं करेगा, जब ऐसा करना मुश्किल हो. जैसे: जगह कम होने पर.

अगर आपने कॉन्टेंट मिटा दिया, तो Google की सेवा की शर्तों के तहत, वह सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखेगा.

अगर आपके Google खाते से समीक्षा या मीडिया कॉन्टेंट पोस्ट करने पर पाबंदी लगी है, तो हो सकता है कि आपका कॉन्टेंट सार्वजनिक तौर पर न दिखे.

तथ्यों पर आधारित और सार्वजनिक तौर पर दिखाने के लिए उपलब्ध जानकारी

Google की सेवाओं पर मौजूद जानकारी में तथ्यों के आधार पर किए गए बदलावों को आपकी प्रोफ़ाइल में निजी तौर पर दिखाया जा सकता है. जैसे, किसी जगह के नाम, उसके खुले रहने के समय या पते में किए गए बदलाव. हालांकि, आपको सार्वजनिक तौर पर इन बदलावों के लिए क्रेडिट नहीं दिया जाएगा. अगर आपने सुझाया गया बदलाव मिटा दिया है, तो यह आपकी प्रोफ़ाइल में नहीं दिखेगा. तथ्यों के आधार पर किए गए बदलावों को सेव रखा जा सकता है, लेकिन ये आपके खाते से नहीं जुड़े होंगे.

इमोजी से प्रतिक्रिया देना

इमोजी से दी गई प्रतिक्रियाएं, Google की अलग-अलग सेवाओं पर दिख सकती हैं. प्रतिक्रिया हटाने के लिए, उसके आइकॉन पर फिर से टैप करें.

बीटा वर्शन में पूछे गए सवाल

ऐसा हो सकता है कि प्रयोग के दौरान, बीटा वर्शन में दिए गए आपके जवाब सिर्फ़ आपको या अन्य लोगों को ही दिखें और वे जवाब सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध न हों. प्रयोग पूरा होने के बाद, आपके जवाब मिटाए जा सकते हैं.

मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और जनरेटिव एआई की सुविधाएं

Google के प्रॉडक्ट, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी, और जनरेटिव एआई की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने, बेहतर बनाने, और उन्हें डेवलप करने के लिए, सबमिट किए गए कॉन्टेंट, प्रतिक्रियाओं, और उनसे जुड़े मेटाडेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Google की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और जनरेटिव एआई की सुविधाओं को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए, जब आपका कॉन्टेंट ट्रेनिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाता है, तो आपकी निजता की सुरक्षा के लिए कई सावधानियां बरती जाती हैं. जैसे:

  • आपके कॉन्टेंट को आपके खाते से अलग करना 
  • ऑटोमेटेड टूल की मदद से, आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी और निजी जानकारी को हटाना

समीक्षा करने वाले लोग आपके कॉन्टेंट को प्रोसेस कर सकते हैं. इससे हमें क्वालिटी में सुधार करने में मदद मिलती है. साथ ही, हमारी मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और जनरेटिव एआई की सुविधाओं को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है. 

कृपया ऐसा कॉन्टेंट सबमिट न करें जिसमें गोपनीय जानकारी हो. इसमें ऐसा डेटा भी नहीं होना चाहिए जिसे आपको समीक्षक को नहीं दिखाना है या जिसका इस्तेमाल करने की अनुमति Google को नहीं देनी है. Google अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल करता है.

अगर आपकी दिलचस्पी है, तो जनरेटिव एआई के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, एआई के लिए Google के सिद्धांत पढ़ें.

सबमिट किया गया कॉन्टेंट, इन नीतियों के मुताबिक होना चाहिए:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5507805404182676391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false