संपर्कों में बदलाव करना या उन्हें मिटाना

अपने Android डिवाइस में संपर्कों को जोड़ने के बाद, उनमें बदलाव किए जा सकते हैं या उन्हें मिटाया जा सकता है.

आपके Google खाते में सेव किए गए संपर्क, Google Contacts और आपके सभी Android डिवाइस से सिंक हो जाएंगे.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

संपर्क की जानकारी बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस संपर्क पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अगर पूछा जाए, तो खाता चुनें.
  5. संपर्क का नाम, ईमेल पता, और फ़ोन नंबर डालें.
    • ज़्यादा जानकारी डालने के लिए, ज़्यादा फ़ील्ड या डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  6. किसी संपर्क की फ़ोटो बदलने के लिए, फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, कोई विकल्प चुनें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

संपर्क को अपने पसंदीदा संपर्कों में जोड़ना

आप उन लोगों को अपनी सूची में सबसे ऊपर रख सकते हैं जिनसे आप अक्सर संपर्क करते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस संपर्क पर टैप करें जिसे आप अपने पसंदीदा संपर्कों में जोड़ना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, पसंदीदा पसंदीदा पर टैप करें.

संपर्क मिटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, संपर्क ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई विकल्प चुनें.
    • एक संपर्क: संपर्क पर टैप करें. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
    • एक से ज़्यादा संपर्क:
      1. किसी संपर्क को दबाकर रखें और फिर दूसरे संपर्कों पर टैप करें.
      2. मिटाएं मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
    • सभी संपर्क: सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सभी को चुनें इसके बाद मिटाएं मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
  3. मिटाए गए संपर्क आपके ट्रैश में भेज दिए जाते हैं.
    • ट्रैश में भेजे गए संपर्क, 30 दिनों के बाद हमेशा के लिए मिटा दिए जाते हैं.
  4. ट्रैश में मौजूद संपर्कों को हमेशा के लिए मिटाने के लिए:
    • एक संपर्क: संपर्क इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.
    • एक से ज़्यादा संपर्क:
      1. किसी संपर्क को दबाकर रखें और फिर दूसरे संपर्कों पर टैप करें.
      2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.
    • सभी संपर्क: ट्रैश फ़ोल्डर को अभी खाली करें इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.

मिटाए गए संपर्क वापस पाना

अगर आपने पिछले 30 दिनों में कोई संपर्क मिटाया था, तो आप उसे ट्रैश से वापस पा सकते हैं.

  • ट्रैश खोलने के लिए, आपको 'अपने-आप सिंक होने की सुविधा' चालू करनी होगी. Google Contacts के लिए 'अपने-आप सिंक होने की सुविधा' चालू करने का तरीका जानें.
  • ट्रैश की सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपका डिवाइस ऑनलाइन हो. अगर आपका डिवाइस ऑफ़लाइन है या आपने उसे इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया है, तो ट्रैश तब तक लोड नहीं होगा, जब तक डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो जाता.

अहम जानकारी: अगर मिटाया गया संपर्क आपके Google खाते में सेव नहीं था, तो आप उसे वापस नहीं पा सकते. अपने Google खाते में संपर्कों का बैक अप लेने का तरीका जानें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, उस Google खाते को चुनें जिसमें वे संपर्क है जिन्हें ट्रैश में ले जाना है.
  3. सबसे नीचे, ठीक करें और मैनेज करें इसके बाद ट्रैश पर टैप करें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
    • एक संपर्क : संपर्क इसके बाद वापस पाएं पर टैप करें.
    • एक से ज़्यादा संपर्क:
      1. किसी संपर्क को दबाकर रखें और फिर दूसरे संपर्कों पर टैप करें.
      2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद वापस पाएं पर टैप करें.
    • सभी संपर्क: ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सभी को चुनें इसके बाद ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद वापस पाएं पर टैप करें.

संपर्कों में किए गए बदलाव पहले जैसे करना

पिछले 30 दिनों के दौरान, आपने अपने संपर्कों में जो भी बदलाव किए हैं, आप उन्हें एक ही बार में पहले जैसा कर सकते हैं.

अहम जानकारी: ट्रैश से हमेशा के लिए मिटाए गए संपर्क वापस नहीं पाए जा सकते.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद Contacts ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर टैप करें.
  3. "संपर्कों में बदलाव करें" में जाकर, बदलाव पहले जैसे करें पर टैप करें. अगर पूछा जाए, तो उस Google खाते को चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. वह समय चुनें जिस पर आप वापस जाना चाहते हैं.
  5. पुष्टि करें पर टैप करें.

सलाह: जब आप किसी खास समय (जैसे कि एक हफ़्ते पहले) पर संपर्कों में किए गए बदलावों को पहले जैसा कर देते हैं, तो उसके बाद जोड़े गए संपर्क नहीं दिखेंगे. अपने मौजूदा संपर्क एक्सपोर्ट करने और उन्हें बाद में दोबारा जोड़ने का तरीका जानें.

संपर्कों को ब्लॉक करना

अगर आप किसी नंबर को ब्लॉक करते हैं, तो आपको उस नंबर से कॉल या टेक्स्ट मैसेज नहीं आएगा. अगर किसी संपर्क में एक से ज़्यादा नंबर हैं, तो उस व्यक्ति के सभी फ़ोन नंबर ब्लॉक कर दिए जाएंगे.

आप उनकी शिकायत, स्पैम करने वाले व्यक्ति के रूप में भी कर सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस संपर्क पर टैप करें जिसे आपको ब्लॉक करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नंबर ब्लॉक करें उसके बाद ब्लॉक करें पर टैप करें.
    • सिर्फ़ एक नंबर को ब्लॉक करें: सिर्फ़ नंबर को दबाएं.
    • स्पैम कॉलर: "स्पैम के रूप में शिकायत करें" वाला बॉक्स चुनें.

किसी संपर्क को अनब्लॉक करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नंबर अनब्लॉक करें उसके बाद अनब्लॉक करें पर टैप करें.

ब्लॉक किए गए नंबर देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, ठीक करें और मैनेज करें उसके बाद ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
338051344000155420
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false