अपने Chromebook के साथ ब्रेल डिवाइस का इस्तेमाल करना

आप अपने Chromebook के साथ, सबसे ज़्यादा रीफ़्रेश करने लायक ब्रेल प्रदर्शन इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपना ब्रेल डिवाइस सेट अप करना

आप अपने ब्रेल डिवाइस को प्लग इन करके या ब्लूटूथ से जोड़कर सेट अप कर सकते हैं.

  • प्लग इन करें: अपने ब्रेल डिवाइस को अपने Chromebook पर मौजूद यूएसबी पोर्ट में लगाएं. कुछ सेकंड के बाद, आपका Chromebook अपने-आप डिवाइस को पहचान लेता है. साथ ही, अगर ChromeVox पहले से चालू नहीं है, तो उसे चालू कर देता है.

  • ब्लूटूथ के साथ जोड़ना: ब्लूटूथ को Chromevox के साथ सेट अप करने के लिए, खोज बटन + oo दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + o + o दबाएं. स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करें. अपने Chromebook के साथ, अपने डिवाइस को जोड़ने का तरीका जानें.

सेटिंग बदलना

6-डॉट (लिटरेरी) और 8-डॉट (कंप्यूटर) ब्रेल के बीच स्विच करें

आपके Chromebook की भाषा सेटिंग के हिसाब से, ChromeVox अपने-आप किसी तरह की ब्रेल चुन लेता है, लेकिन आप इसे बदल सकते हैं.

  1. खोज बटन + oo दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + o + o दबाएं.
  2. खोज बटन  या लॉन्चर बटन  दबाकर रखें.
  3. दायां तीर का निशान तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "6-डॉट ब्रेल पर स्विच करें" या "8-डॉट ब्रेल पर स्विच करें" सुनाई न दे.
  4. Enter दबाएं.
  5. वैकल्पिक: आपको अपनी ब्रेल भाषा सुनाई देगी और कभी-कभी अपना ग्रेड लेवल भी सुनाई देगा. इसे बदलने के लिए, Enter दबाएं, फिर सूची में आगे बढ़ने के लिए तीर कुंजियों का इस्तेमाल करें. जब आपको मनचाहा विकल्प सुनाई दे, तब Enter दबाएं.
  6. बंद करने के लिए, Ctrl + w दबाएं.

सलाह: लिखने के लिए 8-डॉट ब्रेल का इस्तेमाल करें, अगर:

  • आप अनकॉन्ट्रैक्टेड ब्रेल का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका कर्सर किसी शब्द के भीतर है
  • आप अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर जैसे किसी वेब फ़ॉर्म में लिख रहे हैं
कैप्शन चालू या बंद करना

ChromeVox चालू होने पर कैप्शन अपने-आप चालू हो जाते हैं. ब्रेल कैप्शन चालू या बंद करने के लिए, खोज बटन + a + b दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + a + b दबाएं.

कैप्शन और ब्रेल के दिखने का तरीका बदलना
  1. खोज बटन + oo दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + o + o दबाएं.
  2. खोज बटन  या लॉन्चर बटन  दबाकर रखें.
  3. दायां तीर तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "मौजूदा डिसप्ले शैली इंटरलीव है" या "मौजूदा डिस्प्ले शैली साथ-साथ है" सुनाई न दे.
    • सबसे पहले कैप्शन और उसके बाद ब्रेल दिखाने के लिए, दायां तीर का निशान तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "डिसप्ले शैली को साथ-साथ बदलें" सुनाई न दे. इसके बाद, Enter दबाएं.
    • वैकल्पिक कैप्शन और ब्रेल के लिए, दायां तीर का निशान तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "डिसप्ले शैली को इंटरलीव में बदलें" सुनाई न दे. इसके बाद, Enter दबाएं.
  4. बंद करने के लिए, Ctrl + w दबाएं.
कैप्शन में लाइन या कॉलम की संख्या बदलना
  1. खोज बटन + oo दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + o + o दबाएं.
  2. खोज बटन  या लॉन्चर बटन  दबाकर रखें.
  3. दायां तीर का निशान तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "वर्चुअल ब्रेल डिसप्ले" सुनाई न दे.
  4. जितनी लाइन और कॉलम को आप दिखाना चाहते हैं उनकी संख्या डालें.
  5. बंद करने के लिए, Ctrl + w दबाएं.
'शब्द रैप करना' को चालू या बंद करना

अगर कोई शब्द आपके रीफ़्रेश करने लायक ब्रेल डिस्प्ले में फ़िट नहीं बैठता, तो 'शब्द रैप करना' शब्द को अगली लाइन में ले जाता है. 'शब्द रैप करना' को चालू या बंद करने के लिए:

  1. खोज बटन + oo दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + o + o दबाएं.
  2. खोज बटन  या लॉन्चर बटन  दबाकर रखें.
  3. दायां तीर का निशान तब तक दबाए रखें, जब तक कि आपको "शब्द रैप चालू करें" सुनाई न दे.
  4. बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें या सही का निशान हटाएं.
  5. बंद करने के लिए, Ctrl + w दबाएं.

अपने ब्रेल कीबोर्ड पर कमांड इस्तेमाल करना

ब्रेल कमांड देखने के लिए:

  1. ब्रेल कैप्शन चालू करने के लिए,   खोज बटन + a + b दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + a + b दबाएं.
  2. स्क्रीन रीडर (ChromeVox) मेन्यू खोलने के लिए, खोज बटन  + दबाएं. (पीरियड). इसके अलावा, लॉन्चर बटन  + दबाएं. (पीरियड).
  3. आपको अपने फिज़िकल कीबोर्ड के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट और जंप कमांड के साथ ही, ब्रेल कीबोर्ड कमांड भी दिखेंगे.

