तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

वेब ऐप्लिकेशन, वेब पर चलने वाला ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस किया जा सकता है. वेब ऐप्लिकेशन वेबसाइट की तरह होते हैं, जो किसी ऐप्लिकेशन की तरह काम करते हैं. इन्हें कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर किसी लॉन्चर की मदद से या सीधे तौर पर अपनी होम स्क्रीन से ऐक्सेस किया जा सकता है. कुछ वेब ऐप्लिकेशन ज़्यादा सुविधाएं देते हैं, जैसे: कॉन्टेंट को ऑफ़लाइन ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा स्टोरेज, सूचनाएं देने की सुविधा, फ़ाइल सिस्टम का ऐक्सेस, और आइकॉन वाले बैज की सुविधा.

सलाह: हालांकि, कुछ वेब ऐप्लिकेशन ऑफ़लाइन काम करते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ वेब ऐप्लिकेशन इंटरनेट कनेक्शन के बिना पूरी तरह से काम न करें.

वेब ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें व्यवस्थित करें इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद पेज को ऐप्लिकेशन के तौर पर इंस्टॉल करें को चुनें.
    • कुछ वेबसाइटों पर इसके लिए, पता बार के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, इंस्टॉल करें को चुनें.
  4. वेब ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन, सुविधाओं के लिए शॉर्टकट देते हैं. ऐप्लिकेशन शॉर्टकट की सूची देखने के लिए, वेब ऐप्लिकेशन में मौजूद टास्कबार पर राइट क्लिक करें. Chrome में वेबसाइटों के शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.

वेब ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना

Windows, Mac या Linux कंप्यूटर से अनइंस्टॉल करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. वह वेब ऐप्लिकेशन खोलें जिसे अनइंस्टॉल करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद [ऐप का नाम] अनइंस्टॉल करें इसके बाद हटाएं को चुनें.
    • Chrome से ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाने के लिए, "Chrome से भी डेटा मिटाएं" को चुनें.

सलाह: वेब ऐप्लिकेशन को chrome://apps की मदद से भी मैनेज किया जा सकता है.

Chromebook से अनइंस्टॉल करना
  1. अपने लॉन्चर में, वेब ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर राइट क्लिक करें.
  2. अनइंस्टॉल करें को चुनें.
  3. डेटा मिटाने के लिए, ब्राउज़िंग डेटा भी मिटाएं को चुनें.
    • ब्राउज़िंग डेटा मिटाने पर Chrome में मौजूद, वेबसाइट से जुड़ा सारा डेटा भी हट जाता है. अगली बार वेबसाइट ब्राउज़ करने पर, आपको फिर से साइन इन करना होगा.
  4. अनइंस्टॉल करें को चुनें.

ऐप्लिकेशन के नाम से जुड़े अपडेट स्वीकार या अस्वीकार करना

जब ऐप्लिकेशन आपकी स्क्रीन पर, अपने आइकॉन के नीचे दिया गया नाम अपडेट करना चाहता है, तो Google Chrome आपको ऐप्लिकेशन के अपडेट होने की सूचना देता है.

आपके पास ऐप्लिकेशन को अपडेट करने या उसे अनइंस्टॉल करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: जब कोई बदलाव बहुत बड़ा हो, जैसे कि किसी ऐप्लिकेशन को किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से मिलता-जुलता दिखाने के लिए, उसके नाम में बदलाव किया जाए, तो हो सकता है कि डेवलपर ने नुकसान पहुंचाने के लिए बदलाव किया हो. अगर आपको लगता है कि ऐसा है, तो ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दें.

  • बदलाव को स्वीकार करने के लिए: ठीक है पर क्लिक करें.
  • ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के लिए: ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

Chrome में अपने ऐप्लिकेशन मैनेज करना

ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट बनाना

Windows, Mac या Linux में, आपको ऐप्लिकेशन तेज़ी से खोलने के लिए शॉर्टकट बनाने का विकल्प मिलता है. आपके पास इन शॉर्टकट को अपने डेस्कटॉप पर या मेन्यू में रखने का विकल्प होता है.

  1. नए टैब में, chrome://apps खोलें.
  2. उस ऐप्लिकेशन पर राइट-क्लिक करें जिसके लिए शॉर्टकट बनाना है.
  3. शॉर्टकट बनाएं चुनें.
  4. अपने कंप्यूटर पर वह जगह चुनें जहां शॉर्टकट देखना है.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.
साइन इन करने पर ऐप्लिकेशन को चालू करना

Windows, Mac या Linux में साइन इन करने पर, ऐप्लिकेशन को अपने-आप लॉन्च होने के लिए सेट अप किया जा सकता है.

  1. chrome://apps पर जाएं.
  2. Google Maps जैसे ऐप्लिकेशन में मेन्यू खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन पर राइट क्लिक करें.
  3. डिवाइस चालू होने पर ऐप्लिकेशन लॉन्च करें को चुनें.

सलाह: इस सुविधा को बंद करने के लिए, ऐप्लिकेशन पर राइट क्लिक करें और डिवाइस चालू होने पर ऐप्लिकेशन लॉन्च करें से चुने हुए का निशान हटाएं.

वेब ऐप्लिकेशन की सेटिंग मैनेज करना

  1. अपने डॉक या डेस्कटॉप पर, ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  2. ऐप्लिकेशन विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा व्यवस्थित करें को चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी इसके बाद सेटिंग चुनें.
  4. वह सेटिंग चुनें जिसे आपको अपडेट करना है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3360577658220095112
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false