Chromebook के बारे में जानकारी

Chromebook के बारे में ज़्यादा जानने के लिए सामान्य सवालों की यह सूची देखें.

पीसी या Mac से स्विच करना

Chromebook और दूसरे कंप्यूटर के बीच क्या फ़र्क़ है, जैसे कि Windows या Mac OS?

Chromebook नए तरह के कंप्यूटर हैं. इन्हें आपका काम तेज़ी से और आसानी से पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए बनाया गया है. वे ChromeOS पर काम करते हैं. यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें क्लाउड स्टोरेज, Google के साथ मिलने वाली बेहतरीन सेवाएं, और सुरक्षा के कई स्तर होते हैं.

Chromebook पर स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले Chromebook सस्ता क्यों है?

Google, निर्माताओं के साथ मिलकर Chromebook की कीमत कम बनाए रखने के लिए काम करता है. साथ ही, आपको ज़्यादातर सॉफ़्टवेयर की कीमतों के बारे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं होती है.

इसके बजाय, Chrome वेब स्टोर में मौजूद हज़ारों ऐप्लिकेशन में से, काम करने और खेलने के लिए, किसी भी ऐप्लिकेशन को बिना किसी शुल्क के चुना जा सकता है.

क्या Chromebook ऑफ़लाइन काम करते हैं?

हां. इंटरनेट से कनेक्‍ट न होने पर भी Chromebook का इस्तेमाल करते रहने के लिए, ऑफ़लाइन काम करने के लिए तैयार ऐप्‍लिकेशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • ऑफ़लाइन Gmail के ज़रिए ईमेल पढ़ें और लिखें
  • Google Keep के ज़रिए नोट लिखें या सूची बनाएं
  • Google Drive ऐप्लिकेशन (Google Docs, Sheets, और Slides) के ज़रिए दस्‍तावेज़, स्‍लाइड या स्प्रेडशीट बनाएं और उनमें बदलाव करें
  • Google Calendar के ज़रिए इवेंट देखें और उनके जवाब दें
  • डिवाइस में पहले से मौजूद फ़ोटो एडिटर के ज़रिए सेव की गई फ़ोटो देखें और उनमें बदलाव करें
  • डिवाइस में पहले से मौजूद मीडिया प्‍लेयर के ज़रिए संगीत या फ़िल्‍मों का आनंद लें

Chromebook पर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल

क्या Chromebook पर Microsoft Office काम करता है?

सभी Chromebook पर कई Microsoft Office फ़ाइलें खोलने, उनमें बदलाव करने, डाउनलोड करने, और उनके फ़ॉर्मैट बदलने की सुविधा उपलब्ध है.

Android ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले Chromebook पर, Microsoft Office फ़िलहाल, Android ऐप्लिकेशन के तौर पर उपलब्ध है. आपके डिवाइस के लिए कौनसे Microsoft ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं, यह देखने के लिए Google Play Store पर जाएं.

क्या Chromebook पर iTunes काम करता है?

Chromebook पर iTunes काम नहीं करता है. लेकिन, अपनी Google Play Music लाइब्रेरी में iTunes का संगीत जोड़ा जा सकता है. अपने Chromebook पर संगीत चलाने का तरीका जानें.

क्या Chromebook पर Skype काम करता है?

Android ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले Chromebook पर, Skype एक ऐप्लिकेशन के तौर पर, Google Play Store पर उपलब्ध है.

Google Play Store क्या है?

Google Play Store से, Chromebook पर अलग-अलग तरह के Android ऐप्लिकेशन ढूंढकर उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. जानें कि किन Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन काम करते हैं.

संगीत, वीडियो, और फ़ोटो

मैं फ़ोटो को सेव और व्यवस्थित कैसे करूं?

Google Photos पर अपनी फ़ोटो सेव की जा सकती है, जहां आपके लिए उन्हें तेज़ी से और सुरक्षित तरीके से सेव और व्यवस्थित किया जाएगा.

मैं संगीत कैसे सुनूं और वीडियो कैसे देखूं?

अपनी फ़ाइलें सेव करना

क्या मुझे फ़ाइलों को ऑनलाइन (या "क्लाउड में") सेव करना होगा?

आपके पास अपनी फ़ाइलों को Chromebook पर या Google Drive जैसी क्लाउड-आधारित फ़ाइल स्टोरेज सेवा की मदद से ऑनलाइन सेव करने का विकल्प होता है.

Google Drive से, आपका डेटा Google के बहुत ही सुरक्षित डेटा सेंटर में सेव होता है. सेवा की शर्तों से साफ़ तौर पर पता चलता है कि "जो कुछ आपका है, वह आपका ही रहता है."

मुफ़्त में मिला स्टोरेज भरने पर, Google Drive में सेव मेरी फ़ाइलों का क्या होगा?

हर Google खाते के साथ 15 जीबी स्टोरेज मुफ़्त मिलता है. इसे Google Drive, Gmail, और Google Photos के बीच शेयर किया जाता है.

मुफ़्त में मिला स्टोरेज भर जाने पर, आपकी सभी फ़ाइलें Drive में सेव रहती हैं. उनका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है. साथ ही, उन्हें डाउनलोड या शेयर भी किया जा सकता है. अगर आपको ज़्यादा स्टोरेज चाहिए, तो और स्टोरेज खरीदा जा सकता है.

Chromebook के फ़ायदों और ऑफ़र के बारे में ज़्यादा जानें.

एक्‍सेसरी का इस्तेमाल करना और प्रिंट करना

क्या Chromebook में सीडी या डीवीडी ड्राइव होती है?

Chromebook में सीडी या डीवीडी ड्राइव नहीं होती. हालांकि, मीडिया प्लेयर की मदद से किसी भी साथ काम करने वाली फ़ाइल में सेव की गई संगीत और फ़िल्म की फ़ाइलें चलाई जा सकती हैं. यूएसबी ड्राइव या एसडी कार्ड की फ़ाइलें भी चलाई जा सकती हैं.

क्या Chromebook से प्रिंट लिया जा सकता है?

हां, ऐसा करना मुमकिन है. Chromebook से प्रिंट लेने के लिए, अपना प्रिंटर सेट अप करें.

Chromebook के साथ किस तरह की ऐक्सेसरी का इस्तेमाल किया जा सकता है?

Mac या Windows यूएसबी ड्राइव, कंप्यूटर माउस, कीबोर्ड, और बाहरी स्टोरेज वाले डिवाइस, Chromebook के साथ अच्छे से काम करते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12813549729377874950
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false