अपने Chromebook के अपडेट होने का शेड्यूल देखना

Chromebook, Chromebase, और Chromebox, अपडेट को अपने-आप मैनेज करते हैं, ताकि आपके डिवाइस में नया सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा से जुड़ी नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. अपडेट का शेड्यूल देखने के लिए:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, ChromeOS के बारे में जानकारी को चुनें.
  3. ज़्यादा जानकारी चुनें.
  4. “अपडेट शेड्यूल” सेक्शन में, आपको यह जानकारी मिलेगी कि Chromebook में आखिरी अपडेट कब होगा.

आखिरी सॉफ़्टवेयर अपडेट की सूचना

अगर आपको "आखिरी सॉफ़्टवेयर अपडेट" की सूचना मिलती है, तो इसका मतलब है कि अब आपके डिवाइस पर ChromeOS और ब्राउज़र से जुड़े अपडेट नहीं मिलेंगे. इन अपडेट में ये शामिल हैं:

  • Chromebook के लिए सुरक्षा अपडेट, गड़बड़ी ठीक करना, और नई सुविधाएं. मौजूदा सुविधाएं शायद काम न करें.
  • ऐसे ऐप्लिकेशन काम करना बंद कर सकते हैं जिनके लिए ChromeOS या ब्राउज़र के किसी खास वर्शन की ज़रूरत होती है.

अपने-आप अपडेट होने की सुविधा से जुड़ी नीति

  • Chromebook डिवाइसों को 10 सालों तक अपने-आप अपडेट मिलते हैं.*
  • इन अपडेट की मदद से, आपके Chromebook पर लंबे समय तक अपने-आप बेहतर सुरक्षा और स्थिरता मिलती है.
  • यह पक्का करने के लिए कि हमारे अपडेट आपके Chromebook पर सही तरीके से काम करें Google, Chromebook के सभी कॉम्पोनेंट मैन्युफ़ैक्चरर के साथ काम करता है.
  • भले ही, अब आपके Chromebook को अपने-आप अपडेट न मिल रहे हों, लेकिन फिर भी उसके लिए वेरिफ़ाइड बूट की सुविधा दी जाती है. अगर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो आपका डिवाइस खुद को ठीक कर लेता है.
  • आपके पास यह देखने का विकल्प है कि डिवाइसों को अपने-आप अपडेट कब तक मिलेंगे.

अहम जानकारी: डिवाइस मैन्युफ़ैक्चरर “बिक्री बंद” होने की तारीख तय करता है. इस तारीख से यह तय नहीं होता कि डिवाइस को Google के अपडेट मिलेंगे या नहीं.

* साल 2021 से पहले के जिन डिवाइसों को ज़्यादा समय के लिए अपडेट मिलेंगे, हो सकता है कि उन डिवाइसों पर कुछ सुविधाएं और सेवाएं काम न करें. ज़्यादा समय तक अपडेट पाने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6827067368640695600
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false