कैनवस ऐप्लिकेशन के साथ ड्राइंग बनाना

आप चाहें, तो 'कैनवस' का इस्तेमाल करके खुद के डिज़ाइन बनाएं. आपकी ड्रॉइंग, Google खाते से सिंक होती हैं, ताकि आपके पास अपने Chrome ब्राउज़र से उन्हें ऐक्सेस करने का विकल्प हो.

सलाह: कैनवस ऐप्लिकेशन, Chromebook, Chromebase, और Chromebox के साथ बेहतर तरीके से काम करता है.

कोई ड्रॉइंग बनाना

  1. अपनी स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर  इसके बाद अप ऐरो या ऊपर की ओर तीर का निशान  चुनें.
  2. कैनवस खाेलें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह चुनें जिस पर आप ड्रॉ करना चाहते हैं:
    • खाली कैनवस पर बनाने के लिए, नई ड्रॉइंग चुनें.
    • किसी बैकग्राउंड पर बनाने के लिए, इमेज से नई इमेज चुनें.

अपनी ड्रॉइंग शेयर करना

  1. स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर  इसके बाद अप ऐरो  चुनें.
  2. कैनवस  खोलें.
  3. वह ड्रॉइंग चुनें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा   चुनें.
  5. इमेज के तौर पर सेव करें चुनें.
  6. अपने डाउनलोड फ़ोल्डर में ड्रॉइंग खोलने के लिए, फ़ोल्डर में दिखाएं चुनें.

'कैनवस' का इस्तेमाल करके समस्याएं ठीक करना

अगर आपको 'कैनवस' का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है और आपको बार-बार साइन इन करना पड़ रहा है, तो इस बात की जांच करें कि आपकी सेटिंग और एक्सटेंशन, Google की कुकी काे अनुमति देते हों. इस बात की जांच करने के लिए https://canvas.apps.chrome पर जाएं.

साइन इन और सिंक करना

कैनवस में साइन इन न कर पाने पर भी, ड्रॉइंग बनाई जा सकती हैं. बाद में साइन इन करने पर, सभी लोकल ड्रॉइंग आपके Google खाते के साथ सिंक हो जाएंगी. साथ ही, ये ड्रॉइंग उन सभी डिवाइसों पर उपलब्ध होंगी जिन पर आपने साइन इन किया होगा.

अगर आपको एक या उससे ज़्यादा ड्रॉइंग को सिंक नहीं करना है, तो साइन इन रद्द करें और उन ड्रॉइंग को मिटा दें. अगर आपने फ़ोन पर गैलरी को खोल रखा है, तो ड्रॉइंग का मेन्यू व्यवस्थित करें इसके बाद मिटाएं को चुनें.

सलाह: अगर Chromebook ऑफ़िस या स्कूल के काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हो सकता है कि आप Workspace खाते से, कैनवस ऐप्लिकेशन में साइन इन न कर पाएं या ड्रॉइंग को Google खाते से सिंक न कर पाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें. अगर आप एडमिन हैं, तो Google खाते से 'कैनवस' के ऐक्सेस को मैनेज करने का तरीका जानें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16426355718748073630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false