 

किसी पेज पर यहां-वहां जाना
पेज में सबसे नीचे जाएं Space + डॉट 4-5-6
पेज में सबसे ऊपर जाएं Space + डॉट 1-2-3
अगला बटन Space + डॉट 1-2
अगला वर्ण Space + डॉट 6
बदलाव करने लायक अगला लेख क्षेत्र Space + डॉट 1-5
अगली फ़ॉर्म फ़ील्ड Space + डॉट 1-2-4
अगला समूह Space + डॉट 5-6
अगला शीर्षक Space + डॉट 1-2-5
अगला लिंक Space + डॉट 4-5
अगला ऑब्जेक्ट Space + डॉट 4
अगली टेबल Space + डॉट 2-3-4-5
अगला शब्द Space + डॉट 5
पिछला बटन Space + डॉट 1-2-7
पिछला वर्ण Space + डॉट 3
लेख का पिछला हिस्सा जिसमें बदलाव किया जा सकता है Space + डॉट 1-5-7
फ़ॉर्म का पिछला फ़ील्ड Space + डॉट 1-2-4-7
पिछला समूह Space + डॉट 2-3
पिछला शीर्षक Space + डॉट 1-2-5-7
पिछला लिंक Space + डॉट 4-5-7
पिछला ऑब्जेक्ट Space + डॉट 1
पिछली टेबल Space + डॉट 2-3-4-5-7
पिछला शब्द Space + डॉट 2
साइलेंट/आवाज़ Space + 1-2-3-4-5
कोई ईमेल पता लिखना
अगर आप यू.एस. अंग्रेज़ी का उपयोग कर रहे हैं, तो आप डॉट 4-7 एक साथ दबाकर @ चिह्न टाइप कर सकते हैं.

नोट: जब आप किसी ईमेल या URL लेख फ़ील्ड में टाइप करते हैं, तो आपका ब्रेल डिवाइस अपने-आप ही 8-डॉट (कंप्यूटर) ब्रेल का उपयोग करेगा.

कीबोर्ड के परंपरागत शॉर्टकट इस्तेमाल करना

आप अपने कीबोर्ड की कुछ कुंजियों की नकल करने वाले डॉट का एक क्रम डालकर अपने ब्रेल डिवाइस से कीबोर्ड शॉर्टकट डाल सकते हैं.

Ctrl Space + डॉट 2-5
Alt Space + डॉट 3-6
Shift Space + डॉट 3-7
Ctrl + Shift Space + डॉट 2-5-7
Alt + Shift Space + डॉट 3-6-7
Backspace Space + डॉट 7
Tab Space + डॉट 3-5
Escape Space + डॉट 1-3-5-6
Enter Space + डॉट 4-6
दूसरे सभी शॉर्टकट
मौजूदा आइटम पर क्लिक करें Space + डॉट 8
संदर्भ मेन्यू खोलें Space + डॉट 1-3-4
चुनना शुरू करें/खत्म करें Space + डॉट 2-3-4
पेज में ढूंढें Space + डॉट 3-4
मौजूदा जगह का पूरा विवरण Space + डॉट 1-4
ChromeVox मेन्यू खोलें Space + डॉट 1-4-5-6
स्टेटस बताने वाली जगह खोलना (जहां आपके खाते की फ़ोटो है) Space + डॉट 3-6-7, फिर डॉट 2-3-4 

अपने ब्रेल डिवाइस में आने वाली समस्याएं हल करना

मेरा ब्रेल डिवाइस काम नहीं कर रहा है

डिवाइस पर इन चरणों को आज़माएं:

  • ध्यान से देख लें कि USB काम कर रहा है.
  • अगर आप किसी ब्रेल नोटटेकर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान से देख लें कि वह टर्मिनल मोड में है.
  • किसी भी फ़र्मवेयर अपडेट की जांच करें और उसे लागू करें.
  • किसी दूसरे एम्युलेशन मोड या प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके देखें.
  • किसी दूसरे कंप्यूटर और ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे कि Mac या पीसी के साथ अपने ब्रेल डिवाइस का इस्तेमाल करके देखें. अगर वह दूसरे कंप्यूटर के साथ काम करता है लेकिन आपके Chromebook के साथ नहीं, तो अपने Chromebook के साथ किसी दूसरे ब्रेल डिवाइस का इस्तेमाल करके देखें.
  • अपने ब्रेल डिवाइस को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें.
    चेतावनी: इस कदम से डिवाइस पर मौजूद सभी सेटिंग मिट जाएंगी, इसलिए सबसे पहले अपनी खास जानकारी को ज़रूर सेव कर लें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस का मैन्युअल देखें या निर्माता से संपर्क करें.

ChromeVox अपने-आप चालू नहीं होता है

अगर आप कोई ब्रेल डिवाइस लगाते हैं और ChromeVox ऑटोमैटिक रूप से चालू नहीं होता, तो:

  • ब्रेल डिवाइस को अनप्लग करें, फिर उसे वापस लगाएं.
  • Ctrl + Alt + z दबाकर ChromeVox को चालू करें.

यह देखने के लिए कि आपका ब्रेल डिवाइस, Chromebook के साथ काम करता है या नहीं, अपने डिवाइस का मैन्युअल देखें या निर्माता से संपर्क करें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16698561194381568424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false