अपने Chromebook में Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना और उनका इस्तेमाल करना

आपके Chromebook पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन से Android ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध है.

फ़िलहाल, Google Play Store कुछ ही Chromebook के लिए उपलब्ध है. जानें कि Android ऐप्लिकेशन किन Chromebook पर काम करते हैं.

अहम जानकारी: अपने Chromebook का इस्तेमाल ऑफ़िस या स्कूल में करने पर, हो सकता है कि आप अपने डिवाइस पर Google Play स्टोर को न जोड़ पाएं या Android ऐप्लिकेशन डाउनलोड न कर पाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

पहला चरण: Google Play Store ऐप्लिकेशन पाना

अहम जानकारी: अपने Chromebook में Android ऐप्लिकेशन पाने के लिए, पक्का करें कि आपके ChromeOS का वर्शन अप-टू-डेट हो. अपने Chromebook का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने का तरीका जानें.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन इसके बाद Google Play की प्राथमिकताएं मैनेज करें को चुनें.
    • यह विकल्प न दिखने का मतलब है कि आपका Chromebook, Android ऐप्लिकेशन के साथ काम नहीं करता.
  3. जो विंडो खुलेगी उसमें ज़्यादा को चुनें.
  4. सेवा की शर्तें स्वीकार करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
दूसरा चरण: Android ऐप्लिकेशन पाना

आप Android ऐप्लिकेशन ढूंढकर, उन्हें अपने Chromebook पर डाउनलोड कर सकते हैं.

आपका Chromebook उन Android ऐप्लिकेशन को अपने-आप डाउनलोड नहीं करता जो आपके फ़ोन या टैबलेट पर हैं. इसलिए, आपको उन्हें दोबारा डाउनलोड करना होगा. साथ ही, कुछ ऐप्लिकेशन कुछ Chromebook पर काम नहीं करते हैं. इसलिए, आप उन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते.

सलाह: Google Play Store और डाउनलोड किए गए अन्य Android ऐप्लिकेशन, सिर्फ़ उस खाते के लिए उपलब्ध हैं जिससे पहले साइन इन किया गया है. किसी अन्य खाते से उनका इस्तेमाल करने के लिए, अपने खातों से साइन आउट करें. इसके बाद, आप जिस खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं उससे साइन इन करें.

Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

Android ऐप्लिकेशन का साइज़ बदलें
अहम जानकारी: सिर्फ़ उन नए ऐप्लिकेशन का साइज़ बदला जा सकता है, जिन्हें आपने डाउनलोड किया हुआ है.

Chromebook पर माउस की मदद से Android ऐप्लिकेशन को दबाकर रखने के लिए, ऐप्लिकेशन पर दायां क्लिक करें.

अपने Chromebook पर, Android ऐप्लिकेशन को वैसे ही देखने के लिए जैसे कि वे आपके टैबलेट या Android फ़ोन पर दिखते हैं, आपके पास ऐप्लिकेशन का साइज़ बदलने की सुविधा है.

  1. अपने Chromebook पर, कोई Android ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, डाउन ऐरो को चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन का साइज़ बदलने के लिए, चुनें:
    • टैबलेट
    • फ़ोन
सलाह: ऐप्लिकेशन का साइज़ अपनी पसंद के मुताबिक सेट करने के लिए, आप 'साइज़ बदला जा सकता है' चुन सकते हैं.
अपने कीबोर्ड और माउस की मदद से गेम खेलना

कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करके, कई तरह के गेम खेले जा सकते हैं. इस फ़ीचर वाले गेम में विज़ुअल ओवरले होते हैं. इनसे पता चलता है कि किस कीस्ट्रोक या माउस क्लिक से कौनसे ऐक्शन होते हैं.

कीबोर्ड और माउस के कंट्रोल में बदलाव करने के लिए:

  1. गेम शुरू करते ही, गेम की सेटिंग का मेन्यू खोलें.
  2. Ctrl + 8 दबाएं.
  3. “की मैपिंग” के बगल में मौजूद, पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.
  4. बदलाव मोड में, कोई मौजूदा कीस्ट्रोक चुनें और अपना पसंदीदा नया कीस्ट्रोक डालें.
    • आउटपुट टाइप को कीस्ट्रोक से माउस बटन क्लिक में बदलने के लिए, ज़्यादा इसके बाद माउस का बायां क्लिक या माउस का दायां क्लिक चुनें.
  5. डुप्लीकेट कीस्ट्रोक चुनने पर, यह अन्य ओवरले के कीस्ट्रोक को ओवरराइट कर देता है और उसकी जगह ले लेता है.

ध्यान दें: मैप करने के लिए, सिर्फ़ एक कीस्ट्रोक चुना जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन का वर्शन, अनुमतियां या सेटिंग अपडेट करना

ऐप्लिकेशन के अपडेट इंस्टॉल करना

अगर आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर "अपडेट उपलब्ध हैं" सूचना दिखती है, तो अपडेट करें या सभी को अपडेट करें चुनें.

अगर आपको यह सूचना नहीं दिखती है, तो:

  1. स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर इसके बाद अप ऐरो चुनें.
  2. Play Store Google Play चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

साथ ही, ऐप्लिकेशन और Play Store के लिए अपने-आप अपडेट होने की सुविधा सेट अप की जा सकती है.

अनुमतियां बदलना

ऐप्लिकेशन अनुमतियां बदलना

कोई Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, आप तय कर सकते हैं कि वह ऐप्लिकेशन किन क्षमताओं या जानकारी को ढूंढ सकता है या इस्तेमाल कर सकता है. इन्हें अनुमतियां कहा जाता है:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "Google Play Store" सेक्शन में जाकर, Google Play Store को चुनें.
  4. Android की सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. "डिवाइस" सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन को चुनें.
  6. ऐप्लिकेशन की सूची में, ऐप्लिकेशन इसके बाद अनुमतियां को चुनें.
  7. अनुमतियां चालू या बंद करें.

