ऐप्लिकेशन ढूंढना और व्यवस्थित करना

अगर आपने Google Play Store या Chrome वेब स्टोर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए हैं, तो उन्हें तेज़ी से ढूंढने और व्यवस्थित करने से जुड़े सुझाव यहां दिए गए हैं.

किसी ऐप्लिकेशन को ढूंढना

अपने Chromebook पर कोई ऐप्लिकेशन खोजने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कीबोर्ड पर, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं.
  2. आपको जिस ऐप्लिकेशन को खोजना है उसका नाम डालें और खोज के नतीजों में वह ऐप्लिकेशन ढूंढें.

ऐप्लिकेशन खोलना

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको खोलना है.
    • हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन में से कोई ऐप्लिकेशन चुनें
    • अपने सभी ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए स्क्रोल करें
    • ऐप्लिकेशन खोजने के लिए लॉन्चर का इस्तेमाल करें
  3. ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन आइकॉन चुनें.
सुझाव: ऐप्लिकेशन में मौजूद कॉन्टेंट भी शेयर किया जा सकता है. आस-पास मौजूद Android और Chromebook डिवाइसों के साथ फ़ाइलें शेयर करने का तरीका जानें.

मैनेज करें कि आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद लिंक कैसे खुलें

लिंक आपके ऐप्लिकेशन में ही खुलें या Chrome के नए ब्राउज़र टैब में, इसे कंट्रोल करने के लिए यह तरीका अपनाएं:
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन इसके बाद अपने ऐप्लिकेशन मैनेज करें को चुनें.
  3. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. “इसके साथ काम करने वाले लिंक खोलना” में जाकर, चुनें कि लिंक को ऐप्लिकेशन में खोलना है या Chrome में.
अगर कोशिश करने पर भी यह सेटिंग बदली नहीं जा सकी या इसकी रोशनी कम है, तो इसका मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन को Chrome में लिंक खोलने के लिए सेट अप किया गया है. ऐप्लिकेशन में मौजूद लिंक, ऐप्लिकेशन की नई विंडो में खुलें, इसके लिए यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर को चुनें.
  2.  ऐप्लिकेशन आइकॉन पर दायां क्लिक करें.
  3. नया टैब इसके बाद नई विंडो चुनें.

ऐप्लिकेशन शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

कुछ ऐप्लिकेशन, उनमें मौजूद किसी खास सुविधा या कार्रवाई के लिए शॉर्टकट का विकल्प देते हैं.

ऐप शॉर्टकट ढूंढना:

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. ऐप्लिकेशन पर दायां क्लिक करें. डाउन ऐरो डाउन ऐरो की मदद से ऐप शॉर्टकट ढूंढें.
    • उदाहरण के लिए: YouTube YouTube पर दायां क्लिक करने पर, आपको सदस्यता विकल्प दिखता है सदस्यता चुनने पर, YouTube पर सदस्यताओं की सूची वाला आपका पेज खुल जाता है. 

ऐप्लिकेशन शॉर्टकट ढूंढने का कोई दूसरा तरीका जानने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें. इसके लिए:

  1. अपनी स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर को चुनें.
  2. खोज बॉक्स में कीवर्ड डालें. अगर कोई शॉर्टकट उपलब्ध है, तो वह खोज बॉक्स के ठीक नीचे दिखेगा.
    • जैसे: खोज बॉक्स में "चर्चित" डालने पर, आपको दिखेगा कि YouTube पर कौनसे वीडियो चर्चा में हैं.

अपने ऐप्लिकेशन व्यवस्थित करना

ऐप्लिकेशन को फ़ोल्डर में रखना
  • ऐप्लिकेशन को एक साथ किसी फ़ोल्डर में रखना: किसी एक ऐप्लिकेशन को दूसरे ऐप्लिकेशन के ऊपर खींचकर छोड़ें.
  • फ़ोल्डर को नाम देना: फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन इधर-उधर ले जाना
ऐप्लिकेशन पर क्लिक करके रखें, फिर उसे खींचें और छोड़ें.
ऐप्लिकेशन को नाम या रंग के हिसाब से फिर से क्रम में लगाना
  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. लॉन्चर में या उस ऐप्लिकेशन पर दायां क्लिक करें जिसका क्रम आपको बदलना है.
  3. इनके हिसाब से क्रम में लगाएं इसके बाद नाम या रंग चुनें.

ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं मैनेज करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. 
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन इसके बाद सूचनाएं चुनें. 
  3. अपने ऐप्लिकेशन के लिए सूचनाएं चालू या बंद करें. 
सुझाव: ऐप्लिकेशन की सभी सूचनाओं की आवाज़ बंद करने के लिए, परेशान न करें सुविधा चालू करें. ऐप्लिकेशन की सभी सूचनाओं की आवाज़ को दूसरे तरीके से बंद करने के लिए, समय इसके बाद सूचनाएं चुनें.

ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानना

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12181071054009106157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false