Family Link उपयोगकर्ता के लिए स्कूल वाला खाता जोड़ना

यह लेख माता-पिता के लिए है.

अहम जानकारी: Google Workspace for Education के एडमिन तय करते हैं कि उनके उपयोगकर्ता, Google Workspace for Education खाते में साइन इन होने पर, Google की किन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें कुछ ऐसी सुविधाएं या सेवाएं भी शामिल हो सकती हैं जिन्हें आपका बच्चा, Family Link का 'निगरानी में रखा गया खाता' इस्तेमाल करके पहले ऐक्सेस नहीं कर पा रहा था.

किसी भी माता-पिता के Family Link की 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा, स्कूल वाले खाते पर तब लागू होगी, जब:

Chromebook सेट अप करने के दौरान, Family Link उपयोगकर्ता के लिए स्कूल वाला खाता जोड़ना

जब आप अपने Chromebook को पहली बार सेट अप करते हैं या उसमें किसी उपयोगकर्ता को जोड़ते हैं, तो आप किसी बच्चे का स्कूल वाला खाता जोड़ सकते हैं:

  1. “डिवाइस का इस्तेमाल कौन कर रहा है?” पूछे जाने पर, बच्चे का खाता चुनें.
  2. बच्चे का व्यक्तिगत Google खाता बनाएं या उसमें साइन इन करें.
  3. स्कूल वाला खाता जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. स्कूल वाला खाता जोड़ने के लिए माता-पिता को अनुमति देनी होगी.
  4. बच्चे के “Google Workspace for Education” खाते की जानकारी और पासवर्ड डालें.
सलाह: Chromebook सेट अप करने के दौरान Family Link खाते को तुरंत ऐक्सेस करने के लिए, पिन सेट अप करें. शुरुआती सेट अप के बाद, पिन सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Chromebook सेट अप करने के बाद, Family Link उपयोगकर्ता के लिए स्कूल वाला खाता जोड़ना

  1. Chromebook पर, अपने बच्चे के उस व्यक्तिगत Google खाते में साइन इन करें जिसे Family Link से मैनेज किया जाता है.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बाईं ओर, व्यक्ति को चुनें.
  5. अपने बच्चे के उस व्यक्तिगत Google खाते को चुनें जिसे Family Link से प्रबंधित किया जाता है.
  6. “खाते” के आगे, स्कूल वाला खाता जोड़ें को चुनें.
  7. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. स्कूल वाला खाता जोड़ने के लिए माता-पिता को अनुमति देनी होगी.

अहम जानकारी: अगर आप अपने Chromebook की साइन-इन स्क्रीन पर, नए उपयोगकर्ता के तौर पर कोई भी स्कूल वाला खाता जोड़ते हैं, तो Family Link की माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा उस उपयोगकर्ता खाते पर लागू नहीं होगी.

स्कूल वाले खाते को दूसरे खाते के तौर पर हटाना

  1. Chromebook पर, अपने बच्चे के उस व्यक्तिगत Google खाते में साइन इन करें जिसे Family Link  से मैनेज किया जाता है.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  3. सेटिंग  चुनें.
  4. बाईं ओर, व्यक्ति चुनें.
  5. अपने बच्चे के उस व्यक्तिगत Google खाते को चुनें जिसे Family Link  से मैनेज किया जाता है.
  6. आप जिस 'स्कूल वाले खाते' को हटाना चाहते हैं उसके आगे, ज़्यादा  चुनें.
  7. यह खाता हटाएं चुनें. स्कूल वाला खाता हटाने के लिए माता-पिता को अनुमति देनी होगी.

Family Link का स्कूल वाले खाते के साथ काम करने का तरीका

  • Family Link खाते से Chromebook में किसी बच्चे के साइन इन करने पर, माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल लागू हो जाते हैं. कंट्रोल जैसे कि डिवाइस के इस्तेमाल में बिताए जाने वाले समय की सीमा, डाइनटाइम वगैरह. Family Link से जुड़े स्कूल वाले खाते से, बच्चे Google Classroom जैसे स्कूल के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इन पर भी माता-पिता के कंट्रोल लागू होंगे.
  • जब किसी Family Link उपयोगकर्ता के लिए, स्कूल वाले खाते को दूसरे खाते के तौर पर जोड़ा जाता है, तो बच्चा ये काम कर सकता है:
    • ईमेल देखने के लिए, खातों के बीच स्विच कर सकता है.
    • माता-पिता की निगरानी में स्कूल के काम करने के लिए, कुछ 'Chrome वेब स्टोर' एक्सटेंशन और Google Classroom जैसे Android ऐप्लिकेशन पर, खातों के बीच स्विच कर सकता है.
    • स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करके वेबसाइटों में साइन इन कर सकता है.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18070599762894118129
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false