अपनी जगह की जानकारी को शेयर करना या शेयर करना बंद करना

अहम जानकारी: अगर आप Chromebook का इस्तेमाल ऑफ़िस या स्कूल में करते हैं, तो हो सकता है कि आपके पास अपनी जगह की जानकारी शेयर करने या न करने का विकल्प चुनने की सुविधा न हो.

जब आप Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप तय कर सकते हैं कि Google आपकी जगह की जानकारी ले सकता है या नहीं.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "Google Play Store" सेक्शन में जाकर, Google Play Store को चुनें.
  4. Android की सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. "निजी जानकारी" वाले सेक्शन में जाकर, जगह की जानकारी की अनुमतियों को चालू या बंद करें.
  6. वैकल्पिक: किसी खास ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी की अनुमतियों को चालू या बंद करने के लिए, उस ऐप्लिकेशन को चुनें, फिर अनुमतियां को चुनें. इसके बाद, जगह की जानकारी की अनुमतियों को चालू या बंद करें.
अपने ऐप्लिकेशन का बैक अप लेना और सिंक करना

अपने ऐप्लिकेशन के डेटा का बैक अप लेना और उसे इंपोर्ट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, Chromebook अपने-आप Android ऐप्लिकेशन के डेटा का बैक अप लेता है और उसे वापस लाता है. इस तरह, किसी नए Chromebook का इस्तेमाल करने पर, आप अपने Android ऐप्लिकेशन का डेटा वापस पा सकते हैं.

बैक अप लेना और बहाल करना चालू या बंद करने के लिए:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "Google Play Store" सेक्शन में जाकर, Google Play Store को चुनें.
  4. Android की सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. "निजी जानकारी" वाले सेक्शन में जाकर, मेरे डेटा का बैक अप लें की सुविधा को चालू या बंद करें.

सलाह: अगर आपके Chromebook पर सिंक करने की सुविधा बंद है, लेकिन डेटा का बैक अप लेने और उसे वापस पाने की सुविधा चालू है, तो यह अब भी आपके Android ऐप्लिकेशन के डेटा का बैक अप ले सकता है. अगर आपके पास एक से ज़्यादा Chromebook हैं, तो हो सकता है कि आपके Android ऐप्लिकेशन और उनका डेटा पूरी तरह से आपके सभी Chromebook पर सिंक न हो.

सभी Chromebook पर अपने ऐप्लिकेशन सिंक करना

आपके Chromebook पर मौजूद Android ऐप्लिकेशन, आपके सभी Chromebook पर, डिफ़ॉल्ट रूप से सिंक हो जाते हैं. यह काम आपका Chromebook करता है. अगर आपका Chromebook आपके ऐप्लिकेशन सिंक नहीं करता है, तो सिंक करने की सेटिंग देखें और सब कुछ सिंक करें को चुनें या ऐप्लिकेशन सिंक करें को चालू करें. सिंक करने की अपनी सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

जानें कि ChromeOS आपके Android ऐप्लिकेशन के डेटा को कैसे मैनेज करता है

Android ऐप्लिकेशन क्या ढूंढ सकते हैं

  • ऐप्लिकेशन, आपके Chromebook में डाउनलोड करने की जगह से उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं. इस सेटिंग को बदलने के लिए, आप ऐप्लिकेशन का अनुमतियों वाला पेज खोल सकते हैं और फिर डिवाइस के स्टोरेज को बंद कर सकते हैं.
  • आपकी जगह की जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति वाले कुछ Android ऐप्लिकेशन आपके Chromebook पर मौजूद ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर गुप्त टैब में ब्राउज़ करते समय, आप ऐप्लिकेशन में किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वह लिंक सामान्य ब्राउज़र टैब में खुलता है, न कि गुप्त टैब में.
  • अगर आप अपने Chromebook पर Google Play Store को ऐक्सेस करने की सुविधा को बंद करते हैं, तो आपके डिवाइस से Android ऐप्लिकेशन का डेटा और सेटिंग को मिटा दिया जाता है.
  • आप अन्य Android ऐप्लिकेशन की निजता और सुरक्षा सेटिंग देख सकते हैं. ये सेटिंग, Android ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान आती हैं. हो सकता है कि इनमें से कुछ सेटिंग आपके Chromebook पर लागू न हों या न दिखें.

Google क्या ढूंढ सकता है

जब आप Google Play Store का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्ट इन करते हैं, तो कुछ सुविधाएं और सिस्टम ऐप्लिकेशन, Google को इस बारे में जानकारी भेज सकते हैं कि आप उन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

अगर आप Chromebook के इस्तेमाल और परफ़ॉर्मेंस के बारे में Google डेटा भेजने का विकल्प चुनते हैं, तो Google आपके ऐप्लिकेशन में की गई गतिविधि की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी और इस्तेमाल के बारे में डेटा ऐक्सेस कर सकता है. Google को क्रैश रिपोर्ट भी मिलती हैं. Chrome की तरफ़ से Google को भेजी जाने वाली किसी भी क्रैश रिपोर्ट में, आपके Android ऐप्लिकेशन के बारे में कुछ संवेदनशील जानकारी भी शामिल हो सकती है.

डेवलपर: Chromebook के लिए Android ऐप्लिकेशन ऑप्टिमाइज़ करना

Android ऐप्लिकेशन ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें, ताकि आपके डेवलप किए गए ऐप्लिकेशन Chromebook पर बेहतर तरीके से काम करे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16473349098468907365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false