आप चिह्नों और कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल करके, Google Cloud Search पर खोज के सटीक नतीजे पा सकते हैं. इन चिह्नों और खास शब्दों को खोज ऑपरेटर कहा जाता है. खोज ऑपरेटर, ज़्यादा काम के नतीजे दिखाते हैं. इसके लिए, वे सभी नतीजों में से उन नतीजों को प्राथमिकता देते हैं जो आपकी क्वेरी में दिए गए एट्रिब्यूट से मेल खाते हों. उदाहरण के लिए, आप कॉन्टेंट के मालिक या आखिरी बार बदलाव करने की तारीख के हिसाब से कॉन्टेंट खोज सकते हैं.
Google Workspace से बाहर के डेटा स्रोतों के लिए, आपका संगठन अपने हिसाब से खोज ऑपरेटर सेट अप कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
खोज के लिए ऑपरेटर का इस्तेमाल करना
उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसा कॉन्टेंट खोजना चाहते हैं जिसे टीम के किसी खास सदस्य ने किसी खास तारीख के बाद बनाया हो, तो अपनी खोज क्वेरी में owner: और after: ऑपरेटर का इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी और दूसरे उदाहरणों के लिए, नीचे दी गई ऑपरेटर की सूचियां देखें.
-
Sign in to Cloud Search at cloudsearch.google.com.
If you can't sign in, your account doesn't have Cloud Search. Learn more
- 'खोजें' बॉक्स में, वे शब्द डालें जिन्हें आप खोजना चाहते हैं, आखिर में एक खाली जगह छोड़ें.
- अपने खोज शब्दों के बाद ऑपरेटर और उसका मान जोड़ें. ऑपरेटर और उसके मान के बीच कोई भी खाली जगह न रखें.
खोज ऑपरेटर की सूची
स्टैंडर्ड ऑपरेटर के लिए, इंग्लिश के बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करें. ऐसा नहीं करने पर, उन्हें ऑपरेटर के बजाय 'खोज के लिए शब्द' माना जाएगा.
ऑपरेटर | ब्यौरा |
---|---|
“ “ (कोटेशन) | वह कॉन्टेंट खोजें जिसमें वही शब्द उसी क्रम में शामिल हों जैसे कोटेशन में दिए गए हैं अक्षर छोटे या बड़े होने से, खोज पर कोई असर नहीं पड़ता.
क्वेरी का उदाहरण: |
- (घटाव) | वह कॉन्टेंट खोजें जिसमें खास शब्द या ऑपरेटर शब्द मौजूद न हो.
ध्यान दें: इस ऑपरेटर का इस्तेमाल खोज के किसी शब्द या दूसरे ऑपरेटर के साथ करें. यह अकेले काम नहीं करता. क्वेरी के उदाहरण: |
AND | डिफ़ॉल्ट रूप से, सिर्फ़ वही पेज दिखाए जाते हैं जिनमें वे सभी 'खोज के लिए शब्द' मौजूद होते हैं जिन्हें आपने खोज के लिए इस्तेमाल किया था. आपको शब्दों के बीच AND लिखने की ज़रूरत नहीं है.
क्वेरी का उदाहरण: |
OR | वह कॉन्टेंट खोजें जिसमें खोज के लिए, कॉन्टेंट से जुड़ा कम से कम एक शब्द या कोई ऑपरेटर शब्द शामिल हो.
क्वेरी के उदाहरण: |
- ऑपरेटर के नाम इंग्लिश के छोटे अक्षरों में लिखें.
- जब एक ही ऑपरेटर के लिए एक से ज़्यादा वैल्यू डालनी हो, तो उन्हें साथ में लिखकर ब्रैकेट में रखें. उदाहरण के लिए, from:(username1 OR username2).
- Google Workspace से बाहर के डेटा स्रोतों के लिए, आपका संगठन अपने हिसाब से खोज ऑपरेटर सेट अप कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
ऑपरेटर | ब्यौरा |
---|---|
source: | किसी खास स्रोत से कॉन्टेंट खोजें. Google Workspace डेटा स्रोतों के लिए वैल्यू, Mail, Drive, Sites, Groups या Calendar होती हैं. Google Workspace से बाहर के डेटा स्रोतों के लिए, आपके संगठन ने जिन वैल्यू को अपने हिसाब से सेट अप किया है उनका इस्तेमाल करें. इसके लिए अपने एडमिन से संपर्क करें.
क्वेरी का उदाहरण: |
contenttype: | Google Drive या Groups का कॉन्टेंट या अटैचमेंट खोजें. उदाहरण के लिए, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन, पीडीएफ़, इमेज, वीडियो, ड्रॉइंग या फ़ोल्डर. यह सुविधा Google Workspace कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध है.
क्वेरी का उदाहरण: |
site: | Google Sites पर कॉन्टेंट खोजें. यह सुविधा Google Workspace कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध है.
क्वेरी का उदाहरण: |
owner: | खुद का कॉन्टेंट खोजें या ऐसा कॉन्टेंट खोजें जिसका मालिकाना हक किसी और के पास हो और उन्होंने वह कॉन्टेंट आपके साथ शेयर किया हो.
क्वेरी के उदाहरण: |
from: | ईमेल या कैलेंडर इवेंट खोजें:
क्वेरी के उदाहरण: |
जिसे भेजा गया: | ईमेल या कैलेंडर इवेंट खोजें:
क्वेरी के उदाहरण: |
before: | वह कॉन्टेंट खोजें जिसे किसी खास तारीख से पहले, बनाया गया हो या उसमें बदलाव किया गया हो. (तारीख का फ़ॉर्मैट YYYY/MM/DD रखें).
क्वेरी का उदाहरण: |
after: | वह कॉन्टेंट खोजें जिसे किसी खास तारीख के बाद, बनाया गया हो या उसमें बदलाव किया गया हो. (तारीख का फ़ॉर्मैट YYYY/MM/DD रखें).
क्वेरी के उदाहरण: |
inurl: | किसी खास यूआरएल का कॉन्टेंट खोजें. यह सुविधा Google Workspace कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध नहीं है.
क्वेरी का उदाहरण: |
mimetype: | मूल MIME टाइप के मुताबिक कॉन्टेंट खोजें. यह सुविधा Google Workspace कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध नहीं है.
क्वेरी का उदाहरण: |
सलाह: आप नतीजों वाले पेज के सबसे ऊपर दिए गए खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, और बेहतर नतीजे देख सकते हैं.